'मुझे गाली दी, मारा पीटा', शादी पर छलका चारू असोपा का दर्द, राजीव सेन से लेंगी तलाक

राजीव सेन औप चारू असोपा ने 2019 में शादी करके लाइफ का नया चैप्टर शुरू किया था. पर शादी के चारू और राजीव का रिश्ता वैसा नहीं चला, जिसकी उन्होंने उम्मीद की थी. कपल की शादी टूटने वाली ही थी कि इन्होंने अपनी शादी को नया मौका दिया, लेकिन बात नहीं बन पाई.

Advertisement
राजीव सेन, चारू असोपा राजीव सेन, चारू असोपा

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 25 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST

राजीव सेन और चारू असोपा के फैंस के लिए शॉकिंग अपडेट है. चारू असोपा ने राजीव से अलग होने का फैसला ले लिया है. कुछ वक्त पहले ही कपल ने अपनी शादी को दूसरा चांस दिया था. पर उनका ये फैसला सही साबित नहीं हुआ, जिसके बाद उन्होंने शादी तोड़ने का मन बना लिया है. 

राजीव से तलाक लेंगी चारू
राजीव सेन और चारू असोपा ने 2019 में शादी करके लाइफ का नया चैप्टर शुरू किया था. पर शादी के बाद चारू और राजीव का रिश्ता वैसा नहीं चला, जिसकी उन्होंने उम्मीद की थी. चारू और राजीव की शादी टूटने की कगार पर थी कि कपल ने रिश्ते को एक मौका देने का सोचा. पर इनके रिश्ते में कोई ट्रिक काम नहीं आई. अब एक बार फिर चारू ने राजीव से तलाक का ऐलान किया है. 

Advertisement

ईटाइम्स को दिये इंटरव्यू में चारू असोपा ने अपनी शादी के बारे में बहुत सी बातें शेयर की हैं. चारू कहती हैं, 'कोई भी जानबूझकर शादी खत्म नहीं करना चाहता. मैं भी अपने फैसले पर पछतावा नहीं करना चाहती. मैंने शादी बचाने की हर संभव कोशिश की, क्योंकि ये मेरी दूसरी शादी थी. इस सब में मजाक मेरा ही बन रहा था. मेरा तमाशा बन चुका है. मुझे लगता है कि हम एक-दूसरे के लिये बने ही नहीं है. पर ये शादी कभी काम नहीं करेगी.' 

क्यों काम नहीं कर रही शादी?
अपनी असफल शादी पर बात करते हुए चारू कहती हैं, 'शादी के बाद से हम लगातार झगड़ रहे हैं. राजीव झगड़े के बाद महीनों और हफ्तों के लिये गायब हो जाते हैं. झगड़े के बाद राजीव उनसे कनेक्ट करने का हर माध्यम बंद कर देत थे. लॉकडाउन से कुछ दिन पहले भी उन्होंने तीन महीने के लिये मुझे छोड़ दिया था. चारू कहती हैं कि वो 45 साल के हैं और मुझे लगता है कि मैं उन्हें बदल नहीं सकती. हमारे बीच बहुत सारे मुद्दे थे, लेकिन उम्मीद थी कि बेटी जियाना की खातिर वो ठीक हो जायें. पर अफसोस ऐसा नहीं हुआ.' 

Advertisement

चारू बताती हैं कि गाली देना और मारपीट करना राजीव के स्वभाव में हैं. चारू, राजीव के बारे में बात करते हुए कहती हैं, 'वो गाली दे चुके हैं. एक-दो बार मुझ पर हाथ भी उठा चुके हैं. उन्हें लगता है था कि मैं उन्हें धोखा दे रही ही थी.' अकबर का बल बीरबल की शूटिंग के दौरान राजीव ने चारू के को-स्टार्स को उनसे दूर रहने के लिये भी कहा था. मेरे लिये काम करना मुश्किल हो गया था. 

इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए चारू अब शादी खत्म करने जा रही हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement