'सिया के राम' के हनुमान दानिश अख्तर को हुआ चिकनपॉक्स

स्टार प्लस के पौराणिक शो 'सिया के राम' में हनुमान की भूमिका निभाने वाले पहलवान से अभिनेता बने दानिश अख्तर हैदराबाद में हाल ही में बुरे मौसम में शूटिंग करते हुए मौसम की चपेट में आ गए. 

Advertisement

नरेंद्र सैनी / पूजा बजाज

  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2016,
  • अपडेटेड 7:56 AM IST

स्टार प्लस के पौराणिक शो ‘सिया के राम’ में हनुमान की भूमिका निभाने वाले पहलवान से अभिनेता बने दानिश अख्तर हैदराबाद में हाल ही में बुरे मौसम में शूटिंग करते हुए मौसम की चपेट में आ गए.

पिछले एक महीने से लगातार रात की शिफ्ट में शूटिंग कर रहे दानिश का शरीर एक समय के बाद झेल नहीं पाया और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. चेकअप के दौरान पता चला कि दानिश को चिकनपॉक्स हो गया है जिसकी वजह से वह अगले दो हफ्तों तक शूटिंग नहीं कर सकेंगे.

Advertisement

दानिश ने कहा, 'मैं पूरी तरह से थक गया था और अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पा रहा था जिसकी वजह से मुझे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया और अब मैं पूरी तरह से आराम करने की सोच रहा हूं. मुझे पता था कि मेरा शूटिंग शेड्यूल लम्बा होगा लेकिन यह इस कदर बुरा होगा, यह मुझे अंदाजा नहीं था. प्रोडक्शन ने मेरी बहुत मदद की है और कलाकारों को भी जब भी वक्त मिलता है वे मुझे देखने आते हैं. अब मेरी योजना आराम करने की है. बिहार से मेरी मां भी मेरी देखभाल के लिए आ गई हैं और मुझे उम्मीद है कि मैं जल्दी ही ठीक हो जाउंगा.'

इतना ही नहीं, कास्ट और क्रू के सदस्यों को टीके लगाये गए हैं और सारी सावधानियां बरती जा रही हैं ताकि किसी और सदस्य को यह संक्रमण ना हो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement