करण जौहर का शो बिग बॉस ओटीटी अब अपने आखिरी पड़ाव पर है और जल्द ही इसका फिनाले होने जा रहा है. इसके खत्म होने के साथ ही सलमान खान के शो बिग बॉस 15 को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है और इससे जुड़ी कई सारी डिटेल्स सामने भी आ रही हैं. हाल ही में ऐसा सुनने को आया है कि बिग बॉस 15 में अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक की तरह ही बरखा बिष्ट और इंद्रनील सेनगुप्ता भी अपने बिगड़ते रिश्ते को एक मौका देते नजर आएंगे.
मैरिज लाइफ को लेकर चर्चा में बरखा-इंद्रनील
बरखा बिष्ट और इंद्रनील सेनगुप्ता पिछले कुछ समय से अपनी मैरिज लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. दोनों के बीच सबकुछ नॉर्मल नहीं है और ऐसे में रिपोर्ट्स की मानें तो कपल ने सलमान खान के शो बिगबॉस 15 में आने का निर्णय ले लिया है. दोनों ही अपने बिगड़ते रिश्ते को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं इसलिए ही दोनों ने एक-दूसरे को समय देना का और मौका दिया है और इसके लिए उन्होंने बिगबॉस 15 का रास्ता चुना है.
दोनों के बीच सबकुछ ठीक!
बता दें कि बरखा और इंद्रनील के बारे में ये खबर आई थी कि दोनों के बीच मनमुटाव चल रहा है और इस वजह से दोनों अलग-अलग भी रह रहे हैं. हालांकि दोनों ने इस खबस से इनकार भी कर दिया था. बरखा ने इसपर ईटाइम्स से बातचीत के दौरान कहा था कि- मैं इन सब खबरों को सीरियसली नहीं ले रही हूं. अगर आप पॉपुलर हैं तो ऐसी खबरें आपके जीवन में आम हो जाती हैं. हम लोगों ने इसपर बात की है और हम ऐसा कुछ भी करने की स्थिति में नहीं हैं. हमारा रिश्ता ठीक चल रहा है.
समंदर किनारे वेकेशन एन्जॉय कर रहीं करीना कपूर खान, शेयर की पहली फोटो
ये कंटेस्टेंट्स बन सकते हैं बिगबॉस 15 का हिस्सा
वहीं इस बारे में इंद्रजीत ने बात करते हुए कहा था कि- बरखा और मेरे बीच में सबकुछ ठीक है. आप सभी का शुक्रिया. मुझे नहीं पता कि ये अफवाह कहां से आई है मगर ये खबर सही नहीं है. रिपोर्ट्स में ये भी सामने आया है कि मैं अब कोलकाता हमेशा जाता हूं मगर ये सच नहीं है. मैं सिर्फ काम के सिलसिले से ही कोलकाता जाता हूं. पिछली बार जब मैं वहां गया था उस समय एक शूटिंग चल रही थी. मेरी अलगी कोलकाता ट्रिप भी सिर्फ कुछ असाइनमेंट की वजह से ही है. बरखा और मेरा करियर अभी आगे लंबा है और इन सब अफवाहों के साथ हमने अब जीना सीख लिया है. बता दें कि कपल के अलावा इस बार शो में माहिका शर्मा, सनाया इरानी, टीना दत्ता, मानव गोहिल और अनुषा दांडेकर के शामिल होने की संभावना है.
aajtak.in