बिग बॉस 14 में अब तक कई बार सीन पलट चुका है. शो को लेकर दर्शकों में रोमांच बनाए रखने के लिए मेकर्स कई सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स लेकर आ रहे हैं. अब तक शो से 4 लोग एविक्ट हो चुके हैं. इनमें सारा गुरपाल, शहजाद देओल, कविता कौशिक और निशांत मलकानी शामिल हैं. लेकिन क्या हो जब आपको मालूम पड़े कि ये एविक्टेड कंटेस्टेंट्स शो में दोबारा से एंट्री कर सकते हैं.
बिग बॉस में आने वाला है सबसे बड़ा ट्विस्ट
जी हां, ऐसी ही खबरें सुनने को मिल रही हैं. बिग बॉस फैनक्लब की मानें तो ये एविक्टेड कंटेस्टेंट्स फिर से बिग बॉस का हिस्सा बनेंगे. ये तो सभी जानते हैं कि 4 नवंबर को शो में सीन पलटने वाला है. सीन भी ऐसा पलटेगा कि सभी चौंक जाएंगे. जैस्मिन भसीन के दोस्त अली गोनी शो में एंट्री मारने वाले हैं, ये तो प्रोमो से साफ हो गया है. लेकिन कहानी में इससे भी बड़ा ट्विस्ट है. वो ये कि अली के साथ एविक्टेड सदस्य सारा गुरपाल, निशांत और कविता की भी एंट्री होगी.
इस लिस्ट में शहजाद देओल का नाम नहीं है. सारा को सीनियर्स ने एविक्ट किया था. शहजाद को सीनियर्स और कंटेस्टेंट्स ने. वहीं निशांत को घरवालों ने और कविता को ऑडियंस ने शो से बेघर किया था. इस वक्त कविता और निशांत के सीक्रेट रूम में होने की खबरें हैं. 4 नवंबर को आने वाला ये ट्विस्ट क्या होगा, ये तो उसी दिन मालूम पड़ेगा, लेकिन अगर फैनक्लब पर आ रही ये खबर सच साबित होती है तो यकीनन ही ये सबसे बड़ा ट्विस्ट होगा.
इसे देखें: आजतक LIVE TV
शो को 1 महीना पूरा हो चुका है. ऐसे में अब जो सीन पलटने वाला है, वो फैंस के साथ साथ घर के कंटेस्टेंट्स को भी सरप्राइज करेगा. बिग बॉस 14 टीआरपी में टॉप 5 शोज की लिस्ट में नहीं है. क्या मालूम, अब आने वाले बदलाव से शो की टीआरपी में उछाल आ सके.
aajtak.in