Bigg Boss 19 Finale Winner: आज Bigg Boss 19 का धमाकेदार ग्रैंड फिनाले हुआ. आज इंडिया को इस शो का वो विनर, जिसने लगातार 105 दिनों तक फैंस को एंटरटेन किया, मिल गया है. और वो कोई और नहीं बल्कि टीवी के सुपरस्टार गौरव खन्ना हैं. रविवार रात 9:00 बजे से सलमान खान बिग बॉस 19 के फिनाले एपिसोड का आगाज हुआ. जहां कई पवन सिंह समेत कई हस्तियों ने शिरकत की.
जीत गए गौरव खन्ना
और वो घड़ी आई जब सलमान खान ने गौरव खन्ना का नाम अनाउंस किया और बताया कि वो सीजन 19 के विनर बने हैं. फरहाना रनर अप रहीं. गौरव को ईनाम में 50 लाख रुपये और टास्क में जीत कार मिली. सलमान ने विनर का नाम अनाउंस करते हुए सबको एक सीख दी कि- जो शो जीतता है वही जीतता है. बाकी सब 1,2,3 ही रह जाते हैं.
किसकी होगी जीत?
टॉप 2 कंटेस्टेंट गौरव खन्ना-फरहाना भट्ट ने बिग बॉस के घर की लाइट्स ऑफ की और घर से बाहर आए. एक आखिरी झलक लेकर दोनों ने स्टेज पर आकर सलमान खान से मुलाकात की. इस दौरान दोनों ही इमोशनल हो गए.
बाहर हुए प्रणित मोरे
शो को आगे बढ़ाते हुए सलमान ने एक कंटेस्टेंट को एविक्ट किया और बताया कि अब प्रणित मोरे विनर रेस से बाहर होते हैं. वो बोले- आप बहुत अच्छा खेले. लेकिन एक बात बता दूं वोटिंग बहुत ही कट-टू-कट हुई है. इसी के साथ हमें हमारे टॉप 2 मिल गए हैं- फरहाना और गौरव.
घर से बाहर आने के बाद प्रणित ने कहा कि उन्हें नहीं लगा था कि वो इतना लंबा जाएंगे. उन्हें वो बहुत मिस-फिट लगते थे. इसके बाद सलमान ने प्रणित को एडवाइस दी कि आज के बाद कभी प्रणित मोरे शो फ्री में मत करना.
धर्मेंद्र को यादकर सलमान के छलके आंसू
धर्मेद्र को शो पर ट्रिब्यूट दिया गया. उनकी वीडियो देख सलमान खान इमोशनल हो गए. उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े. वो बोले- जब आप लोग घर के अंदर थे हमने एक जेम को खो दिया, बॉलीवुड के ही-मैन, धर्मेंद्र जी. मेरे पिता समान, उनकी जगह कोई नहीं ले सकता. मेरे लिए उनकी जगह कोई नहीं ले सकता, वही थे बस वही. वो एक मासूम चेहरा और ही-मैन की बॉडी लेकर आए थे. हमने ही-मैन खो दिया अब उनकी यादें ही बाकी हैं.
सलमान आगे बोले- इतनी मोहब्बत मैंने किसी एक्टर के लिए नहीं देखी. इतने रील्स बने, इतना प्यार मिला उन्हें. वो 24 नवंबर को गए, उसी दिन मेरे पापा का बर्थडे होता है. कल 8 दिसंबर को उनका जन्मदिन होता है, और इसी दिन मेरी मां का भी जन्मदिन है. वो शेयर करते हैं. ये कहते हुए सलमान के आंसू बह गए. वो उन्हें पोंछते हुए दिखे. वो आगे बोले- हम इतना गम में हैं तो सोचिए सनी, बॉबी, हेमा जी का क्या हाल हो रहा होगा. इसी के साथ उन्होंने परिवार की चुपचाप तरीके फ्यूनरल करने पर भी तारीफ की.
तान्या का खेल खत्म!
टॉप 4 से बाहर होने के लिए सबको एक-एक ब्रिफकेस उठाना था जिसमें उनकी किस्मत लिखी है. प्रणित और गौरव इसमें सेफ हो गए. लेकिन फरहाना और तान्या ने एक साथ ब्रिफकेस खोला जिसमें तान्या एविक्ट हो गईं. फरहाना सेफ हो गईं.
तान्या हंसती हुई घर से बाहर निकलीं. जाते हुए फरहाना से बोलीं कि वो उनके लिए खुश हैं. तान्या ने सलमान को अपने आगे के प्लान्स के बारे में बताया कि वो अब मुंबई में घर खरीदेंगी और यहीं रहेंगी. अपना करियर बनाएंगी. उन्हें एकता कपूर ने शो ऑफर किया है. वो उनकी हीरोइन बनेंगी. लेकिन साथ ही अपना बिजनेस भी संभालेंगी.
तान्या के निकलने के बाद मजाक से परे सलमान ने भी कहा कि आपसे बड़ा कोई एंटरटेनर नहीं रहा इस बार.
किस चीज का भार अपने दिमाग पर नहीं लेंगे कंटेस्टेंट्स?
पूछे जाने पर गौरव ने बताया कि वो अब लोगों से बाते करेंगे, चुप नहीं करेंगे. फरहाना ने कहा कि- वो अब मन में कोई मलाल नहीं रखेंगी. वहीं प्रणित ने बताया कि- वो अब सेलेब्स पर जोक नहीं मारेंगे. फिर तान्या ने कहा कि वो अपने इमोशनल बैगेज को छोड़कर जाना चाहती हैं.
कार्तिक-अनन्या की फिल्म का प्रमोशन
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे अपनी फिल्म मैं तेरा तू मेरी... का प्रमोशन करने पहुंचे. जहां सलमान ने उन्हें टंग ट्विस्टर देकर चकरा ही दिया. इसके बाद कार्तिक ने बताया कि फिल्म का टाइटल ट्रैक का हुक स्टेप फेमस है. सलमान ने दोनों के साथ हम दोनों दो के गाने का हुक स्टेप भी किया.
सलमान ने बताई अमाल की गलती
सलमान खान ने बताया कि अमाल कहां चूक गए. वो बोले- हमेशा स्टार्ट और सेकंड हाफ बहुत मायने रखता है. आपकी शुरुआत बहुत अच्छी रही लेकिन बाद में अपनी शख्सियत को खो दिया. आप सबकी सुनते सुनते अपने ओपिनियन को भूल गए. इसलिए मैं आपको कान का कच्चा कहता था.
अमाल हुए एविक्ट
पवन सिंह आए हैं तो किसी को अपने साथ लेकर जाएंगे. अब तक एसेंबली रूम कहलाए जा रहे को एविक्शन रूम में बदल दिया गया. जहां टॉप 5 के साथ उनके घरवाले भी मौजूद रहे. वहां उन्हें अपने फैमिली मेंबर का पजल सॉल्व करना था. इसमें गौरव, तान्या, प्रणित और फरहाना के पजल तो कम्प्लीट हो गए. लेकिन अमाल चूक गए. अमाल का जाने से शहबाज का दिल टूट गया. उनके चेहरे पर उदासी साफ नजर आई. इसी के साथ पवन सिंह ने भी शो से रुख्सति ली.
नीलम-पवन संग थिरके सलमान
पवन सिंह ने स्टेज पर भोजपुरी सिनेमा का तड़का लगाया. वो नीलम गिरी और सलमान खान संग थिरकते नजर आए. इसके बाद पवन ने तान्या से बातचीत की, और जब तान्या ने कहा कि पवन, नीलम और उन्हें लेकर फिल्म करें, तो पवन ने कहा कि- आप इतनी कहानी सुनाती हो, फिल्म रिलीज ही नहीं हो पाएगी.
पवन सिंह की ग्रैंड एंट्री
पवन सिंह ने शो के ग्रैंड फिनाले में ग्रैंड एंट्री ली. तुम्हारे जैसा भाई कहां... गाना गाते हुए पवन सिंह सलमान खान से मिले. सलमान ने उन्हें गले लगाकर स्वागत किया. इसके बाद पवन ने शहबाज से एक फन डायलॉग इंग्लिश में बुलवाया. वहीं फरहाना से भी रोमांटिक डायलॉग कहलवाया. पवन बोले- फरहाना जी आपने पूरे सीजन में इतना गुस्सा किया तो अब एक रोमांटिक डायलॉग बोलें- तुम्हार अंखियां के इशारा से हमार दिल पर चोट लगल बा.
स्वेटर का किस्सा-फैमिली की एंट्री
सलमान ने पहले तो अमाल के कथित स्वेटर के नाम पर खूब चुटकी ली. इस स्वेटर पर मालती, तान्या और नीलम के बीच खूब खींचतान हुई, लेकिन असल में वो जीशान का निकला. इसके बाद एक्टर ने टॉप 5 कंटेस्टेंट के परिवार का स्वागत किया. प्रणित के आई-बाब, अमाल के माता-पिता, गौरव की पत्नी आकांक्षा, फरहाना की मां, तान्या के भाई ने एंट्री ली.
शहबाज-मालती का झगड़ा
मालती ने सलमान से शिकायत की कि शहबाज का बिग बॉस घर के बाहर भी खत्म नहीं हुआ है. वो मेरे कई इंटरव्यू वीडियोज पर गंदे कमेंट्स कर रहा है. शहबाज ने जवाब में कहा कि मैं करूंगा. मैंने बेल्ट पहननी ही छोड़ दी है. हालांकि सलमान ने टालते हुए कहा कि मालती परेशान हो रही हैं अब आपको सोचना है कि आपको क्या करना है.
सलमान ने बसीर को डांटा
सलमान ने बसीर की क्लास लगाई और उन्हें उनके ही बुरे गेम पर लताड़ लगाई. सलमान ने कहा कि आप कहते हैं कि हम आपको वीकेंड का वार पर वक्त नहीं देते. हमने यहां फिनाले पर आपको इतना वक्त दिया. थोड़ी-सी रिएलिटी पर आ जाओ. आपको सबसे कम वोट आए थे. अगर आपको लगता है आपके फैंस बहुत हैं लेकिन उन्होंने आपको वोट नहीं दिया तो आपको सोचने की जरूरत है. अगर मैं आपकी जगह होता तो कभी शो पर नहीं आता.
इसी के साथ नेहल के साथ चल रहे विवाद को भी उठाया. शो से निकलने के बाद बसीर ने नेहल को अनफॉलो कर दिया था, इसका जिक्र करते हुए सलमान ने पूछा तो नेहल ने बताया कि बसीर ने ऐसा किया. उन्होंने नहीं. तब बसीर ने कहा कि- नेहल की कुछ स्टोरीज को देखकर उन्होंने ये फैसला किया था. इस पर नेहल ने दुख जताया. तब सलमान ने कहा कि- अब आप देख लो आपको क्या करना है. ये आपका गुस्सा था जो निकला.
प्रणित संग दोस्ती पर बोलीं मालती
मालती ने बताया कि वो प्रणित से घर के बाहर जरूर मिलेंगी. वो बोलीं- जब मैं घर से बाहर निकली थी तो अपने इमोशन में थी, क्योंकि तभी हमारा झगड़ा हुआ था. इसने कभी मेरे स्टैंड नहीं लिया, अपने बाकी दोस्तों को मेरे से ऊपर रखा.
कंटेस्टेंट्स के दिल की बात
जीशान-कुनिका ने बताया कि वो शो में गौरव खन्ना की जगह होने चाहिए थे.
तान्या को दिखाया आईना
तान्या से बातचीत सलमान की बड़ी मजेदार रहीं. हर बार की तरह तान्या को सलमान ने शट-अप कराया. जब एक्टर ने कहा कि आपका घर तोड़ दिया गया है. तो जवाब में तान्या ने कहा कि- मैं यहां से निकलकर आपके घर आऊंगी. क्योंकि इन सब के घर के छोटे हैं, आपका बड़ा होगा. लेकिन जवाब में सलमान ने तुरंत नाराजगी दिखाते हुए कहा कि- मैडम मैं 1बीएचके में रहता हूं. जब तान्या ने कहा कि सर आपका वन बीएचके भी बड़ा होगा. तो सलमान ने ना करते हुए तुंरत उन्हें आईना दिखा दिया.
सलमान ने प्रणित को डराया
सलमान खान गौरव, अमाल, तान्या, फरहाना और प्रणित को उनकी जर्नी का सिनोप्सिस देते हुए कुछ हंसी-मजाक भी किया. एक्टर ने कंटेस्टेंट्स की टेंशन कम करते हुए जहां हंसाया वहीं थोड़ी मस्ती में टीज भी किया. इसी के साथ सलमान ने प्रणित को मजाक-मजाक में धमकाया कि- मैं आपके बाहर आने का इंतजार कर रहा हूं. प्रणित ने जवाब में कहा कि- मैं भी कल की ही टेंशन में हूं सर.
टॉप 5 कंटेस्टेंट्स का परफॉर्मेंस
सलमान खान ने आते ही घर से बाहर हो चुके सभी कंटेस्टेंट्स से लोगों को रूबरू कराया. एक फन वीडियो के जरिए सभी ने अपना इंट्रो दिया. इंट्रो के बाद टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस हुई.
ग्रैंड फिनाले का आगाज
बिग बॉस की आवाज से ग्रैंड फिनाले का आगाज हुआ. बिग बॉस ने सभी घरवालों को टास्क दिया कि वो घर के अपनी फेवरेट जगह में जाकर अपना आखिरी मैसेज लिखें.
गौरव ने जहां अपनी फेवरेट जगह वॉशरूम के पास वाले सोफे को बताया तो वहीं फरहाना ने गार्डन एरिया में रखे काउच को अपना सुकून कहा. इसी के साथ प्रणित मोरे ने एंट्री के साथ वाले सीटिंग एरिया को अपना पसंदीदा बताया तो अमाल ने डैन्यूब सोफा कम बेड वाली जगह को अपना फेवरेट कहा. लेकिन तान्या ने अपनी फेवरेट जगह पेड़ वाले एरिया को बताया, जिन्हें वो कल्पू काका कहती हैं.
इसके बाद सभी ने शैम्पेन का टोस्ट लेकर सेलिब्रेट किया और सलमान खान ने अपने जलवा दिखाते हुए एंट्री ली.
सलमान ने ली कंटेस्टेंट्स की चुटकी
सलमान खान ग्रैंड फिनाले के दिन अपने ही अंदाज में कंटेस्टेंट्स की चुटकी लेते नजर आए. उन्होंने गौरव, फरहाना, प्रणित, अमाल और तान्या का खूब मजाक उड़ाया. देखें प्रोमो...
सलमान की ताबड़तोड़ परफॉर्मेंस
ग्रैंड फिनाले के दिन सलमान खान भी अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस देंगे. इसका प्रोमो जारी हुआ.
पवन सिंह बढ़ाएंगे टीआरपी
इस बार ग्रैंड फिनाले में भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह भी धमाका करते दिखेंगे. ये तो साफ हो चुका था कि वो परफॉर्म करने वाले हैं. एक प्रोमो जारी हुआ जहां वो खुद कहते दिखे कि फिनाले में वो 'सलमान भैया' से मिलने आ रहे हैं. पवन को राइज एंड फॉल शो के बाद से ही टीआरपी किंग के नाम से जाना जाने लगा है. देखते हैं कि वो यहां क्या कमाल कर जाते हैं.
कार्तिक-अनन्या करेंगे आगाज
ग्रैंड फिनाले की शूटिंग शाम 7 बजे से शुरू की गई. शो में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे सबसे पहले गेस्ट के तौर आएंगे, क्योंकि वो अपनी आने वाली फिल्म तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी का प्रमोशन करेंगे. सलमान खान थोड़ी देर बाद शूट में शामिल होंगे. विनर की घोषणा रात करीब 11:30 बजे से 12 बजे के बीच लाइव की जाएगी. बाकी सभी परफॉर्मेंस पिछले दो दिनों में पहले से रिकॉर्ड किए जा चुके हैं.
जीत की ओर ये टॉप 5
कई महीनों में शो ने हमेशा की तरह दोस्ती, टूटते रिश्ते, झगड़े और हाई-वोल्टेज ड्रामा दिखाया. ये सीजन 24 अगस्त को 18 कंटेस्टेंट्स के साथ शुरू हुआ था. सलमान खान की मेजबानी में, अब घर में सिर्फ पांच फाइनलिस्ट बचे हैं- फरहाना भट्ट, तन्या मित्तल, अमाल मलिक, प्रणीत मोरे और गौरव खन्ना.
जैसे-जैसे शो फिनाले के करीब पहुंचा, घर के अंदर तनाव भी बढ़ता गया. सबसे चौंकाने वाली घटना तब हुई जब कंटेस्टेंट अश्नूर कौर ने तन्या को लकड़ी के तख्ते से मारा. इस घटना ने घर में हड़कंप मचा दिया, क्योंकि बिग बॉस में शारीरिक हिंसा करना बहुत बड़ा नियम-उल्लंघन माना जाता है. इसके बाद सलमान खान ने अश्नूर को शो से बाहर कर दिया.
वहीं फिनाले से ठीक पहले, यानी शो के आखिरी हफ्ते में मालती चाहर को भी घर से बाहर कर दिया गया. एक टास्क के दौरान बताया गया कि मालती को सबसे कम वोट मिले हैं. जाते-जाते मालती ने अमाल मलिक और प्रणित मोरे से कभी ना मिलने की भी बात कही. हालांकि मालती के लिए क्रिकेटर भाई दीपक चाहर समेत टीम इंडिया के कई क्रिकेटर्स ने वोट अपील की थी, लेकिन मालती को इसका फायदा नहीं मिला.
aajtak.in