BB: अली के पास 6 सदस्यों को नॉमिनेट करने की पावर, किस पर गिरेगी गाज?

बिग बॉस के प्रोमो में दिखाया गया है कि नॉमिनेशन में 6 घरवालों की तकदीर कैप्टन अली के हाथों में होगी. वे अपना फैसला लेते हुए कविता कौशिक, रुबीना दिलैक और निक्की तंबोली को नॉमिनेट करते हैं. अली का ये फैसला सुन निक्की तंबोली और रुबीना शॉक्ड हो जाती हैं.

Advertisement
अली गोनी अली गोनी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:27 PM IST

बिग बॉस में नॉमिनेशन की प्रक्रिया हमेशा से ही अनोखी रही है. जहां पर कई सारे बड़े ट्विस्ट देखने को मिलते हैं. इस हफ्ते के नॉमिनेशन में कैप्टन अली गोनी को बड़ी पावर मिलने वाली है. जिसके तहते वे 10 में से किन्हीं 6 घरवालों को डेंजर जोन में डालेंगे.

कैप्टन अली को मिली नॉमिनेट करने की पावर
बिग बॉस के प्रोमो में दिखाया गया है कि नॉमिनेशन में 6 घरवालों की तकदीर कैप्टन अली के हाथों में होगी. वे अपना फैसला लेते हुए कविता कौशिक, रुबीना दिलैक और निक्की तंबोली को नॉमिनेट करते हैं. अली गोनी का ये फैसला सुन निक्की तंबोली और रुबीना शॉक्ड हो जाती हैं. निक्की गुस्से में कहती हैं उन्हें भरोसा नहीं था अली किसी की बातों में आकर उन्हें नॉमिनेट करेंगे. अली ने साफ कहा कि निक्की कविता के साथ मिलकर उनकी बुराई करती हैं.

Advertisement

अली ने बाकी किन 3 लोगों के और नाम लिए हैं, ये तो अपकमिंग एपिसोड में ही मालूम पड़ेगा. लेकिन कैप्टन अली के इस फैसले पर कई सारी उंगलियां उठने वाली हैं. घर में फिर से नया तूफान आने वाला है. कविता इस पर कैसे रिएक्ट करती हैं ये भी मालूम पड़ेगा. क्योंकि इन दिनों कविता कौशिक काफी सेफ गेम प्ले कर रही थीं. उनकी अली गोनी से अच्छी बन भी रही थी. ऐसे में अली ने उनका नाम लिया है तो इस पर कविता का गुस्सा होना लाजमी भी है. 

देखें: आजतक LIVE TV 

बीते वीकेंड का वार में शार्दुल पंडित शो से बाहर हुए. शार्दुल ने शो में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री की थी. जिसकी वजह से उन्हें घरवालों के बीच अपनी जगह बनाने में थोड़ा वक्त लगा था. नैना सिंह के बाद शार्दुल एविक्ट हो गए. अब कविता कौशिक तीसरी वाइल्ड कार्ड एंट्री बची हैं, देखना होगा वे शो में कितना लंबा टिक पाएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement