Bigg Boss 14: विंदू दारा सिंह ने सलमान खान के सेंस ऑफ ह्यूमर को कही ये बात...

विंदू दारा सिंह हाल ही में बिग बॉस 14 में दिखाई दिए थे. क्योंकि कविता कौशिक इस शो में फिर से प्रवेश करने वाली थीं. सलमान खान ने शो में विंदू के समय के बारे में बताया, और बाद में विंदू ने ट्वीट किया और कहा "सलमान खान के पास तेज मेमोरी है की उन्हें उस समय के कुछ लम्हें भी याद है".

Advertisement
Vindu Dara Singh Louds in Bigg Boss 14. Vindu Dara Singh Louds in Bigg Boss 14.

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 09 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST

बिग बॉस 14 की वाइल्ड कार्ड के जरिए कविता कौशिक ने शो में प्रवेश किया और उन्हें एक हफ्ते में निकालना पड़ा. हालांकि, वह एक बार फिर से लौट आई है. और फिर से घर में प्रवेश करेंगी लेकिन उससे पहले उन्हें पूर्व प्रतियोगी काम्या पंजाबी, विंदू दारा सिंह, आरती सिंह और टेलीविजन अभिनेत्री सुरभि चांदना द्वारा कुछ कठिन सवालों से गुजरना पड़ा. बिग बॉस 14 में अपनी उपस्थिति के बाद, विंदू दारा सिंह ने अब ट्वीट किया है. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

कुछ ऐसा हुआ था, कि शनिवार के वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान, विंदू ने कविता कौशिक को दोस्त कहा, और सलमान खान ने मजाक में कहा, “कविता! विंदु ने सिर्फ तुम्हारा दोस्त होने का दावा किया आप उनसे कितनी बार मिली हैं? क्या आप उसे जानती है?" कविता ने बताया कि वह विंदू से काफी बार मिल चुकी है ताकि पता चल सके कि उसके पास एक मजेदार और साथ ही एक आक्रामक पक्ष है. सलमान ने मजाकिया अंदाज में कहा, “विंदू और आक्रामक? हमने उसे कभी आक्रामक नहीं देखा! उनके बिग बॉस सीज़न के दौरान, हमने केवल उन्हें रोते हुए देखा था. ”

विंदू के फैन ने एक ट्वीट किया और लिखा, “@BeingSalmanKhan to @Iamkavitak कौन सा एग्रेसिव बिहेवियर देखा अपने RealVinduSingh? हमें तो हमेशा, दयालु, विनम्र और सुनहरे दिल वाले दिखे, सलमान: विंदू रियल लाइफ विनर और हीरो हैं, हर कोई शो में रोया # BB14 # BiggBoss14 # BiggBoss 14; ”जिसका जवाब देते हुए, विंदू दारा सिंह ने लिखा कि सलमान खान बस उनकी टांग खींच रहे थे, और वह एक अद्भुत स्मृति है.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement