बिग बॉस: पूल किनारे गिरे राहुल महाजन, खुल गई टॉवेल

जैसे ही राहुल महाजन गिरते हैं उनकी टॉवेल खुल जाती है. पूल के अंदर से रुबीना और निक्की हंसती हैं, और अली गोनी उनका हालचाल पूछने लगते हैं. लगी तो नहीं है.

Advertisement
राहुल महाजन राहुल महाजन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST

बिग बॉस 14 में हंगामा और बवाल के साथ फैंस का खूब मनोरंजन हो रहा है. कुछ पुराने प्रतियोगियों के आने के बाद से शो थोड़ा एंटरटेनिंग हुआ. फैंस भी इसे अब ज्यादा देखना पसंद कर रहे हैं. इस बीच, राहुल महाजन और राखी सावंत के बिग बॉस के घर के अंदर गिरने वाले वीडियो वायरल हो रहे हैं.  

कैसे गिर राहुल महाजन
दरअसल,अली, निक्की, रुबीना स्वीमिंग पूल में रिलैक्स कर रहे होते हैं. दौरान राहुल महाजन आते हैं. सबसे पहले वो अपना माइक उतार कर रखते हैं. इसी दौरान फिर वो हाथ में माइक लिए फिर घर के अंदर जाते हैं और कुछ देर बाद हाथ में मैट लेकर आते हैं. इसी दौरान पूल के अंदर से अली गोनी उन्हें बुलाते हैं पूल के अंदर और पूल साइड चेयर पर राहुल महाजन गिर जाते हैं. 

Advertisement

जैसे ही राहुल महाजन गिरते हैं उनकी टॉवेल खुल जाती है. पूल के अंदर से रुबीना और निक्की हंसती हैं, और अली गोनी उनका हालचाल पूछने लगते हैं. लगी तो नहीं है. राहुल महाजन जैसे ही गिरते हैं उन्हें उठाने के लिए मनु पंजाबी वहां पहुंच जाते हैं. फिर वीडियो में दिख रहा है कि राहुल कुछ देर बाद पूरी टॉवेल निकाल कर चटाई बिछाकर बैठ जाते हैं. 

देखें: आजतक LIVE TV  

डांस करते हुए गिरीं राखी सांवत
इधर बिग बॉस के अंदर राखी सांवत भी डांस करते-करते अचनाक गिर गई थीं. हुआ यूं कि राखी सांवत रुबीना दिलेक से चाय मांग रही होती हैं. इसी दौरान वे लीविंग एरिया में डांस करने लग जाती हैं. राखी कहती हैं- मुझे काढ़ा चाहिए. इसी दौरान रुबीना उन्हें रोला रप्पा कहना सीखाती हैं और इसी पर डांस करते हुए राखी सांवत गिर जाती हैं. राखी पूछती हैं- कैसे गिर गई मैं, कॉफी नहीं मिली इसलिए गिर गई. रोला रप्पा करते हुए गिर गई. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement