शॉर्ट फिल्म के लिए देबिना बनर्जी ने मुंडवाया अपना सिर, शेयर किया लुक, Video

देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने साथ में 'शुभो बिजोया' नाम की एक शॉर्ट फिल्म में काम किया है. फिल्म की कहानी एक लड़की और लड़के की है, जो प्यार में पड़ते हैं और खुशी से जिंदगी बिता रहे होते हैं, जब एक हादसे के चलते सबकुछ बदल जाता है. 

Advertisement
देबिना बनर्जी देबिना बनर्जी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST
  • फिर साथ आए देबिना-गुरमीत
  • रोल के लिए देबिना ने मनवाया सिर?
  • शॉर्ट फिल्म से दी पहली झलक

देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी टीवी की सबसे पॉपुलर जोड़ियों में से एक हैं. शादी के सालों बाद भी दोनों का प्यार बरकरार है, तो वहीं दोनों की केमिस्ट्री भी कमाल की है. गुरमीत और देबिना ने साथ में सीरियल 'रामायण' में काम कर पॉपुलैरिटी हासिल की थी. 2008 के इस शो ने दोनों को दर्शकों का फेवरेट बना दिया था. अब दोनों एक बार फिर साथ नजर आ रहे हैं.

Advertisement

देबिना ने मुंडवाया सिर

देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने साथ में 'शुभो बिजोया' नाम की एक शॉर्ट फिल्म में काम किया है. यह शॉर्ट फिल्म दोनों ने Biigg Bang नाम के ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए बनाई है. फिल्म की कहानी एक लड़की और लड़के की है, जो प्यार में पड़ते हैं और खुशी से जिंदगी बिता रहे होते हैं, जब एक हादसे के चलते सबकुछ बदल जाता है. 

देबिना ने इस शॉर्ट फिल्म से अपने लुक को भी शेयर किया है. देबिना बनर्जी अपने किरदार के लिए सिर मुंडवाए नजर आ रही हैं. हालांकि उन्होंने असली में ऐसा नहीं किया है, बल्कि मेकअप की मदद से खुद को गंजा दिखाया है. वहीं गुरमीत का किरदार हादसे के बाद अंधा हो जाता है. देखें वीडियो यहां -

Karwa Chauth Looks: साड़ी या लहंगा? करवा चौथ पर सेलेब्स से लें फैशन इंस्पिरेशन, दिखेंगी सबसे खास

Advertisement

'शुभो बिजोया' शॉर्ट फिल्म के जरिए गुरमीत-देबिना की जोड़ी ने लगभग 11 सालों के बाद स्क्रीन पर साथ में वापसी की है. दोनों ने फिल्म की शूटिंग में एक बार फिर अपनी शादी के दिनों को दोबारा जिया था. फिल्म के लिए बंगाली रीति-रिवाज की शादी के सीक्वेंस को शूट किया गया था. ये शॉर्ट फिल्म राम कमल मुखर्जी ने बनाई है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement