अनूप से रिलेशन पर निराश जसलीन के पिता, कही ये बातें

आज तक द्वारा एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में जसलीन के पिता से बात की गई. उन्होंने बिग बॉस के घर में अपनी बेटी और गायक अनूप जलोटा के बीच चल रहे रिश्ते के बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी.

Advertisement
जसलीन के पिता का इंटरव्यू, आजतक द्वारा एक्सक्लूसिव जसलीन के पिता का इंटरव्यू, आजतक द्वारा एक्सक्लूसिव

पुनीत उपाध्याय

  • मुंबई,
  • 20 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:30 AM IST

जब से अनूप जलोटा का नाम बिग बॉस 12 के लिए सामने आया तब से भजन सम्राट ने सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी थीं. मगर बिग बॉस के घर में दाखिल होने के बाद से उन्होंने सभी को चौंका दिया है. भजन गाकर लोगों को भक्ति में लीन करने वाले अनूप जलोटा बिग बॉस 12 में अपनी शिष्या जसलीन के साथ पहुंचे हैं. घर में पहुंचते ही दोनों ने अपने रिश्ते को प्यार का नाम दे दिया है. समय के साथ-साथ दोनों का रिलेशन एक रहस्य बनता जा रहा है. आज तक की रिपोर्टर शिवांगी ठाकुर ने जसलीन के पिता से बात की और जाना कि उनकी इस रिलेशनशिप पर क्या प्रतिक्रिया है.

Advertisement

जब उनसे पूछा गया कि अनूप जलोटा और जसलीन के रिलेशनशिप के बारे में उन्हें कोई जानकारी थी? इस पर जसलीन के पिता ने कहा कि ''मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी. मुझे सिर्फ ये कहा गया था कि दोनों गुरु और शिष्या की जोड़ी के रूप में बिग बॉस के घर में दस्तक देंगे. वहां पर वे रियाज करेंगे और गानें गाएंगे. दोनों के रिलेशनशिप के खुलासे के बाद पूरी फैमिली हैरान रह गई.

उन्होंने कहा ''ये मेरे लिए और परिवार के बाकी सदस्यों के लिए अकल्पनीय था. घर में सन्नाटा छा गया. सभी चिंतित हो गए. 10 मिनट के अंदर ही रिश्तेदारों और दोस्तों के फोन आने लग गए. घर का पूरा माहौल बदल गया.''

जब उनसे पूछा गया कि अनूप जलोटा के साथ वे संपर्क में कैसे आए तो उन्होंने कहा- ''मैं अनूप जी को बहुत पहले से जानता था. अनूप जी, जगजीत जी, इन लोगों के साथ मैंने काम किया था. अनूप जी को मैंने ही घरवालों से मिलवाया था. 3-4 साल से जसलीन संगीत की तालीम अनूप जी से ले रही थी. कभी वे मेरे घर आते थे तो कभी वो उनके पास रियाज करने जाती थी.''

Advertisement

''हम लोगों को कभी भी इस बात का एहसास नहीं हुआ कि दोनों के बीच ऐसा कुछ भी है. वो कई बार यहां आए और कई बार जसलीन भी वहां जाती थी. हमे इस तरह की बात कभी महसूस नहीं हुई.''

जब उनसे पूछा गया कि क्या वे इस रिश्ते को अपनाएंगे तो उनकी प्रतिक्रिया थी- ''मैं कभी भी अनूप जी और जसलीन के रिश्ते से सहमत नहीं होऊंगा. अनूप जी से तो नहीं मगर मैं अपनी बेटी से एक बार जरूर पूछूंगा. अगर वो हां कहेगी तो मैं रास्ते से हट जाऊंगा पर इस रिश्ते से कभी सहमत नहीं होऊंगा. मैं जसलीन की इस हरकत से काफी दुखी हूं. माइंड अपसेट हो गया और मैं दो दिनों तक किसी से बात ही नहीं कर पाया. लेकिन अब फेस तो करना ही पड़ेगा.''

ये पूछे जाने पर कि क्या वे बिग बॉस के घर में जाना चाहेंगे? इसपर उन्होंने कहा कि ''अगर अनूप जी वहां होंगे तो नहीं जाऊंगा. अगर वो नहीं होंगे तो जाऊंगा. अनूप जी से बात करने वाले सवाल पर जसलीन के पिता ने कहा कि ''मैं पहले अपनी बेटी से बात करूंगा. वो मुझसे छोटी है. मैं उससे पूछूंगा कि ये सब क्या है. इसके बाद अगर अनूप जी अपनी तरफ से बात करना चाहें तो कर सकते हैं पर मैं अपनी तरफ से उनसे बात नहीं करूंगा.''

Advertisement

अंत में जसलीन के पिता ने दोनों जोड़ीदारों को आजतक के माध्यम से कहा- ''मैं चाहता हूं कि दोनों ने जो अपनी इमेज जाकर खराब की है उसे सुधारने की कोशिश करें. साथ ही वहां पर फेयर गेम खेलने का प्रयास करें.''

यहां देखें वीडियो -

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement