बिग बॉस 14: कविता कौशिक ने अली गोनी को कहा गुंडा, एक्टर ने भी किया पलटवार

अली गोनीदरअसल, मामला शुरू हुआ जैस्मिन भसीन से. जैस्मिन रसोई में कुछ बना रही थीं, तो वहीं कविता को लंच की तैयारी करनी थी. इसी पर कविता ने जैस्मिन को साइड होने के लिए कहा था. इसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया था. कविता ने जैस्मिन को खूब सुनाया. तो जैस्मिन भी चुप नहीं रहीं. उन्होंने भी हर बात का जवाब दिया.

Advertisement
अली गोनी और कविता कौशिक अली गोनी और कविता कौशिक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:41 AM IST

एक्ट्रेस कविता कौशिक बिग बॉस 14 के घर में हाइलाइट में बनी हुई हैं. वो घर में अकेले खेल रही हैं और अपनी हर बात पर मजबूती से स्टैंड लेती हैं. घर में अक्सर उनकी किसी न किसी से बहस हो ही जाती है. बुधवार के एपिसोड में अली गोनी और कविता कौशिक के बीच में जुबानी जंग देखने को मिली. दोनों ने एक-दूसरे को खूब खरी-खरी सुनाई.

Advertisement

कविता ने अली को कहा गुंडा
दरअसल, मामला शुरू हुआ जैस्मिन भसीन से. जैस्मिन रसोई में कुछ बना रही थीं, तो वहीं कविता को लंच की तैयारी करनी थी. इसी पर कविता ने जैस्मिन को साइड होने के लिए कहा था. इसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया था. कविता ने जैस्मिन को खूब सुनाया. तो जैस्मिन भी चुप नहीं रहीं. उन्होंने भी हर बात का जवाब दिया. कविता ने कहा कि अली के आने के बाद जैस्मिन घर की वैम्प बन गई हैं. जैस्मिन ऐड़ा बनकर पेड़ा खा रही हैं.  

देखें: आजतक LIVE TV 
 

कविता ने अली को घर का गुंडा बताया. अली गोनी भी चुप नहीं रहे. उन्होंने कविता को खरी-खरी सुनाई. कविता को नीच और घटिया औरत कहा. अली कहते हैं- इससे ज्यादा नीच और घटिया औरत मैंने तो कहीं नहीं देखी. अली बोलते हैं कि ये हमेशा खाने को लेकर बोलती हैं.

Advertisement

बता दें कि अली और जैस्मिन के अलावा कविता कौशिक की एजाज खान से भी लड़ाई हुई. उन्होंने एजाज खान को धक्का भी मारा. एजाज खान ने भी उन्हें खूब सुनाया. दोनों ही गुस्से में दिखे.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement