टीवी के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 15' में इस बार दो लोग घर से बाहर हुए. इसमें पहले राखी सावंत के पति रितेश रहे और दूसरे राजीव अदातिया. रितेश ने राखा सावंत के साथ बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर शो में एंट्री ली थी. गेम में रितेश को अक्सर राखी सावंत पर चिल्लाते हुए देखा गया. सलमान खान ने वीकेंड का वार एपिसोड में रितेश की इसपर क्लास भी लगाई. इसी बीच रितेश की पहली पत्नी और बच्चे संग की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. बाद में स्निग्धा ने रितेश पर कई गंभीर आरोप भी लगाए. रितेश तो घर के अंदर थे, लेकिन बाहर उनकी मुश्किलें लगातार बढ़ती नजर आ रही थीं. अब घर से बाहर आने के बाद रितेश ने एक इंटरव्यू में इन सभी बातों का जवाब दिया है.
रितेश ने रखी अपनी बात
रितेश ने जूम डिजिटल संग बातचीत में पहली पत्नी द्वारा लगाए गए संगीन आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए कई चीजें रखी हैं. रितेश की पहली पत्नी का कहना था कि उन्होंने चेन्नई में फरवरी 2017 के एक दिन उन्हें चार घंटे तक मारा था, जिसके बाद वह अस्पताल में भर्ती हुई थीं. वहां से वह किसी तरह अपने पैरेंट्स के पास पहुंच सकी थीं. इसपर रितेश ने कहा कि अगर मैंने उन्हें मारा है तो वह क्यों मेरे साथ साल 2014 से 2017 तक रहीं. करीब तीन साल वह मेरे साथ रहीं. उनका घर बिहार में है और वह दिल्ली में क्यों रहती हैं, किसके साथ रहती हैं?
रितेश ने आगे कहा कि वह दो बार मुझे छोड़कर भाग चुकी हैं, आखिर किसके साथ भागी हैं? मैं इतने समय तक चुप रहा, क्योंकि मैं अपने बच्चे का भविष्य खराब नहीं करना चाहता था. उनके पास से मुझे धमकियां मिली हैं और मेरे पास सबूत हैं, जिसके आधार पर मैं यह बात साबित कर सकता हूं.
Bigg Boss 15: रितेश की पहली पत्नी आईं सामने, तलाक से किया इनकार, लगाए कई गंभीर आरोप
रितेश ने कहा कि आज जब मैं बिग बॉस के घर के अंदर था तो यह मेरे पैर खींचने के लिए सामने आ गई. जब इन्होंने साल 2017 में मेरे खिलाफ केस दर्ज कराया तो आज यह मुद्दा उठाने का क्या मतलब हुआ. आड वह कहीं न कहीं बेहती गंगा में हाथ धो रही है. उसको लगा होगा कि भाई, अब मुझे भी मशहूर होना चाहिए.
aajtak.in