रविवार की शाम सलमान खान बिग बॉस 14 में वीकेंड का वार करने एक बार फिर पहुंचे. इस एपिसोड की शुरुआत कव्वाली से हुई. राहुल वैद्य और जान कुमार सानू की टीम बनाई गई थी, जिसमें दोनों ने एक दूसरे और अन्य घरवालों पर खूब तंज कसे. सलमान खान को इस कव्वाली को सुनते हुए खूब मजा आया और वह हंसते रहे.
इसके बाद सलमान खान ने गलतफहमी के गुलाब जामुन घरवालों को खाने के लिए दिए. इस टास्क में घरवालों को उस सदस्य को गुलाब जामुन खिलाना था, जो उनके हिसाब से गलतफहमी पालकर बैठा है. ऐसे में जैस्मिन ने रुबीना को जामुन खिलाया और कहा कि वह अपने आप को दूसरों से बेहतर समझती हैं. इस बात का रुबीना को बुरा लगा और उन्होंने जैस्मिन को यह बताया भी.
बिग बॉस में आए डोनाल्ड 'डम्ब', सलमान के लिए किया रैप
शो में लेखक और होस्ट हर्ष लिबचिया और एक्ट्रेस सुरभि चंदना, सलमान खान और बिग बॉस के घरवालों के साथ दिवाली मनाने आए. दोनों ने सलमान खान संग मस्ती की. हर्ष अपने साथ डोनाल्ड डम्ब (ट्रम्प) बने चाइल्ड आर्टिस्ट गर्वित पारीक को भी लाये थे, जिन्होंने सलमान को खाफी हंसाया.
डोनाल्ड डम्ब बने गर्वित ने सलमान खान की तारीफ में रैप भी किया. इसके साथ ही उन्होंने सलमान खान से पूछा कि मैं 4 सालों में व्हाइट हाउस से निकाल दिया गया, आप कैसे बिग बॉस में इतने टाइम तक हैं. तब सलमान खान ने कहा कि मैं पनवेल के खेत में छुप गया था, फिर भी बिग बॉस वाले उठा कर लाये मुझे.
घरवालों ने एक दूसरे को किया रेट, हुई बहस
सलमान खान ने घरवालों को रेटिंग का टास्क दिया. पहले उन्होंने एजाज खान और जैस्मिन भसीन को बुलाया. जैस्मिन ने एजाज को 50% जीत का जज्बा, 30% फेक, 12% खाली बर्तन, 7% विक्टिम और 1% आशिक बताया तो वहीं एजाज ने जैस्मिन को 50% बनावती, 30% येडा बनकर पैदा खाने वाली, 12% बोरिंग, 7% कॉंफिडेंट और 1% चालाक बताया. इसको लेकर जैस्मिन को एजाज की बात बुरी लगी और उन्होंने इस बारे में कहा भी. जैस्मिन की बातें सुनकर खुद सलमान खान ने भी उनके आगे हाथ जोड़ लिए.
बाद में रुबीना और राहुल ने एक दूसरे को रेट किया. राहुल ने रुबीना को सुपीरियोरिटी काम्प्लेक्स वाला बताया तो वहीं रुबीना ने राहुल को घमंडी कहा. रुबीना जब अपनी बात को बता रही थीं तब राहुल वैद्य उनकी घमंडी वाली बात को काफी हद तक अपने एक्शन्स से सही करार करते आए. इसके बाद उन्होंने रुबीना को अपने तरीके से जवाब भी दिया.
शार्दुल पंडित हुए घर से बाहर, सलमान ने की तारीफ
आखिरकार वो समय भी आया जब रुबीना दिलैका और शार्दुल पंडित में से एक को घर से बेघर करना था. सलमान ने जैस्मिन से पूछा कि उन्हें क्या लगता है कौन बाहर होगा, तो जैस्मिन ने कहा रुबीना. अली ने शार्दुल का नाम लिया. सलमान ने बताया कि दोनों के वोट्स का मार्जिन बहुत कम है. घर से शार्दुल बाहर हुए. सलमान खान ने बताया कि शार्दुल की मां की तबियत काफी खराब है. इसके अलावा शार्दुल की बहुत तारीफ भी सलमान खान ने की. शार्दुल ने सलमान खान, बिग बॉस और कलर्स का शुक्रिया अदा किया. इसके बाद सलमान खान ने घरवालों से विदा ली.
हर्ष, सुरभि चंदना और गर्वित पारीक घरवालों के साथ दिवाली सेलिब्रेट करने घर में आए. उन्होंने सभी का मजाक बनाया. इसके बाद हर्ष और सुरभि ने घरवालों को दिया बुझाने का टास्क दिया, जिसमें पवित्रा पुनिया और जान कुमार सानू जीते. फिर जैस्मिन, रुबीना, अभिनव और अली को पानी भरने का टास्क दिया, जिसमें सभी ने काफी मस्ती की. अंत में सुरभि चंदना ने एजाज खान संग नागिन डांस भी किया और घरवालों से विदा ली. आने वाले एपिसोड में आप अली गोनी और कविता कौशिक की भयंकर लड़ाई देखने वाले हैं.
aajtak.in