फराह से तलाक के बाद दूसरी शादी नहीं करना चाहते थे विंदू दारा सिंह, खोले निंजी जिंदगी के राज

वीडियो में विंदू अपनी दूसरी शादी के बारे में भी खुलकर बात कर रहे हैं. विंदू वीडियो में बता रहे हैं कि जिंदगी बहुत खूबसूरत है और जो लिखा है वो होना है. विंदू ने कहा कि उनकी शादी 7-8 साल चली और उनका एक बेटा है.

Advertisement
विंदू दारा सिंह विंदू दारा सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

दिवंगत अभिनेता दारा सिंह के बेटे विंदू दारा सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में विंदू अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात करते नजर आ रहे हैं. रियलिटी टीवी शो बिग बॉस की इन अनसीन क्लिप में वह बता रहे हैं कि किस तरह पहली पत्नी फराह नाज से उनकी शादी होने के बाद कुछ वक्त बाद तलाक हो गया और बच्चे की कस्टडी उसकी मां को मिल गई.

Advertisement

वीडियो में विंदू अपनी दूसरी शादी के बारे में भी खुलकर बात कर रहे हैं. विंदू वीडियो में बता रहे हैं कि जिंदगी बहुत खूबसूरत है और जो लिखा है वो होना है. विंदू ने कहा कि उनकी शादी 7-8 साल चली और उनका एक बेटा है. विंदू ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे का नाम फतेह रखा. उन्होंने बताया कि उनका बेटा रॉकस्टार है. उन्होंने बताया कि उनके बेटे को उसकी मां ने बहुत अच्छी तरह पाला है.

विंदू ने कहा, "देखो ये साफ है कि मां बेटे को ज्यादा बेहतर ढंग से पालेगी, और उन्होंने फतेह को बेहतर ढंग से पाला है. अगर मुझे कुछ गलत लगता तो जाहिर है कि लड़ाइयां होतीं. मुझे कभी कुछ गलत लगा ही नहीं." विंदू ने बताया कि इसके बाद मैंने सोचा कि मैं शादी नहीं करूंगा एक बेटा तो हो गया. लेकिन सारे लोग उन्हें कहते थे कि देख शादी तो करनी पड़ेगी. क्योंकि पार्टनर तो चाहिए होगा लाइफ में.

Advertisement

डिना लगी थी खुद के लिए आइडियल

विंदू ने कहा कि वह सभी लोगों की बात को इनकार करते रहे और उन्होंने कहा कि वह अब शादी नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि ये सब चल रहा था जब उनकी जिंदगी में डिना आ गईं. उन्होंने बताया कि सभी लोगों ने कहा कि ये तुम्हारे लिए आइडियल है और ये बात विंदू को भी लगी कि शायद डिना उमराव उनके लिए आइडियल है. फिर दोनों ने शादी की और अब डिना से उन्हें एक प्यारी सी बेटी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement