Bigg Boss OTT 3: इंतजार खत्म हुआ... जियो सिनेमा पर 'बिग बॉस ओटीटी 3' (Bigg Boss OTT 3) का जोरदार आगाज हो चुका है. अनिल कपूर ने अपने 'झक्कास' स्वैग के साथ एंट्री मारी. शो के 16 कन्फर्म कंटेस्टेंट्स एक के बाद एक स्टेज पर धुआंधार एंट्री ली. फैन्स के बीच भी शो को लेकर काफी एक्साइटमेंट दिखा. अरमान मलिक अपनी दोनों बीवीयों के साथ बिग बॉस हाउस में आए. देखना दिलचस्प होने वाला है कि आखिर इस बार आए कंटेस्टेंट्स आखिर क्या मसाला परोसते हैं.
इस बार शो में टीवी एक्टर्स ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया इन्फ्लूएन्सर्स, न्यूजमेकर्स, म्यूजिक एंड स्पोर्ट्स पर्सनैलिटीज भी हैं. 'बीबी ओटीटी 3' का पहला एपिसोड 22 जून 2024 को जियो सिनेमा पर आएगा, जिसका इंतजार फैन्स को बेसब्री से है.
पौलोमी और सना मकबूल किचन एरिया में बात कर रहे थे, जिस दौरान सना ने बताया कि उनके फेस पर स्कार है. जिसकी वजह से उन्हें काम मिलने में दिक्कत हुई. पौलोमी ने बताया कि वो इटली से सगाई करके वापस इंडिया लौटीं तो उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया. तीन महीने का उन्हें कुछ याद नहीं. एक शो उन्हें मिला था, लेकिन रातोरात उन्हें रिप्लेस कर दिया गया ये कहकर कि वो इस शो के लिए फिट नहीं. इसके अलावा पौलोमी ने स्किन कलर को लेकर भी रिजेक्शन्स झेले.
अनिल कपूर ने फैन्स को दिखाया कि कौन सा फोन इस बार घर के अंदर जाने वाला है. बाहर की सारी खबरें इस फोन के जरिए कंटेस्टेंट्स तक पहुंचेगी.
पौलोमी ने 'हाय गर्मी' सॉन्ग पर परफॉर्म कर एंट्री मारी. अपनी दिलकश अदाओं से सबको घायल किया. नैजी और पौलोमी की स्टेज पर काफी बातचीत हुई. पौलोमी ने कहा कि कुछ चीजें मुझे बिग बॉस के घर के अंदर चाहिए. ऐसे में वो अपने साथ एक कॉन्ट्रैक्ट लेकर आई हैं, जिसमें उनकी पसंद की सारी चीजें लिखी हैं. अनिल न कॉन्ट्रैक्ट अपने हाथ में लिया और उसे पढ़ा. पौलोमी ने कहा मैं बंगाली हूं मुझे रोज फिश चाहिए घर के अंदर. दूसरे शर्त पौलोमी ने रखी कि बिग बॉस के घर में एक अलग वॉशरूम हो. तीसरी शर्त पौलोमी ने रखी कि बिग बॉस के घर के अंदर उन्हें 8 घंटे की नींद चाहिए.
बहुत सालों से मेरा कोई म्यूजिक वीडियो रिलीज नहीं हुआ है. ऐसे में लोगों ने मुझे मिस करना शुरू किया. जब मैंने रैपर बनने का सोचा तो मुझे परिवार और घर के आसपास के लोगों से काफी विरोध मिला. मेरा नाम नावेद शेख है, लेकिन लोग मुझे प्यार से नैजी बोलते हैं. मेरे गानों को खूब पसंद किया गया. मिलियन्स में व्यूज आए. बचकानापन मुझे बहुत खराब लगता है. अगर कोई मेरे साथ कुछ बदतमीजी करेगा तो मेरा हाथ उठ जाएगा. गली में मैं इकलौता हूं, जिसके पास मर्सेडीज है.
तंगी में बीता बचपन, रैपर बनकर हुआ मशहूर, लेकिन परिवार को गाना-बजाना नामंजूर
5 फीट 8 इंच, 70 किलो... नीरज की एंट्री खूब धमाकेदार हुई. अनिल संग नीरज ने एक-एक हाथ बॉक्स भी की. यूथ वर्ल्ड चैंपियन नीरज गोयत ने अपने बारे में बताते हुए एंट्री ली. नीरज ने कहा मुझे चापलूसी करने वाले लोग पसंद नहीं हैं. बिग बॉस में आने के पीछे की वजह बताते हुए नीरज ने कहा कि बॉक्स सिर्फ लड़ाई-झगड़े वाले नहीं होते. बता दें कि RRR में राम चरण को नीरज ने ट्रेनिंग दी थी. इसी के साथ फिल्म 'तूफान' में फरहान अख्तर के साथ इनकी फाइट का सीक्वेंस था. थोड़े बहुत नीरज ने डायलॉग्स भी बोले थे.
पायल ने कहा- साल 2011 में मैं मिली. मेरी एक दोस्त थी उसके थ्रू मैं इनसे मिली. 6 दिन रिलेशनशिप में रही. शादी के लिए मैं इनके साथ भाग गई. 8 साल का मेरी बेटा है. मेरे बेटे के जन्मदिन पर कृतिका संग अरमान की मुलाकात हुई. कृतिका को फोटोज चाहिए थे, अरमान से उनकी बातचीत शुरू हो गई. कृतिका ने कहा कि हम बाहर गए घूमने, मैं 7 दिन के लिए अरमान के घर रही और हमें प्यार हो गया.
अरमान ने कृतिका के साथ कोर्ट मैरिज कर ली. पायल ने कहा कि सबको हंसी आ रही है, लेकिन मेरे लिए वो वक्त बहुत बुरा था. मैं अपने पेरेंट्स को छोड़कर आई थी. पर जब मेरे पास वेडिंग सर्टिफिकेट आया तो मेरे लिए चौंका देने वाला था. इससे पहले अगर मुझे पता होता तो हम बात कर सकते थे. लेकिन शादी हो चुकी थी मैं कुछ नहीं कर पाई. मेरा कोई नहीं था. मेरे लिए इनको छोड़ना बहुत मुश्किल था. तो मैंने सोचा कि इनके साथ ही सबको लेकर साथ चलते हैं. पायल ये सब बताते हुए इमोशनल हुईं. पायल ने कहा कि कृतिका भी ये बात जानती है कि अरमान के लिए सबसे ऊपर पायल है. हमारी शादी को 13 साल हो चुके हैं. अरमान ने शादी के बाद सब मेरे नाम किया. अब मेरे और कृतिका के नाम कर दिया है.
पायल और कृतिका ने एक-दूसरे को बेस्टफ्रेंड बताया. उन्हें गर्व हैं कि अरमान की वो पत्नियां हैं. ये दोनों सेम कपड़े पहनती हैं. अनिल ने अरमान की खूब चुटकी ली. हर सक्सेसफुल मर्द के पीछे, 2 औरतों और 4 बच्चों का हाथ है. अरमान ने कहा- कुदरत ने कहा और हमने कर लिया. अनिल ने कहा- लोगों से एक बीवी संभाली नहीं जाती, और आप दो बीवियां संभाल रहे हैं.
अरमान ने कहा कि हम बिग बॉस के घर के अंदर इसलिए आए हैं, क्योंकि हम लोगों को बताना चाहते हैं कि हमारे परिवार में कोई मनमुटाव नहीं है. हम सभी लोग खुशी-खुशी रहते हैं. बस यही फैन्स और ट्रोल्स की गलतफहमी दूर करने के लिए बिग बॉस में हम तीनों आए हैं.
2 पत्नियां-4 बच्चे, आलीशान लाइफ जीता है यूट्यूबर, अब बिग बॉस में दिखेगा कमाल?
सना ने अपना परिचय देते हुए 'पल्लू लटके' पर डांस परफॉर्मेंस दी. व्हाइट अनारकली सूट में सना बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं. अनिल ने भी सना की खूब तारीफ की. उन्होंने कहा कि क्या नजाकत दिखाई आपने. इतने लोग आए, लेकिन आपकी तरह खूबसूरत कोई नहीं.
सना की नजाकत देख तो फैन्स भी काफी इंप्रेस नजर आए. घर के अंदर भी उनका यही अंदाज देखने को मिलेगा.
बता दें कि अनिल कपूर ने सना को भेदी बनाया है. उनके पास हर कंटेस्टेंट की जानकारी होगी. साथ ही शो के बारे में बाहर से जानकारी मिलेगी. उनके हाथ में कुछ स्पेशल पावर्स भी दी जाएगी. अपने फैन्स के साथ ये डायरेक्टली जुड़ी रहेंगी. वो कदम-कदम पर सना की मदद करते रहेंगे. अनिल ने कहा कि सना ने अगर सारी बातें मानी तो ये सीजन उनके नाम होगा. जनता के लिए सना को काम करना होगा. अनिल की दी ये पावर सना को मंजूर रही. सना को अनिल ने सचेत किया कि ये बात वो घर के किसी भी सदस्य को नहीं बता सकती हैं. वो एक अंडरकवर स्पाई रहेंगी.
अनिल की तारीफों के पुल मुनीषा ने बांधे. उन्होंने बताया कि अनिल आप पॉजिटिव इंसान हैं. थोड़ा समय लगाते हैं लोगों पर विश्वास करने में, लेकिन जब करते हैं तो पक्के इरादे से करते हैं. मुनीषा ने साई केतन का टैरो कार्ड रीड किए. उन्होंने बताया कि आप प्यार करने से थोड़ा झिझकते हैं. सेल्फ कॉन्फिडेंस पर आपको कोई नहीं हरा सकता है. आप एक सेल्फ मेड पर्सन हैं.
जिसने की दीपिका-अनुष्का के रिश्ते की भविष्यवाणी, अब बिग बॉस ओटीटी में आईं नजर
टीवी के पॉपुलर एक्टर साई केतन राव की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. अपनी कहानी बताने के लिए वो बिग बॉस ओटीटी 3 में आए हैं. इंजीनियर और एमबीए करने के बाद वो एक्टिंग में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. साई ने कहा कि उन्हें उन लोगों से दिक्कत है जो उनके पीठ पीछे बोलते हैं.
साई केतन राव ने 'ये जवानी है दीवानी' सॉन्ग पर परफॉर्म किया. केतन ने कहा कि बचपन से लेकर नौकरी करने की जगह तक पर कई स्थिति ऐसी हुईं जो मैं नहीं शेयर कर सकता. मैं खुद के इमोशन्स को दबाना चाहता हूं. मैंने अपने दोस्तों के सामने एक्टिंग की है कि मैं खुश हूं जबकि मैं होता नहीं था. ये सब बताते हुए साई केतन काफी इमोशनल नजर आए. बताया कि उन्हें कभी पिता का प्यार नहीं मिला. मां ने ही उनकी परवरिश की.
कॉर्पोरेट जॉब छोड़ बना TV स्टार, परिवार को नहीं था मंजूर, बंद हुआ शो...पहुंचा बिग बॉस
इंडियन नोवलिस्ट और कॉलमनिस्ट शोभा डे का सामना दीपक चौरसिया संग हुआ. दोनों ही काफी सालों से एक-दूसरे को जानते हैं. अनिल ने कहा कि वो शोभा डे के बहुत बड़े फैन हैं.
दीपक ने कहा कि मैंने बिग बॉस ओटीटी 2 के 50 से ज्यादा एपिसोड्स देखें हैं वो भी पिछले 4 रातों में. शोभा ने पूछा कि दीपक जी आपका हम लोगों ने सिर्फ गुस्से वाला रूप देखा है तो क्या हमें आपका यही रूप घर के अंदर भी देखने को मिलेगा. इसपर दीपक ने कहा कि मैं अपने सारे पत्ते यहां नहीं खोलूंगा. मैं कुछ सीखूंगा और कुछ सिखाऊंगा.
दीपक ने बताया कि घर के अंदर वो झाड़ू लगा सकते हैं, ये एक ड्यूटी वो कर सकते हैं. खाना बना सकते हैं. फेमस किचन एरिया, दीपक कैप्चर करने वाले हैं. दीपक ने कहा कि मेरी पूरी स्ट्रैटेजी तैयार है, लेकिन मैं रिवील नहीं करूंगा क्योंकि मेरे सारे दर्शक भाग जाएंगे.
मीडिया एंकर दीपक चौरसिया ने कुर्ता पायजामा और गले में दुपट्टा पहनकर एंट्री ली. अनिल कपूर की तारीफों के पुल बांधे. लव कटारिया से दीपक ने सवाल दागे. लव से दीपक ने कहा कि आप ऑडियन्स को साल 2024 इलेक्शन के बारे में समझाइए. जो कि लव नहीं समझा पाए. गोल-गोल बातें घुमा गए.
विशाल से दीपक ने सवाल पूछा कि आपको फैशन के बारे में पता है. विशाल ने कहा- मैंने पढ़ाई नहीं की फैशन की, लेकिन लोगों का मानना है कि अगर ये लड़का कर सकता है तो मैं भी कर सकता हूं.
कहना पड़ेगा कि बिग बॉस ओटीटी 3 के स्टेज पर इस बार दीपक ने 'दंगल' खूब जमाया.
बाइक पर स्वैग से लवकेश कटारिया ने धुआंधार एंट्री ली. विशाल से अनिल ने परिचय कराया. लवकेश ने आते के साथ ही एल्विश यादव संग अपनी दोस्ती का बखान किया. पर विशाल और लवकेश के बीच हल्की तूतू-मैंमैं भी होती नजर आई. लवकेश थोड़ा ज्यादा टॉन्ट मारते दिखे. विशाल चुप थे. शायद लवकेश स्वैग दिखाने की कोशिश करते नजर आए.
यूट्यूबर विशाल पांडे ने दमदार एंट्री ली. अनिल कपूर को मिलते के साथ ही विशाल से इनसिक्योरिटी हुई, क्योंकि उनके 6 मिलियन औऱ विशाल के 9 मिलियन फॉलोअर्स हैं. विशाल ने कहा कि घर के अंदर कोई मायने नहीं रहता कि आपके कितने फॉलोअर्स हैं.
मिलियन में फॉलोअर्स-किलर लुक्स, बिग बॉस में एक्टर्स को टक्कर देगा ये मुंडा, कौन है ये?
सना मकबूल ने डांस परफॉर्मेंस के साथ स्टेज पर एंट्री मारी. सना को आखिरी बार साल 2021 में 'फियर फैक्टरः खतरों के खिलाड़ी 11' में नजर आई थीं. सना की स्टेज पर मुलाकात गांव की छोरी शिवानी कुमारी से हुई. सना ने शिवानी से कहा- मैं आपको इंग्लिश सिखाऊंगी. स्टेज पर दोनों की पार्टनरशिप दिखी.
तीसरी कंटेस्टेंट यूट्यूबर शिवानी कुमारी स्टेज पर अनिल कपूर से मिलीं. गांव की मिट्टी साथ लेकर शिवानी बिग बॉस के घर में पहुंची. अनिल से मिलकर शिवानी रोने लगीं. कहा कि मेरा सपना पूरा हो गया. इस पूरे सीन को शिवानी ने मोबाइल में रिकॉर्ड किया. अनिल भी इमोशनल नजर आए. यूपी से मुंबई तक का लंबा सफर तय करके आईं शिवानी ने कहा- सबको करके दिखाएंगे लड़कियां किसी से कम नहीं होतीं.
शिवानी का स्ट्रगल
शिवानी ने अपनी स्ट्रगल की कहानी अनिल को बताई. कहा कि वो उत्तर प्रदेश के ओरैया जिले के अरयारी गांव से आती हैं. जब उनका जन्म हुआ था तो घर में मातम छा गया था, क्योंकि उनसे पहले भी घर में तीन बेटियां ही पैदा हुई थीं. लोगों को उम्मीद थी कि इस बार घर में लड़का आएगा. लेकिन लड़की पैदा हो गई. गांव में शोक मनाया जाने लगा. शिवानी के जन्म के एक साल बाद उनके पिता की मृत्यू हो गई. शिवानी ने कहा कि मुझे कभी पिता का प्यार क्या होता है, ये समझ ही नहीं आया. पिता के जाने के बाद मां ने जैसे-तैसे करके हम तीन बहनों को पाला. मैंने मां के सामने पढ़ाई की इच्छा जाहिर की. तो उन्होंने मना कर दिया. मैंने लोगों के घरों में काम किया, पैसा कमाया और अपनी पढ़ाई पूरी की.
पढ़ाई के साथ-साथ मैंने वीडियोज बनाने शुरू किए. गांव वालों ने जोर-शोर से इसका विरोध किया. उन्होंने कहा- अब ये नचनिया का काम करेगी. इसके कारण हमारे भी बच्चे बिगड़ जाएंगे. गांव वालों ने मुझे गंदी-गंदी गालियां दीं. पर मुझपर किसी की कोई बात का असर नहीं हुआ. मैं परेशान थी. गुस्से में आकर मां ने मेरे पेट में चाकू घोंप दिया. और रेलवे स्टेशन पर जाकर रहने लगी. मां की वजह से मैंने एक महीना वीडियो नहीं बनाया. फिर हिम्मत दिखाई, दोबारा शुरुआत की. आज इंस्टाग्राम पर मेरे 4 मिलियन यानी 40 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
बिग बॉस में गांव की छोरी, पागल बुलाते थे पड़ोसी, ऐसे मशहूर होकर लाखों कमाने लगीं शिवानी
स्टेज पर आते ही रणवीर शोरे ने अनिल कपूर संग चुगलियां करनी शुरू कर दीं. बाहर की खबरें वो अनिल को देते नजर आए. अनिल ने चुटकी लेते हुए कहा, रणवीर तू अपनी इमेज बर्बाद करने यहां आया है क्या. इसपर रणवीर कहते हैं कि ये लोग हर साल मुझे कॉल करते हैं. मैंने सोचा इस साल कर लेता हूं, क्योंकि मेरा बेटा जा रहा अपनी मां कोंकणा के साथ अमेरिका वेकेशन पर. तो सोचा मैं ये कर लेता हूं.
रणवीर ने कहा- मैं यहां अफने बेटे को मिस करूंगा. 1-1 टमाटर के लिए मुझे लड़ना होगा. मैं अपने फोन को भी बहुत मिस करने वाला हूं. उम्मीद करता हूं कि इन सबको घर के बाहर का रास्ता दिखाकर ही मैं शो से बाहर होऊंगा.
हाथ जलाया, औरत धंधा करती है... मेरा वीडियो वायरल अगर हुआ तो अळग लेवल पर हुआ. मैं चंद्रिका दीक्षित, आपकी वड़ा पाव गर्ल. ये मेरा सेकंड नाम है जो मुझे दिल्ली वालों ने दिया है. एक दिन मेरी वीडियो गई 28 मिलियन. बहुत सारे व्लॉगर्स ने आना शुरू किया. बहुत लोगों ने टेस्ट किया तो उन्हें टेस्ट अच्छा लगा. सबको दिक्कत ये हुई कि ये टेस्ट नहीं करवा रही है, ये बेच रही है. मेरा सिर्फ निगेटिव चीज दिखाई. मैं चंद्रिका अपनी बात रखना चाहती है और वो बिग बॉस के माध्यम से रखना चाहती है. इसलिए मैं बिग बॉस ओटीटी 3 में आई हूं.
चंद्रिका ने पर्पल शिमरी साड़ी पहनकर एंट्री मारी. अनिल ने कहा कि 'दीक्षित' सुनकर मेरी यादें ताजा हो गईं. मुझे माधुरी दीक्षित याद आ गईं. चंद्रिका ने अनिल को अपने हाथों से बना वड़ा पाव टेस्ट कराया.
चंद्रिका की स्टोरी
किस्मत ने ऐसी स्थिति पैदा कर दी. मेरा बेटा 3-4 महीने का था तो उसकी तबीयत बिगड़ी. मुझे अपनी नौकरी छोड़नी पड़ी. 1-2 महीने की सेविंग्स थी हाथ में. मैंने सोचा कि क्यों न वड़ा पाव की कार्ट लगाई जाए. ठेला लिया और उतर गए रोड पर. उसके बाद सासू मां हैं वो कहतीं कि आज तेरी मां होती तो कहती रेहड़ी पर खड़ी हो गई. मैंने हिम्मत नहीं हारी. ये सब बताते हुए चंद्रिका रोने लगीं.
बेटे की खातिर छोड़ी नौकरी, ठेले पर बेचा वड़ा पाव, कासे रातोरात स्टार बनीं चंद्रिका दीक्षित?
इस बार कई नियम बदले गए हैं. एक भेदी होगा जो बाहर की जानकारी अंदर वालों को देगा, लेकिन ये जानकारी सबको नहीं मिलने वाली है. इस सीजन बिग बॉस के घर के अंदर होगा कोई बाहर वाला. यानी जिसको मिलेगा बाहर की खबरें. 17 साल का ये रिकॉर्ड बिग बॉस ने खुद तोड़ा है. अगर घरवालों के किरदार में इस बार झोल दिखेगा तो वो ट्रोल होगा. इस बार का सीजन काफी थ्रिलिंग होने वाला है.
नक्शा बदला है, लेकिन खेल पुराना है. कभी हंसते-हंसते आएंगे आंसूं. हर सवाल का जवाब लेने आऊंगा मैं हर वीकेंड... अनिल कपूर की जोरदार एंट्री हो चुकी है. 'बिग बॉस' भी अनिल का स्वागत करते दिखे. अनिल को बिग बॉस की आवाज बहुत पसंद आई. इसपर बिग बॉस ने कहा कि इसी आवाज पर हर साल ये शो चल रहा है. अनिल, कन्फेशन रूम में दिखे.
आते ही अनिल ने बिग बॉस की पोल खोली. उन्होंने बताया कि इस बार सीजन में फोन अलाओ होने वाला है, क्योंकि बिग बॉस ने इस बार घर के रूल्स बदले हैं. इतिहास में पहली बार ऐसा होने वाला है.
यूट्यूबर अरमान मलिक ने दो शादियां कीं. पहली शादी उन्होंने पायल मलिक से की. इसके बाद दूसरी शादी कृतिका मलिक से. दोनों बीवीयों के साथ अरमान ने 'बिग बॉस ओटीटी 2' पर एंट्री मारी. दोनों पत्नियों ने लैवेंडर कलर का शिमरी सूट पहना था. अरमान रेड कुर्ता पायजामा में नजर आए. हालांकि, जो जियो सिनेमा पर प्रोमो रिलीज किया गया है, उसमें अबतक किसी भी कंटेस्टेंट का फेस रिवील नहीं किया है.
बस कुछ देर बाद ही अनिल कपूर बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 लेकर आ रहे हैं. टीवी स्टार्स, इंफ्लूएंसर और यूट्यूबर्स के बीच रैपर नैजी भी बिग बॉस में हिस्सा लेने जा रहे हैं. शो का प्रोमो रिलीज हो चुका है, जिसमें नैजी की झलक देखने को मिलती है.
जियो सिनेमा पर नया प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें 'हरियाणा का हीरो' नीरज गोयत की एंट्री होती नजर आ रही है. शुरुआत में दिखाते हैं कि किस तरह नीरज फिटनेस फ्रीक हैं और एक्सरसाइज को लेकर जागरूक रहते हैं. शानदार बॉडी इन्होंने बनाई हुई है. देखें प्रोमो वीडियो...
अनिल कपूर स्टेज पर पहले विशाल पांडे और फिर लवकेश कटारिया को बुलाते हैं. दोनों ही सोशल मीडिया इन्फ्लूएन्,र्स होने के साथ यूट्यूबर हैं. लवकेश किस तरह विशाल की फैन फॉलोइंग और उनके द्वारा बनाए वीडियोज की खिल्ली उड़ाते हैं, ये देखना दिलचस्प है. अनिल भी चुटकी लेते नजर आते हैं. प्रोमो वीडियो आप देख सकते हैं.
अनिल कपूर अपनी मजेदार कॉमेंट्री के लिए जाने जाते हैं. इस बार बिग बॉस ओटीटी में वड़ा पाव गर्ल यानी चंद्रिका गेरा दीक्षित बतौर कंटेस्टेंट एंट्री मारती नजर आएंगी. प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह अनिल, चंद्रिका की खूबसूरती की तारीफ करते हैं और फिर सवाल-जवाब राउंड में उनके सामने कॉन्ट्रोवर्शियल सवाल दागते हैं. चंद्रिका भी कम नहीं. वो भी सही ढंग से सबका जवाब देती हैं.
हर साल की तरह इस साल भी 'बिग बॉस ओटीटी' में बहुत कुछ अलग होने वाला है. इस बार सलमान खान नहीं, पर अनिल कपूर शो को होस्ट करते नजर आने वाले हैं. जिये सिनेमा के सोशल मीडिया पेज पर अनिल का स्वैग से एंट्री मारते हुए का वीडियो शेयर किया गया है. इसमें अनिल 'धिनक धिन धा' पर परफॉर्म करते दिख रहे हैं. साथ ही 'काटे नहीं कटते' सॉन्ग पर भी वो बिग बॉस हाउस के अंदर डांस करते नजर आ रहे हैं.