'गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा', 'कयामत की रात', 'काला टीका' और 'इस प्यार को क्या नाम दूं' जैसे कई सीरियल्स में अपनी अदाकारी दिखाने के बाद दलजीत कौर प्रोड्यूसर भी बन गई हैं. दलजीत कौर ने अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस खोला है. प्रोडक्शन हाउस खोलने का आईडिया दलजीत कौर के दिमाग में कैसे आया? उनकी टीम कैसे बानी? इस पर उन्होंने खुलकर बात की है.
आज तक के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि अगर पहला वाला लोकडाउन ने हुआ होता तो यह बेरोजगारी वाली फीलिंग न आई होती. हम जैसे एक्टर्स जिनका घर इसी प्रोफेशन से चलता है, उनके लिए घर पर बैठना बिना काम के बहुत डरावना होता है. उस समय बहुत डर भी लग रहा था. जेडन (दलजीत का बेटा) के लिए, हर दिन बाहर जाना, सौ लोगों से मिलना जो इस समय खतरे से खाली नहीं है. फिर दिमाग में आया की ऐसा कुछ करते हैं, जहां पर छोटी-छोटी चीजें कर सकें. एक दो-दिन का शूट करें और अपने-अपने घर वापस आ जाएं.
दलजीत ने आगे कहा कि एक दो दिन अपनी सेफ्टी का ध्यान रखा जा सकता है. हर रोज में मुश्किल हो जाता है. फिर मुझे सेटिंग दादा और लाइट मेन्स के कॉल आने लगे नौकरी पाने के लिए. अब एक एक्टर होकर मैं उनको काम कहां से दे दूं? यह पता नहीं चांस की बात है या फिर बाबाजी का करम की संयोग से मुझे एक दो फाइनेन्सर्स का कॉल आया. उन्होंने कहा की अगर आप कुछ बनाना चाहो तो बताना हम लोग फाइनेन्स करेंगे. फिर मैंने अपने दो दोस्तों, वर्तिका और शुभम को अपने साथ जोड़ा और हमने सारी फॉर्मैलिटीज को पूरा करके एक प्रोडक्शन हाउस खोला. फिर मेरे कजिन ने मुझे जुगनी से मिला दिया, करते-करते चीजें बनती गईं. जब आपका दिल एक अच्छे और सही विचार से भारा हो तो रास्ते अपने आप खुल जाते हैं. मेरी टीम भी बन गई, हमने एक गाना और दो-तीन चीजें शूट की हैं. सच कहूं तो जिस तरह से काम हुआ है वह देखकर मेरी आंखों में आंसू आ गए.
एक्टिंग के साथ लिख रहीं कहानियां
इन दिनों दलजीत कौर एक्टिंग के साथ-साथ कहानियां लिखने में भी व्यस्त है और इसी लिखाई की वजह से ही उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस का नाम इंक एम्पायर रखा है. उन्होंने कहा, "हमने अपने प्रोडक्शन हाउस का नाम रखा है, इंक एम्पायर. यह इसलिए रखा, क्योंकि आज कल मैं लिख रही हूं और लिखने से मुझे कॉन्फिडेंस आया. फिर अहसास हुआ की स्याही कितनी पावरफुल होती है की एक एम्पायर खड़ा कर सकती है. इंक एम्पायर मेरे लिए एक ऐसी जगह है, जहां मैं बहुत से लोगों को काम दे सकूं और रोजगार को बढ़ावा दे सकूं. बहुत स्ट्रेस है, लेकिन मेरा इंटेंशन सही है, रास्ते कितने जाएंगे मुझे नहीं पता, मुझे कितनी कामियाबी मिलेगी या कितना आगे तक जाऊंगी, यह भी नहीं जानती. मुझे बस इतना पता है की बेफिक्र रहकर अपने इंटेंशन पर ध्यान देना है फिर ऑटोमैटिक्ली यूनिवर्स आपकी हेल्प करने लगता है. हालांकि, हम लोग थोड़े डरे हुए हैं, क्योंकि हम नए हैं. बस प्रोत्साहन मिले तो हम क्या कुछ नहीं कर सकते. मैं हिम्मत भी नहीं हारना चाहती, क्योंकि मुझे ये अहसास हुआ है की एक शूट में मैं 80 से 100 लोगों को रोजगार दे सकती हूं जो आज की तारीख मे सबसे बड़ी चीज है. बाबाजी की दुआ से हमें बस प्रोत्साहन मिले और जो प्यार लोग हमें दे रहे हैं, वह देते रहें."
शिल्पा-मलाइका को टक्कर देती टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर की फिटनेस, जबरदस्त है बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन
दलजीत का आने वाला है नया म्यूजिक वीडियो
बहुत जल्द दलजीत कौर का नया म्यूजिक वीडियो आने वाला है, जिसका नाम है 'बेफिकर रहो'. इसका पोस्टर इन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया है. यह गाना इन्हीं के प्रोडक्शन हाउस 'इंक इम्पायर' द्वारा निर्मित है. इस गाने में दलजीत कौर की जोड़ी जमी है उमर रियाज़ के साथ जो असीम रियाज़ के भाई हैं. अपने आने वाले म्यूजिक वीडियो के बारे में बताते हुए दलजीत ने कहा, "बिग बॉस 13 के फिनाले में मैं उमर से मिली थी. आसिफ, मैंने और उमर ने साथ में बैठकर बहुत देर तक गप्पे मारे थे. उस समय उसने कहा था की उसे एक्टिंग करनी है. जैसे आसिम गुड़ लुकिंग है वैसे ही वह भी अच्छा दिखता है, अच्छी खासी हाइट भी है. कहीं न कहीं मुझे भी था की किसी नए चेहरे को लेना है. वह एक डॉक्टर है और लोगों को लगता है की वह पहले से ही अपना काम कर रहे हैं तो क्यों लें? पर किसी के ड्रीम पर कोई रोक नहीं होनी चाहिए. मुझे ऐसा चेहरा चाहिए था जो हैंडसम तो हो ही पर सोबर भी हो. साथ ही हमारा जो टैलेंट है जुगनी उसकी आवाज़ भी इतनी देसी और इतनी सुरीली है, जिसे सुनकर आपको लगेगा की घर में ही कोई गा रहा है. उसके गाने में डिमांड थी की कोई क्यूट और सोबर लड़का होना चाहिए. तब मैंने उमर को कॉल किया और वह तैयार भी हो गया. हमारी केमिस्ट्री वहीं पर बनी और सबने कहा भी आप दोनों की जोड़ी बहुत क्यूट लग रही है. सेट पर ही इतना अच्छा रिस्पॉन्स मिल जाए तो समझ जाना चाहिए की यह काम करेगा और जब हमारा पहला पोस्टर लॉन्च हुआ तो मुझे इतने सारे मैसेजेस और इतना सारा प्यार मिला कि जिसकी मैं कल्पना भी नहीं कर रही थी.
प्यार, शादी फिर तलाक, टीवी की इन मशहूर एक्ट्रेस ने रिश्ते में झेला दर्द
नए प्रोजेक्ट्स को लेकर दलजीत ने कही यह बात
इस म्यूजिक वीडियो के अलावा दलजीत कौर कई शार्ट फिल्में, पंजाबी फिल्में और म्यूजिक वीडियोज लेकर आने वाली हैं. उन्होंने कहा, "मैं एक पंजाबी वेब फिल्म भी बना रही हूं और एक शार्ट फिल्म की सीरीज शुरू भी कर चुकी हूं, जिसमें एक शार्ट फिल्म शूट हो चुकी है. इसमें 6 शार्ट फिल्म शूट होंगी और अच्छे-अच्छे एक्टर्स शामिल होंगे. एक जो शार्ट फिल्म की है, उसमें मैं और इकबाल खान हैं. बहुत ही अमेजिंग शार्ट फिल्म शूट हुई है. उस शार्ट फिल्म में जुगनी ने भी गाया है, मेरे भाई पर्ख ने भी गाया है. मुझे देसी आवाज चाहिए थी. मंझी हुई आवाज अलग ही होती है और जो देसी आवाज होती है, उसकी अलग खनक होती है. इस शार्ट फिल्म के लिए मैंने उन्हें पंजाब से यहां बुलाया और शूट पूरा किया. एक रियलिटी पर आधारित वेब शो भी कर रही हूं, जिसमें उन लोगों को हम लेंगे जो कुछ नहीं हैं, पर दूसरों के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं. यह हमने पिछले डेढ़ साल में देखा है की जब आपमें कुछ करने की हिम्मत होती है तो जरूरी नहीं है कि आपके पास सब चीजें हों, जो दिन में 100-100 रुपये कमाते हैं वे भी जा-जाकर मदद कर रहे हैं. ऐसे ही एक इंसान की कहानी भी लेकर आ रही हूं, जिनका शूट हो चूका है पूरा और इसके लिए बड़े-बड़े लोग जुड़ रहे हैं मेरे साथ. ऐसे बहुत सारे अमेजिंग कन्सेप्ट हैं जो शूट हो गए हैं और उम्मीद है जल्द ही दर्शकों के सामने ये सब चीजें आएंगी."
साधना कुमार