Advertisement

Bigg Boss 18 Winner Karan Veer Mehra: 'बिग बॉस 18' के विनर बने करणवीर मेहरा, 3 महीने के अंदर जीता दूसरा रियलिटी शो

aajtak.in | नई दिल्ली | 20 जनवरी 2025, 1:09 AM IST

Bigg Boss 18: सलमान खान होस्टेड शो 'बिग बॉस 18' को विनर मिल चुका है. शो की ट्रॉफी करणवीर मेहरा ने जीती है. फैन्स ने जो उम्मीद की थी, शो उसपर खरा उतरा. करण, ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये घर लेकर गए. वहीं, विवियन डिसेना, रनरअप रहे. दोनों की ही जर्नी शो में काफी शानदार रही.

करण वीर मेहरा

Bigg Boss 18: सलमान खान होस्टेड शो 'बिग बॉस 18' को विनर मिल चुका है. शो की ट्रॉफी करणवीर मेहरा ने जीती है. फैन्स ने जो उम्मीद की थी, शो उसपर खरा उतरा. करण, ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये घर लेकर गए. वहीं, विवियन डिसेना, रनरअप रहे. दोनों की ही जर्नी शो में काफी शानदार रही. 

12:47 AM (10 महीने पहले)

करणवीर मेहरा ने जीता 'बिग बॉस 18'

Posted by :- Khushboo Vishnoi

हर बार की तरह इस बार भी सलमान ने विनर बताने को लेकर फैन्स को काफी वेट कराया. पर आखिरकार करणवीर मेहरा ने 'बिग बॉस 18' की ट्रॉफी जीती. 50 लाख रुपये का इनाम जीता. पास खड़े विवियन का चेहरा थोड़ा मायूस नजर आया. क्योंकि उनके फैन्स उम्मीद कर रहे थे कि विवियन ही जीतेंगे. करण की जर्नी इस शो में काफी बेहतरीन रही. फैन्स खुशी से झूम रहे हैं. 

12:29 AM (10 महीने पहले)

टॉप 2 से बाहर हुए रजत दलाल

Posted by :- Khushboo Vishnoi

सलमान खान ने काफी इंतजार के बाद बताया कि रजत दलाल टॉप 2 की रेस से बाहर हो गए हैं. हालांकि, रजत को यकीन नहीं हुआ क्योंकि वो सोच रहे थे कि वही शो जीतेंगे. आखिर पूरी यूट्यूब कम्यूनिटी जो उनके साथ थी. पर ऐसा नहीं हुआ. रजत का दिल टूटा. सलमान ने ढांढस बांधा. रजत ने एविक्शन पर कहा- बस थोड़ा बुरा लग रहा है, लेकिन ठीक है. कोई बात नहीं. यहां तक पहुंचा, इसके लिए सभी भाइयों का शुक्रिया. 

 

12:17 AM (10 महीने पहले)

आमिर ने की 'अंदाज अपना अपना 2' की घोषणा?

Posted by :- Khushboo Vishnoi

आमिर खान ने 'बिग बॉस 18' के फिनाले पर आकर 'अंदाज अपना अपना 2' की घोषणा की. हालांकि, उन्होंने इस फिल्म को बनाने को लेकर सिर्फ इच्छा जाहिर की है. न तो अभी स्क्रिप्ट का पता है और न ही कास्ट का. इसी बीच अविनाश ने भी अपनी एक्टिंग स्किल्स दिखाई. फरहान अख्तर की मिमिक्री की. जिसे देखकर आमिर और सलमान काफी इम्प्रेस हुए. लगता है कि अविनाश की किस्मत चमकेगी और उन्हें खूब काम ऑफर होगा.

12:08 AM (10 महीने पहले)

आमिर को हुई सलमान से जलन?

Posted by :- Khushboo Vishnoi

'बिग बॉस 18' के सेट पर आमिर खान अपने बेटे जुनैद खान की फिल्म 'लवयापा' के प्रमोशन्स के लिए पहुंचे. इस दौरान आमिर ने बताया कि वो सलमान खान का बिग बॉस हाउस देखकर काफी इम्प्रेस हुए हैं. सलमान का शैले है जो आमिर भी अपने लिए चाहते हैं. 35 साल से स्ट्रगल कर रहे हैं, लेकिन खुद का शैले नहीं बना पाए हैं. पर सलमान काफी दिलदार निकले. भाईजान ने कहा- कोई बात नहीं, एक दिन तेरे पास भी शैले जरूर होगा. 

 

Advertisement
11:53 PM (10 महीने पहले)

सलमान ने अविनाश को बताया 'एक्टिव कंटेस्टेंट'

Posted by :- Khushboo Vishnoi

अविनाश मिश्रा टॉप 3 की रेस से बाहर हो गए हैं. एक्टर सीधा सलमान खान से स्टेज पर मिले. भाईजान ने अविनाश पर जमकर प्यार लुटाया. सलमान ने कहा- अविनाश एक ऐसे कंटेस्टेंट रहे जो डे 1 से एक्टिव रहे. इनकी पूरी जर्नी काफी अद्भुत रही. सलमान का इतना कहना और अविनाश पर प्यार लुटाना, एक्टर के लिए बड़ी बात रही. 

 

11:48 PM (10 महीने पहले)

ये हैं 'बिग बॉस 18' के टॉप 3 फाइनलिस्ट

Posted by :- Khushboo Vishnoi

आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म 'लवयापा' आ रही है. अपनी को-स्टार खुशी कपूर के साथ जुनैद, घर के अंदर फिल्म के प्रमोशन के लिए गए. और साथ में अविनाश मिश्रा को दोनों घर के बाहर लेकर आए. टॉप 3 में विवियन डिसेना, करणवीर मेहरा और रजत दलाल रहे. देखना होगा कि आखिर इस सीजन में इन तीनों में से कौन बाजी मारता है. 

10:53 PM (10 महीने पहले)

चुम दरंग हुईं घर से बाहर

Posted by :- Khushboo Vishnoi

टॉप 4 में अब सिर्फ विवियन डिसेना, करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा और रजत दलाल बचे हैं. चुम दरंग घर से बाहर आ गई हैं. चुम की मम्मी, घर के अंदर उन्हें लेने पहुंची थीं. घर से थोड़ी दूर चलकर चुम, सलमान खान के पास स्टेज पर पहुंचीं. जहां उन्होंने बताया कि उन्हें सुबह में सपना आया था कि रजत दलाल ट्रॉफी और 50 लाख रुपये जीत चुके हैं. क्योंकि रजत की पॉपुलैरिटी और फैन्स का सपोर्ट काफी तगड़ा नजर आया. 

10:21 PM (10 महीने पहले)

क्यों 'बिग बॉस 18' के सेट से गए अक्षय?

Posted by :- Khushboo Vishnoi

अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' रिलीज होने को तैयार है. ऐसे में एक्टर, 'बिग बॉस 18' के सेट पर अपने को-स्टार वीर पहाड़िया संग पहुंचे, लेकिन सलमान खान सेट पर आने से लेट हो गए. सलमान ने बताया कि अक्षय की कहीं और कमिटमेंट थी, जिसकी वजह से उन्हें जाना पड़ा. सिर्फ वीर ही फिल्म के प्रमोशन के लिए बचे. 

10:20 PM (10 महीने पहले)

घर से बाहर आईं ईशा सिंह

Posted by :- Khushboo Vishnoi

'बिग बॉस 18' को उसके टॉप 5 मिल चुके हैं. ईशा सिंह ट्रॉफी जीतने से चुक गईं. घर के अंदर एक्टर वीर पहाड़िया गए, उन्होंने बजर दबाया और ईशा सिंह की जैकेट में हल्का ब्लास्ट हुआ. सलमान ने बता दिया था कि जिसकी जैकेट में ऐसा होगा वो घर से बेघर हो जाएगा. तो वो कोई और नहीं, बल्कि ईशा सिंह रहीं. 

Advertisement
10:08 PM (10 महीने पहले)

अविनाश ने गुनगुनाया गाना

Posted by :- Khushboo Vishnoi

टॉप 6 कंटेस्टेंट्स में से अविनाश मिश्रा को गिटार बजाना आता है. 'हम रहें या न रहें हम' गाना गिटार बजाते हुए गुनगुनाया. साथ में ईशा और करण ने भी गाया. करण इस दौरान थोड़े इमोशनल नजर आए. सलमान खान ने भी अविनाश की सिंगिंग की तारीफ की. 

9:39 PM (10 महीने पहले)

विवियन के दोस्त, पिता, बहनों ने कहा- ऑल द बेस्ट

Posted by :- Khushboo Vishnoi

विवियन डिसेना की जर्नी काफी उतार-चढ़ाव से भरी रही है. फिनाले पर विवियन के दोस्तों, पिता, बहन और को-स्टार्स ने उन्हें बधाई दी. साथ ही उनका हौसला बढ़ाया. सिर्फ इतना ही नहीं, देश की जनता ने भी विवियन को काफी सपोर्ट दिया. इन सभी क्लिप्स को देखकर विवियन इमोशनल हो गए. 

9:35 PM (10 महीने पहले)

15 साल से शो होस्ट कर रहे सलमान खान

Posted by :- Khushboo Vishnoi

'बिग बॉस' का ये 18वां सीजन है. सलमान खान पिछले 15 सालों से इस शो को होस्ट कर रहे हैं. और हर साल इस शो का इमोशनल सातवें आसमान पर पहुंचता है. सलमान ने फिनाले में कहा- जब मैं किसी विनर का हाथ उठाता हूं तो मुझे वो बहुत अच्छा लगता है. इस बार भी ऐसा करूंगा, जिसके लिए मैं एक्साइटेड हूं. 

9:17 PM (10 महीने पहले)

कैसी है 'बिग बॉस' सीजन 18 की ट्रॉफी?

Posted by :- Khushboo Vishnoi

'बिग बॉस 18' की ट्रॉफी काफी रॉयल दिखती है. इसमें BB मार्क को एक पिलर के साथ दिखाया गया है. इसमें घर के इंटीरियर का टच नजर आता है. फैन्स का मानना है बीबी 18 की ट्रॉफी को देखकर 'बिग बॉस 13' की ट्रॉफी याद आती है.

 

8:53 PM (10 महीने पहले)

क्यों बिना शूट किए निकले अक्षय?

Posted by :- Hansa Koranga

बिग बॉस 18 के सेट पर फिल्म स्काई फोर्स की टीम प्रमोशन के लिए आई थी. दोपहर के वक्त अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया को सेट पर पैप्स ने कैप्चर किया था. लेकिन फैंस को अब बड़ा झटका लगा है. क्योंकि फिनाले नाइट में अक्षय मूवी स्काईफोर्स को प्रमोट करते नहीं दिखेंगे. मालूम पड़ा है अक्षय बिना शूटिंग किए सेट से निकल गए हैं. आज तक को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सलमान खान के लेट होने की वजह से अक्षय कुमार को बिना शूट किए निकलना पड़ा. उनकी जगह वीर पहाड़िया ने कंप्लीट किया.

Advertisement
8:51 PM (10 महीने पहले)

कौन होंगे फिनाले के गेस्ट?

Posted by :- Hansa Koranga

ग्रैंड फिनाले की रात में आपको स्काई फोर्स और लवयापा की टीम अपनी फिल्म का प्रमोशन करते दिखेंगी. वीर पहाड़िया गेस्ट बनकर आएंगे. वहीं लवयापा के लिए आमिर खान, जुनैद खान और खुशी कपूर मेहमान होंगे. लाफ्टर शेफ सीजन 2 की कंटेस्टेंट मन्नारा चोपड़ा, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, एल्विश यादव शो में आएंगे. रिपोर्ट थी सलमान अपकमिंग फिल्म सिकंदर की टीम को इंट्रोड्यूस करेंगे. लेकिन ऐसा नहीं होने वाला है.

 

8:50 PM (10 महीने पहले)

वोटिंग ट्रेंड में कौन चल रहा आगे?

Posted by :- Hansa Koranga


सोशल मीडिया पर हो रहे पोल के मुताबिक, टॉप 3 में रजत दलाल, विवियन डिसेना और करणवीर मेहरा होंगे. कुछ सर्वे में करण-विवियन को टॉप 2 में बताया गया है. वहीं सबको सरप्राइज करते हुए कई वोटिंग ट्रेंड्स में रजत दलाल भी ट्रॉफी जीतते दिख रहे हैं.

 

8:49 PM (10 महीने पहले)

फिनाले में पहुंचे ये 6 कंटेस्टेंट्स

Posted by :- Hansa Koranga

फिनाले में 6 कंटेस्टेंट्स पहुंचे हैं. ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, रजत दलाल, करणवीर मेहरा, विवियन डिसेना और चुम दरंग. चुम यहां तक पहुंच पाएंगी, इसकी तो किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी, लेकिन किस्मत इनकी तेज निकली. बीबी के फैन्स के बीच हलचल मची हुई है. सोशल मीडिया पर हर कोई अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को सपोर्ट करने में बिजी है. कुछ देर और सही, हम सभी के सामने इस सीजन का विनर होगा जो अपने साथ ट्रॉफी और 50 लाख रुपये कैश प्राइज लेकर जाएगा. लेकिन अगर मेकर्स किसी एक कंटेस्टेंट को मनी बैग ऑफर करेंगे तो उसमें रखी गई राशि के हिसाब से विनिंग अमाउंट कम हो सकता है.