बिग बॉस 13 शो जीतने के बाद से सिद्धार्थ शुक्ला चर्चा में बने हुए हैं. सिद्धार्थ शुक्ला का समर्थन करने वालों की लिस्ट लंबी है जबकि विरोधी भी उतने ही ज्यादा है. सिद्धार्थ शुक्ला के विजेता बनने पर सोशल मीडिया यूजर्स के अलावा टीवी इंडस्ट्री में भी कई लोग हैं. बिग बॉस की एक्स विनर शिल्पा शिंदे ने सिद्धार्थ शुक्ला का खुलकर विरोध किया था.
माहिरा शर्मा को ट्रोल्स ने बताया गरीबों की आलिया भट्ट, स्टाइल कॉपी करने पर उड़ा मजाक
एक इंटरव्यू के दौरान शिल्पा शिंदे ने यहां तक कहा था कि अगर सिद्धार्थ शुक्ला शो जीतते हैं तो वह अपनी ट्रॉफी चैनल को वापस कर देंगी. सिद्धार्थ शुक्ला से जब शिल्पा शिंदे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने स्पॉटबॉय से कहा, 'मुझे शिल्पा शिंदे के बारे में बहुत बुरा लग रहा है. अब शिल्पा को अपनी ट्रॉफी वापस देनी होगी.'
इसके अलावा बिग बॉस के अन्य एक्स कंटेस्टेंट समीर सोनी ने भी सिद्धार्थ शुक्ला के शो जीतने को गलत बताया था. सिद्धार्थ शुक्ला ने समीर सोनी को भी जवाब दिया है. सिद्धार्थ शुक्ला ने कहा, 'आमतौर पर चीजें वैसी नहीं होतीं जैसा आप चाहते हो. जीवन में बहुत बार चीजें अपने तरीके से नहीं होतीं. दुर्भाग्य से, अब चीजें वैसी नहीं हो रहीं जैसा वह चाहते थे.'
खेसारी लाल यादव का गाना 'भतीजवा के मौसी जिंदाबाद' वायरल, यूट्यूब पर मचा रहा धूम
एक इटंरव्यू में शिल्पा शिंदे ने कहा था- सिद्धार्थ पोजेसिव था. कभी अगर मैं सिद्धार्थ का फोन नहीं उठाती थी तो मुझे उल्टी सीधी बातें और कमेंट सुनने को मिलते थे. लेकिन जब अगर मैं उससे सवाल करती थी तो मुझे चार थप्पड़ पड़ते थे. गालियां सुनने को मिलती थी. मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई हुई है. क्योंकि उसने मुझे कहा था कि- मुझे छोड़ कर दिखाओ मैं मुंह पर एसिड फेंक दूंगा. मैं तुम्हें बर्बाद कर दूंगा. काफी ज्यादा वाइलेंस हुआ, मारपीट हुई.
aajtak.in