'टॉप ऊपर करके पेट दिखाओ', बिग बॉस 16 में साजिद खान को देख डरी एक्ट्रेस, बोलीं- मुझे कभी भी जान से मार सकते हैं

दीया और बाती हम फेम कनिष्का सोनी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने साजिद खान पर उन्हें सेक्सुअली हैरेस करने का आरोप लगाया है. कनिष्का ने कहा कि साजिद ने उन्हें घर बुलाकर उनके साथ मिसबिहेव किया था.

Advertisement
साजिद खान और कनिष्का सोनी साजिद खान और कनिष्का सोनी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 8:31 AM IST

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 में फिल्ममेकर साजिद खान ने जबसे एंट्री ली है, तभी से उन्हें शो से बाहर करने की मांग उठ रही है. MeToo के आरोपों में घिरे साजिद खान को बिग बॉस में बुलाने पर कई एक्ट्रेसेस उनका विरोध कर रही हैं. अब दीया और बाती हम फेम टीवी एक्ट्रेस कनिष्का सोनी ने भी साजिद खान को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. 

Advertisement

कनिष्का ने साजिद पर लगाए गंभीर आरोप

दीया और बाती हम फेम कनिष्का सोनी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने साजिद खान पर उन्हें सेक्सुअली हैरेस करने का आरोप लगाया है. कनिष्का वीडियो में कह रही हैं- अभी कुछ दिन पहले ही मैंने मीडिया में इंटरव्यू दिया था, जिसमें मैंने बताया था कि एक ऐसा डायरेक्टर-प्रोड्यूसर है, जिसने मुझे घर पर बुलाकर कहा था कि मुझे तुम्हारा पेट देखना है. तब मैंने कहा था कि मुझे किसी भी डायरेक्टर और प्रोड्यूसर का नाम नहीं लेना है. 

लेकिन मुझे पता चला है कि जिन लोगों ने मेरे साथ ऐसी हरकत की थी उसमें से एक डायरेक्टर बिग बॉस के घर में है. मैं पहले बिल्कुल उनका नाम नहीं लेना चाहती थी. मैं बता दूं कि उनका नाम लेने से पहले मैं इतना डरी हुई हूं कि मुझे इंडिया में आने से भी डर लगता है, क्योंकि ये लोग इतने पावरफुल हैं. ये लोग कुछ भी कर सकते हैं. मुझे नाम बताने में डर लगता है लेकिन फिर भी मैं आज बताऊंगी, क्योंकि आपने जो फेम और पब्लिसिटी उन्हें दी है बिग बॉस में, उसे वो डिजर्व नहीं करते हैं और उनका नाम है साजिद खान. 

Advertisement

'साजिद ने पेट देखने की थी मांग'

कनिष्का ने कहा- साल 2008 में जब मैंने दो रियलिटी शोज किए थे, तब मेरी साजिद खान से मुलाकात हुई थी. तब इतनी कमाई नहीं होती थी, तो मैं सेलिब्रिटीज के इंटरव्यू लेती थी. तब मैंने एक दिन इंटरव्यू लेने के लिए साजिद खान को कॉल किया. उन्होंने मुझे साजिद नाडियाडवाला के ऑफिस में बुलाया. बालकनी में मैंने उनका इंटरव्यू लिया था, तब मैंने उनसे कहा था कि मैं अपना एक्टिंग में करियर बनाना चाहती हूं, अगर आप मेरी हेल्प कर सकते हैं. तब उन्होंने मुझे अपने घर में बुलाया. मुझे लगा हीरोइन बनना है तो रिस्क लेना होगा और मैं उनके घर गई. 

 

 

'जब मैं साजिद खान के रूम में उनसे बात करने गई तो उन्होंने मुझे खड़े होने को कहा. उन्होंने मेरा फिगर देखा और कहा तुम परफेक्ट हो. मैं एक फिल्म बना रहा हूं और उसमें दीपिका पादुकोण को ले रहा हूं. उन्होंने मुझसे कहा- तुम्हारा फिगर अच्छा है. तुम मेन लीड हीरोइन मटैरियल हो. उन्होंने फिर मुझे कहा कि मुझे तुम्हारा पेट देखना है. फिक्र मत करो मैं तुम्हें टच नहीं करूंगा. मैंने उनसे हाथ जोड़कर कहा कि मैं अपना पेट नहीं दिखा सकती हूं. इसके बाद उन्होंने कहा कि ठीक है तो फिर मैं आपको अपनी मूवी में नहीं ले सकता हूं.' 

Advertisement

कनिष्का ने आगे कहा- दीया और बाती हम के टाइम मेरी फिर से साजिद खान से मुलाकात हुई. मुझे लगा कि अब तो ये बदल गए होंगे. मैं उनसे मिलने दोबारा गई उनके घर और मैंने उनसे फिल्मों में रोल मांगा. तब उन्होंने मुझसे कहा कि तुम बहुत सिंपल सी लड़की हो. मुझे अपनी फिल्मों में बोल्ड लड़की चाहिए. मुझे नाम बताने में डर लग रहा है कि कहीं ये लोग मुझे मार ना दें. वो मुझसे शादी करना चाहते थे. वो कहते थे कि मैं ऐसी लड़की से शादी करना चाहता हूं, जो मैं करूं वो भी वही करे. 

कनिष्का को सलमान से है शिकायत

मुझे सलमान खान जी से ये उम्मीद बिल्कुल नहीं थी. मुझे समझ नहीं आता जो लड़कियों को हैरेसमेंट करते हैं, मारते-पीटते हैं उन्हें वो अपने शो में कैसे एंट्री करने देते हैं. साजिद खान का सच बताते हुए कनिष्का काफी भावुक दिखीं. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement