Bigg Boss OTT Premiere: 'परम सुंदरी' बनकर पहुंचीं मलाइका अरोड़ा, लगाएंगी डांस का तड़का

बिग बॉस ओटीटी के प्रीमियर पर मलाइका अरोड़ा, परम सुंदरी बनकर आने वाली हैं और वह अपने डांस से सभी का दिल जीतेंगी. शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें मलाइका अरोड़ा, फिल्म मिमी के गाने परम सुंदरी पर डांस कर रही हैं. उनकी अदाएं और लटके-झटके किसी को भी दीवाना बनाने के लिए काफी हैं. 

Advertisement
मलाइका अरोड़ा मलाइका अरोड़ा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST
  • परम सुंदरी पर मलाइका का डांस
  • बिग बॉस के प्रीमियर पर होगा धमाल
  • मलाइका अरोड़ा लगाएंगी डांस का तड़का

Bigg Boss OTT: मलाइका अरोड़ा फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम है. फिल्मों में आइटम नंबर्स करने से लेकर रियलिटी शोज में ग्लैमर और डांस का तड़का लगाने तक, मलाइका का कोई जवाब नहीं है. अब मलाइका अरोड़ा बिग बॉस ओटीटी के प्रीमियर में भी नजर आने के लिए तैयार हैं. 

स्टेज पर उतरीं परम सुंदरी

बिग बॉस ओटीटी के प्रीमियर पर मलाइका अरोड़ा, परम सुंदरी बनकर आने वाली हैं और वह अपने डांस से सभी का दिल जीतेंगी. शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें मलाइका अरोड़ा, फिल्म मिमी के गाने परम सुंदरी पर डांस कर रही हैं. उनकी अदाएं और लटके-झटके किसी को भी दीवाना बनाने के लिए काफी हैं. 

Advertisement

Bigg Boss OTT Premiere: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं करण जौहर का शो?

सीमा करेंगी मैचमेकिंग

मलाइका के साथ जहां शो में ग्लैमर का तड़का लगेगा, तो वहीं बिग बॉस इस बार अपने कंटेस्टेंट्स का घर बसाने की तैयारी भी कर रहे हैं. नेटफ्लिक्स के शो इंडियन मैचमेकिंग की सीमा आंटी उर्फ मैचमेकर सीमा तपारिया भी शो में एंट्री लेने जा रही हैं. सीमा तपारिया बिग बॉस की खास मेहमान हैं, वह क्या नया लाती हैं, यह देखने वाली बात है. 

बता दें कि शो के कर्टेन रेजर की शुरुआत वूट सेलेक्ट पर हो चुकी हैं. शो के प्रीमियर से पहले बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट्स शो के बारे में बात करने में लगे हुए हैं. इसमें अर्शी खान, रुबीना दिलैक और शेफाली जरीवाला सहित अन्य शामिल हैं. आज रात 8 बजे बिग बॉस ओटीटी का प्रीमियर होने जा रहा है. तभी कंटेस्टेंट्स के चेहरों से पर्दा भी उठाया जाएगा. शो की लाइव अपडेट्स आज हम आपको देंगे. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement