बिग बॉस के सेट पर क्यों पहुंची डॉक्टर्स की टीम? सामने आई वजह

अब खबर ये सामने आई है कि बिग बॉस के सेट पर डॉक्टर्स की एक टीम पहुंची है. खबर के मुताबिक बिग बॉस के सेट पर एक डॉक्टर की टीम आई थी. टीम ये जायजा लेने आई थी कि मेकर्स ने कोरोना काल में हर जरूरी सावधानियां बरती हैं या फिर नहीं.

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 7:48 AM IST

बिग बॉस सीजन 14 जल्द शुरू होने जा रहा है. सलमान खान के इस हिट शो का इंतजार सभी को बेसब्री से है. इस शो के पिछले सीजन सफल रहे हैं, अब इसके नए सीजन को लेकर पहले से ही जबरदस्त बज बनता दिख रहा है. बिग बॉस 14 की थीम लॉकडाउन रखी गई है, ऐसे में इस बार कहा जा रहा है कि दर्शक शो के साथ आसानी से रिलेट कर पाएंगे.

Advertisement

बिग बॉस के सेट पर डॉक्टर?

लेकिन अब खबर ये सामने आई है कि बिग बॉस के सेट पर डॉक्टर्स की एक टीम पहुंची है. जी हां, एक न्यूज पोर्टल की खबर के मुताबिक बिग बॉस के सेट पर डॉक्टर की एक टीम आई थी. टीम ये जायजा लेने आई थी कि मेकर्स ने कोरोना काल में हर जरूरी सावधानियां बरती हैं या फिर नहीं. अब क्योंकि बिग बॉस के घर में कई कंटेस्टेंट्स को एक साथ लंबे समय तक रहना है, इसलिए डॉक्टर्स ने ये पुख्ता किया है कि इंतजाम कोरोना काल के अनुसार किए गए हैं या फिर नहीं.

सिर्फ यही नहीं खबर ये भी है कि बिग बॉस 14 को अब सिंतबर की जगह अक्टूबर में शुरू किया जाएगा. इसकी वजह मुंबई में लगातार हो रही भारी बारिश बताया गया है. ऐसा कहा जा रहा है कि तेज बारिश की वजह से बिग बॉस के सेट को काफी नुकसान पहुंचा था, अब उसी को देखते हुए शो को एक महीना आगे शिफ्ट किया गया. 

Advertisement

कौन-कौन बन सकता है हिस्सा?

वैसे सोशल मीडिया पर शो का एक प्रोमो भी काफी वायरल हो रहा है. वायरल प्रोमो में सलमान खान अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं. शो में जाने वाले कंटेस्टेंट्स में निया शर्मा, विवियन डिसेना जैसे बड़े सितारों के नाम सामने आ रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement