बिग बॉस वीकेंड का वार में शनिवार के एपिसोड में पहली बार कोई भी कंटेस्टेंट बाहर नहीं हुआ. लेकिन कंटेंस्टेंट्स की यह खुशी महज एक दिन की थी. शनिवार के एपिसोड में शो के होस्ट सलमान खान ने कंटेंस्टेंट्स को शॉक देते हुए बताया कि रविवार को घर के किसी एक कंटेस्टेंट को बाहर जाना पड़ेगा. इसी के साथ उन्होंने नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स का नाम का भी खुलासा किया.
मजेदार बात ये है कि इस बार बिग बॉस के घर के नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में एक को छोड़ बाकी सभी खतरे में हैं. रुबीना दिलैक, पवित्रा पुनिया, जैस्मिन भसीन, एजाज खान, निशांत मलखानी, शहजाद देओल, सारा गुरपाल, जान कुमार सानू, राहुल वैद्य, अभिनव शुक्ला सभी घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेटेड हैं. जो सुरक्षित है वो है सिर्फ निक्की तंबोली. इन सभी कंटेस्टेंट्स को सलमान खान ने अपना सामान पैक कर घर से बाहर जाने के लिए तैयार रहने को कह दिया है. तो रविवार के एपिसोड में पहला एविक्शन देखने को मिलेगा.
इससे पहले बताया गया था कि इस बार शो के पहले हफ्ते में कोई भी कंटेस्टेंट एविक्ट नहीं होगा. लेकिन अब सलमान ने खुद ही बिग बॉस के फरमान को सभी के सामने पेश किया. वहीं इस फरमान के साथ ही सलमान ने एक अच्छी खबर भी सुनाई. उन्होंने बताया कि बिग बॉस के घर में मौजूद मॉल, अब सभी फ्रेशर्स के लिए खुल गया है पर जो ट्विस्ट है वो ये कि घर में इस वक्त सिर्फ एक ही कंटेस्टेंट है जो कंफर्म है बाकी सब नॉमिनेटेड हैं.
ये है शो की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट
बता दें वीकेंड का वार में सीनियर्स ने निक्की तंबोली को घर की पहली कंफर्म सदस्य का टिकट दिया. सीनियर्स को निक्की और पवित्रा पुनिया के बीच कंफर्म कंटेस्टेंट को चुनना था. फिर निक्की के ओवरऑल परफॉर्मेंस को देखते हुए उन्होंने निक्की को यह मौका देना सही समझा. अब एक सदस्य तो पक्की हो गई, बाकी बचे सदस्यों में से आज कौन बेघर होगा इसका भी फैसला जल्द हो जाएगा.
aajtak.in