Bigg Boss: इमाम की हुई वापसी, अब होगा हंगामा

इमाम सिद्दीकी एक बार फिर एक हफ्ते के लिए घर में रहेंगे और घर के सदस्य के साथ समय बिताएंगे.

Advertisement
इमाम सिद्दीकी इमाम सिद्दीकी

नरेंद्र सैनी

  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST

बिग बॉस में अपनी हंगामाखेज और विवादास्पद पारी के लिए कुख्यात रहे इमाम सिद्दीकी फिर से शो पर वापसी कर रहे हैं. वे इस हफ्ते घर में दाखिल होंगे और घर के सदस्यों के लिए कई तरह की चुनौतियां पेश करेंगे.

यह शो का सेकंड लास्ट वीक है. इमाम एक हफ्ते के लिए घर में रहेंगे और घर के सदस्यों की बर्दाश्त करने के हद की परीक्षा करेंगे. इससे यह बात भी सिद्ध हो जाएगी कि रॉशेल, कीथ, मंदाना, प्रिया और ऋषभ फिनाले के सही हकदार हैं भी या नहीं. इस टास्क के आखिर में इमाम को पावर दी जाएगी कि वे एक सदस्य को चुनें जो प्रिंस के साथ सीधे फिनाले में जाएगा और बाकी को नॉमिनेशन प्रक्रिया से गुजरना होगा.

Advertisement

शो पर वापसी से इमाम सिद्दीकी खुश हैं और वे कहते हैं, 'मैं बिग बॉस के घर में दोबारा प्रवेश करने पर खुश हूं और वह भी इस अहम मौके पर. यह शो मेरे दिल के काफी करीब है. मैं लोगों का मनोरंजन करने के उद्देश्य से घर में जा रहा हूं औऱ घर में अपनी इस पारी को यादगार बनाऊंगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement