Bigg Boss Srishty Rode Breakup बिग बॉस 12 में कंटेस्टेंट सृष्टि रोड और रोहित सुचांती का लव ट्रैक चर्चा में रहा था. लेकिन इस बात पर सृष्टि हमेशा शो के अंदर यही कहती रहीं कि वो अपने बॉयफ्रेंड मनीष नागदेव के साथ ही इंगेज हैं. रोहित के साथ दोस्ती को प्यार का नाम देने की वो सोच भी नहीं सकतीं. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक सृष्टि और मनीष नागदेव का ब्रेकअप हो गया है. इसके पीछे वजह रोहित सुचांती को माना जा रहा है.
दरअसल, हाल ही में सृष्टि रोड के बॉयफ्रेंड मनीष नागदेव ने उन्हें इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. हालांकि सृष्टि के इंस्टाग्राम पर मनीष संग कई तस्वीरें मौजूद हैं. इसकी वजह सृष्टि की रोहित से बिग बॉस के घर अंदर और बाहर बढ़ती नजदीकियां हैं. बीते दिनों बिग बॉस 12 के फिनाले पर भी रोहित और सृष्टि के बीच खास बॉन्ड देखा गया था.
aajtak.in