Bigg Boss 15: टास्क में जंगलवासी 'डाकू' बनकर लगाएंगे एंटरटेनमेंट का तड़का, फिर भिड़ेंगे जय-प्रतीक

टास्क में सभी जंगलवासी डाकू बनेंगे. शो का प्रोमो वीडियो भी सामने आ गया है. प्रोमो में तेजस्वी, विशाल और जय भानुशाली डाकू बनकर खूब मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं. तेजस्वी अपने जॉली नेजर और मजाकिया अंदाज से टास्क को काफी एंटरटेनिंग बनाती हुई दिखाई दे रही हैं. तेजस्वी विशाल के साथ मस्ती में फ्लर्ट करते हुए भी नजर आएंगी.

Advertisement
प्रतीक सहजपाल और जय भानुशाली प्रतीक सहजपाल और जय भानुशाली

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 6:29 PM IST
  • टास्क में फिर भिड़ेंगे कंटेस्टेंट्स
  • प्रतीक-जय की होगी लड़ाई
  • तेजस्वी प्रकाश लगाएंगी एंटरटेनमेंट का तड़का

बिग बॉस 15 में आज का एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है. शो में कंटेस्टेंट्स को इंटरेस्टिंग टास्क दिया जाएगा. टास्क में जंगलवासी और बीबी ओटीटी के कंटेस्टेंट्स एक बार फिर आमने-सामने दिखाई देंगे और कंटेस्टेंट्स के बीच फिर से धक्का-मुक्की और हाईवोल्टेज लड़ाई देखने को मिलेगी. वहीं जय भानुशाली और प्रतीक सहजपाल भी एक दूसरे से भिड़ते हुए दिखाई देंगे.

जंगलवासी डाकू बनकर लगाएंगे एंटरटेनमेंट का तड़का
टास्क में सभी जंगलवासी डाकू बनेंगे. शो का प्रोमो वीडियो भी सामने आ गया है. प्रोमो में तेजस्वी, विशाल और जय भानुशाली डाकू बनकर खूब मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं. तेजस्वी अपने जॉली नेजर और मजाकिया अंदाज से टास्क को काफी एंटरटेनिंग बनाती हुई दिखाई दे रही हैं. तेजस्वी विशाल के साथ मस्ती में फ्लर्ट करते हुए भी नजर आएंगी.

Advertisement

Bigg Boss 15: इंग्लिश बोलने पर शमिता शेट्टी पर भड़कीं अफसाना खान, बोलीं- बड़ी होगी अपने घर में 

घर में एंट्री लेने के लिए टास्क में वाइल्ड हुए जंगलवासी

बिग बॉस के मुख्य घर में एंट्री लेने के लिए सभी जंगलवासी खास रणनीति बनाकर टास्क परफॉर्म करते हुए दिखेंगे. टास्क में जंगलवासी बीबी ओटीटी वालों पर भारी पड़ते हुए दिखाई देंगे. शो के प्रोमो वीडियो में देख सकते हैं कि टास्क जीतने के चक्कर में जंगलावासी और बीबी ओटीटी वालों के बीच धक्का-मुक्की भी हो जाएगी. जंगलवासी तीनों बीबी ओटीटी कंटेस्टेंट्स को अलग-अलग जगह रोक कर रखेंगे, ताकि वो एक साथ मिलकर परफॉर्म न कर सकें. इस दौरान शमिता शेट्टी और निशांत भट्ट को चोट भी लग जाएगी. शमिता शेट्टी जंगलावासियों के इस बिहेवियर पर उनपर भड़कती हुई नजर आएंगी. 


Bigg Boss 15 Written Updates: घरवालों ने करण कुंद्रा का मनाया बर्थडे, घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए ये 6 कंटेस्टेंट्स 

Advertisement

जय-प्रतीक फिर होंगे आमने-सामने
टास्क के दौरान एक बार फिर घर का माहौल गर्माता हुआ दिखाई देगा. जय भानुशाली और प्रतीक सहजपाल एक बार फिर आपस में भिड़ते हुए नजर आएंगे. वहीं दूसरी और शमिता और तेजस्वी के बीच भी जुबानी जंग देखने को मिलेगी. शो के प्रोमो वीडियो देखकर तो यह साफ जाहिर है कि आज का एपिसोड भी काफी धमाकेदार होने वाला है. अब देखने वाली बात होगी कि बिग बॉस के इस नए टास्क को कौन जीतता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement