Bigg Boss 15: क्या सलमान के शो में शामिल होंगे मोहसिन खान? एक्टर ने बताया सच

मोहसिन खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है कि वो बिग बॉस 15 में शामिल नहीं हो रहे हैं. उन्होंने इसका कारण भी फैंस को बताया है. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपना एक फोटो शेयर करके मोहसिन ने बताया, "मेरे बिग बॉस में शामिल होने की सभी खबरें सच नहीं हैं. यार मैं इसके लिए बहुत शर्मीला हूं."

Advertisement
मोहसिन खान मोहसिन खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:14 AM IST
  • बीबी 15 में शामिल होने को लेकर मोहसिन खान का रिएक्शन आया है
  • मोहसिन ये रिश्ता शो के लीड एक्टर हैं
  • मोहसिन की बड़ी पॉपुलैरिटी है

बिग बॉस ओटीटी खत्म होने के बाद अब बिग बॉस 15 को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. शो में पार्टिसिपेट करने को लेकर रोज नए-नए सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं. हाल ही में ऐसी खबरें सामने आई थीं कि ये रिश्ता का क्या कहलाता है फेम एक्टर मोहसिन खान को सलमान खान के शो बिग बॉस 15 के लिए अप्रोच किया गया है. अब इन खबरों पर मोहसिन खान का रिएक्शन सामने आया है. 

Advertisement

क्या बीबी ओटीटी में शामिल होंगे मोहसिन खान?
मोहसिन खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है कि वो बिग बॉस 15 में शामिल नहीं हो रहे हैं. उन्होंने इसका कारण भी फैंस को बताया है. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपना एक फोटो शेयर करके मोहसिन ने बताया, "मेरे बिग बॉस में शामिल होने की सभी खबरें सच नहीं हैं. यार मैं इसके लिए बहुत शर्मीला हूं."

मोहसिन खान इंस्टाग्राम स्टोरी

Bigg Boss OTT: कौन हैं 'रियलिटी शो क्वीन' दिव्या अग्रवाल? जीता बिग बॉस ओटीटी का खिताब 

Bigg Boss 15 के लिए हो जाएं तैयार, इस दिन होगा शो का ग्रैंड प्रीमियर

ये रिश्ता छोड़ रहे हैं मोहसिन खान?
मोहसिन खान बीते लंबे समय से सुर्खियों में बने हुए हैं. खबरें हैं कि मोहसिन खान ये रिश्ता शो छोड़ रहे हैं. स्पॉटबॉय को सूत्रों ने बताया था, "ये रिश्ता के लीड एक्टर्स मोहसिन खान और शिवांगी जोशी अक्टूबर के फर्स्ट वीक में शो को छोड़ रहे हैं. मेकर्स ने उनके कैरेक्टर्स के साथ अब तक कई एक्सपेरिमेंट किए हैं. इसलिए अब एक नई स्टोरीलाइन स्टार्ट करना चाहते हैं."

Advertisement

इस दिन से शुरू होगा बिग बॉस 15
सलमान खान का मचअवेटेड शो जल्द ही ऑन एयर होने जा रहा है. बिग बॉस 15 शो 2 अक्टूबर से शुरू होगा. क्लर्स चैनल ने शो का प्रोमो शेयर कर इस बारे में जानकारी दी है. सोमवार से शुक्रवार यह शो रात साढ़े दस बजे और शन‍िवार-रव‍िवार रात साढ़े 9 बजे ऑन एयर होगा. प्रोमो देखकर बिग बॉस 15 का इंतजार कर रहे फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement