बिग बॉस 14 में हर गुजरते दिन के साथ कुछ नया हंगामा देखने को मिल रहा है. शो में हर कंटेस्टेंट अपना 100 प्रतिशत देने की कोशिश कर रहा है. शो में इस बार हर कंटेस्टेंट नॉमिनेट है. लेकिन दो कंटेस्टेंट अभिनव शुक्ला और निक्की तंबोली ने इम्यूनिटी हासिल कर खुद को नॉमिनेशन प्रोसेस से दूर कर लिया था. लेकिन अब बिग बॉस ने सीन पलट दिया है. उन्होंने नया ट्विस्ट डाल दिया.
9 अक्टूबर के एपिसोड में बिग बॉस ने कंटेस्टेंट को एक टास्क दिया. टास्क में अभिनव और निक्की अपनी इम्यूनिटी बचाने की कोशिश करेंगे और बाकी के सदस्य उनको हटाकर खुद अपनी जगह बनाने की कोशिश करेंगे. लेकिन इस टास्क के दौरान कंटेस्टेंट्स के बीच काफी खींचतान देखने को मिली.
क्या था टास्क?
टास्क में अभिनव और निक्की को एक बुल्डोजर के स्कूप में बैठना था. और बाकी के कंटेस्टेंट्स को बिना किसी जोर जबरदस्ती के दोनों को वहां से उठाना था और खुद बैठना था. टास्क अंत तक जो दो सदस्य इसके अंदर बैठे होंगे वो ही सुरक्षित होंगे.
टास्क की शुरुआत में निशांत मलकानी, अभिनव को और पवित्रा पुनिया, निक्की तंबोली को उठाने की कोशिश करते हैं. निशांत, अभिनव को उठाने के लिए उनके चेहरे पर स्प्रे मारना शुरू करते हैं. गौहर खान, निशांत को समझाती हैं कि आप चेहरे पर स्प्रे नहीं कर सकते हो, लेकिन निशांत उनकी बात नहीं सुनते हैं. वो पवित्रा को भी निक्की के साथ फोर्स का इस्तेमाल करने के लिए मना करती हैं.
निशांत लगातार अभिनव के चेहरे पर स्प्रे करते हैं तो आखिर में बिग बॉस को इसमें हस्तक्षेप करना पड़ता है. वो कहते हैं कि कोई भी सदस्य किसी के चेहरे पर स्प्रे नहीं करेगा. इस पर गौहर कहती है इंसानियत जीतती है. निशांत अभिनव के ऊपर डालने के लिए हारपिक भी लेकर आते हैं लेकिन कंटेस्टेंट्स उन्हें रोक देते हैं.
aajtak.in