कैंसर से जंग जीतने के बाद कैसी है एक्ट्रेस छवि की जिंदगी? बोलीं- कुछ निशान बाकी

एक्ट्रेस ने खुद का एक वीडियो शेयर किया है, जो है तो पुराना, लेकिन फैन्स को उन्होंने बताया है कि हेल्थ को दोबारा पहले जैसा पाने के लिए उन्हें अपनी बॉडी पर कितनी मेहनत करनी पड़ रही है. हालांकि, वह धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं, जिसमें समय लगेगा.

Advertisement
छवि मित्तल छवि मित्तल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST

एक्ट्रेस छवि मित्तल टेलीविजन की दुनिया का जाना-माना चेहरा हैं. इसी साल इन्होंने अपने ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित होने की बात फैन्स को बताई थी. कैंसर फ्री हुए छवि मित्तल को 6 महीने हो गए हैं, लेकिन इनकी रिकवरी जर्नी अबतक चल रही है. हालांकि, इस पूरी जर्नी में छवि मित्तल काफी ब्रेव रही हैं. सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए फैन्स को इन्होंने कैंसर से खुद को हील करने में आई दिक्कतों के बारे में भी बताया है. अब एक्ट्रेस की लेटेस्ट पोस्ट फैन्स का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. छवि मित्तल ने कैंसर रिकवरी जर्नी पर एक और पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि कुछ निशान उनकी बॉडी पर जिंदगी भर के लिए रह गए हैं. कुछ हील हो गए हैं. अभी भी वह कैंसर से रिकवर ही हो रही हैं. 

Advertisement

कैंसर फ्री होने के बाद का बयां किया सफर
42 साल की छवि मित्तल की कैंसर सर्जरी हुई थी. इस दौरान की उन्होंने अपनी फीलिंग्स और स्ट्रगल्स के बारे में सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए खुलकर बात की थी. अब एक्ट्रेस ने खुद का एक वीडियो शेयर किया है, जो है तो पुराना, लेकिन फैन्स को उन्होंने बताया है कि हेल्थ को दोबारा पहले जैसा पाने के लिए उन्हें अपनी बॉडी पर कितनी मेहनत करनी पड़ रही है. 

एक्ट्रेस ने शेयर किया थ्रोबैक वीडियो
वीडियो शेयर करते हुए छवि मित्तल ने कैप्शन में लिखा, "यह समय. 6 महीने पहले का यह समय था. जो आज मुझे हल्का ब्लर लग रहा है. कुछ चोट के निशान भर जाते हैं तो कुछ जीवनभर के लिए निशान छोड़ देते हैं. कैंसर जर्नी के दौरान मुझे कुछ चोटे आईं जो भर गईं और कुछ जिंदगीभर के लिए मेरे साथ रह गईं. क्या आफ लोग जानना चाहते हैं कि मैंने इनसे कैसे डील किया? हर दिन, हर मिनट, हर सेकंड. मेरे पास सीक्रेट्स हैं जो कोई नहीं जानता. लेकिन क्या ये सीक्रेट्स हम सभी के पास नहीं होते हैं? आप मुझे अपने सीक्रेट्स बताइए, मैं आपको अपने बताऊंगी." 

Advertisement

ट्रीटमेंट के बारे में जानकारी देने को लेकर हुईं ट्रोल
छवि मित्तल ने जब कैंसर का ट्रीटमेंट कराया था तो उन्होंने अपनी इस जर्नी के बारे में सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए खुलकर बताया था. इस बात को लेकर वह ट्रोल्स के निशाने पर भी आ गई थीं. इसपर बात करते हुए छवि मित्तल ने कहा था, "मैं अपनी जीत को इसी तरह बयां करती रहूंगी. मैं अपनी बॉडी पर प्राउड महसूस करती हूं. जिस तरह यह दिखती है, उसपर नहीं, बल्कि इसमें जो स्ट्रेंथ है. वह स्ट्रेंथ इसने मुझे कैंसर की जर्नी के दौरान दिखाई है. मैं एक सर्वाइवर नहीं हूं, बल्कि एक फाइटर हूं."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement