बिग बॉस 14 में नॉमिनेशन टास्क के दौरान जबरदस्त हंगामा हुआ. शो में टास्क के दौरान शहजाद और निशांत के बीच जबरदस्त झगड़ा होचा है. दोनों एक-दूसरे पर खूब चिल्लाते हैं. यहां तक कि एक-दूसरे को गाली भी देते हैं. निशांत और शहजाद बहुत गुस्से में रहते हैं. यहां तक कि वो एक-दूसरे को किन्नर भी बोलते हैं. रुबीना को ये बात अच्छी नहीं लगी कि उन लोगों ने इसे गाली के तौर पर बोला.
रुबीना वहां आकर बोलती हैं- ये गाली नहीं होती है. वो बहुत गुस्से में आ जाती हैं. साथ ही वो इस मामले को शांत करने की कोशिश करती हैं.
रुबीना ने शहजाद से मंगवाई माफी
रुबीना शहजाद से कहती हैं- शहजाद मैं चाहती हूं कि तुम पूरी कम्यूनिटी से माफी मांगों. मुझे बस माफी चाहिए. इसके बाद शहजाद हाथ जोड़कर माफी मांगते हैं.
इसके बाद शहजाद कैमरे के सामने जाकर हाथ जोड़कर कहते हैं- मेरे मुंह से वो शब्द पहले निकला. उसके लिए मैं माफी मांगता हूं. मैं पूरी इज्जत करता हूं, किसी में भेदभाव नहीं करता हूं. मेरे मुंह से पहले ये शब्द निकला. मेरी गलती है, मैं माफी मांगता हूं.
रुबीना के LGBTQ समुदाय के लिए स्टैंड लेने से उनके फैंस काफी खुश हैं. सोशल मीडिया पर भी उनकी तारीफ की जा रही है.
बता दें कि रुबीना दिलैक ने एक टीवी शो शक्ति अस्तित्व के एहसास की में किन्नर का किरदार निभाया है. शो में विवियन डिसेना उनके अपोजिट रोल में थे. दोनों ही स्टार्स ने ये शो छोड़ दिया है. क्योंकि शो का प्लॉट चेंज हो गया है. शो की कहानी उनके बच्चों पर फोकस हो गई है.
aajtak.in