बिग बॉस 14: एजाज खान की एंट्री, बोलेे- कोई लड़की पसंद आई तो कर लेंगे शादी

एजाज खान ने कहा कि- मैं बिग बॉस के घर में अपना किरदार निभाने जा रहा हूं लेकिन अगर मुझे वहां कोई मेरे पसंद की लड़की मिल जाती है तो हो सकता है कि मैं शादी भी कर लूं .

Advertisement
एजाज खान एजाज खान

अमित त्यागी

  • मुंबई,
  • 03 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 9:43 PM IST

अभिनेता एजाज खान एकता कपूर के ढेर सारे सीरियल्स, तनु वेड्स मनु जैसी फिल्मे और ढेर सारी वेब सीरीज का जाना-माना चेहरा हैं. बिग बॉस 2020 संग वे अब अपने करियर की नयी पारी खेलने जा रहे हैं. 40 पार कर चुके एजाज अभी तक कुंवारे हैं और शो उन्हें एक दुल्हनिया पाने का मौका भी दे रहा है.

आजतक से बात करते हुए एजाज खान से बिग बॉस से जुड़ी कई मजेदार बातें हमें बताई और ये भी बताया कि बिग बॉस के घर वो किस सोच के साथ जाने वाले हैं.

Advertisement

सवाल – आपने अपनी जिंदगी में तरह-तरह के रोल किए हैं लेकिन अब आपको बिग बॉस के घर के अंदर अपना खुद का किरदार निभाना पड़ेगा, कितना मुश्किल होगा ये ?

एजाज खान – सच कहूं तो मुझे भी यही लगा था कि खुद का किरदार निभाना काफी मुश्किल होगा लेकिन कोरोना ने हमें काफी कुछ नया सिखा दिया है, कोरोने से डील करने के बाद अब मुझे नहीं लगता कि मुझे अपने ही किरदार को निभाने में कुछ मुश्किल होगी. तो मैं बहुत खुश हूं और खुले दिल के साथ बिग बॉस के घर में जा रहा हूं, जितने भी मेरे दोस्त हैं, मेरे चाहने वाले हैं उन सभी ने मुझे यही सलाह दी है कि जैसे मैं हूं बिग बॉस के घर के अंदर भी वैसा ही रहूं तो बस मैं वैसा ही करुंगा.

Advertisement

सवाल – आप बिग बॉस में जा रहे हैं तो क्या ऐसा भी हो सकता है कि आपको वहां पर आपकी जीवन साथी मिल जाए क्योंकि आप जानते हैं कि बिग बॉस का घर जोड़ियां बनाने में भी माहिर है ?

एजाज खान – इस बारे में मैं, ना तो हां कहूंगा और ना ही ना कहूंगा. मैं बिग बॉस के घर में किसी को ढूढ़ने नहीं जा रहा हूं लेकिन हां अगर मुझे वहां कोई ऐसी लड़की मिल जाती है जिसके साथ मेरा तालमेल अच्छा बैठता है और मुझे लगता है कि हम दोनों साथ मिलकर जिंदगी का मज़ा उठा सकते हैं तो मैं ना नहीं कहूंगा. अब देखते हैं कि मेरे नसीब में क्या लिखा है.

 

सवाल – लोगो को लगता है की आप बहुत फ्रेंडली और जॉली हैं. लेकिन बिग बॉस के घर में झगड़ालू लोगों और पॉलिटिक्स से कैसे निबटेंगे ?

एजाज खान- (हंसते हुए) मैं फ्रेंडली  ...नहीं, ये गलतफहमी है, लोगों को लगता है कि मैं हमेशा गुस्से में रहता हूं. पता नहीं शायद कुछ हद तक ये सही हो, लेकिन मुझे लगता है कि एक जिम्मेदार इंसान वो होता है जिसमें गुस्सा और प्यार दोनों का सही बैलेंस होता है और अगर वो अपने आप से जुड़ा है तो कौन से भाव को बाहर लाना चाहता है और लोगों को दिखाना चाहता इसमें उसे आसानी हो जाती है.

Advertisement

सवाल – बिग बॉस के घर में आपके कई सारे दोस्त पहले वाले सीजन में जा चुके हैं तो बिग बॉस के घर को आप कैसे देखते हैं ?

एजाज खान – मैं आपसे सच कहूं तो पहले बिग बॉस को लेकर मेरी यही धारणा थी कि यहां हमेशा लड़ाई ही चलती रहती है और अगर मैं जाऊंगा बिग बॉस के घर में तो मुझे भी वहां जाकर लोगों से लड़ाई ही करनी पड़ेगी. पर मैंने पिछले सीजन के कुछ एपिसोड देखे तब मुझे एहसास हुआ कि मेरी गलतफहमी थी. मैं सच कहूं तो इस वक्त मैं काफी नर्वस हूं क्योंकि अब मुझे भी बिग बॉस के घर जाना है तो मुझे समझ नहीं आ रहा है कि वहां जाकर क्या होगा. तो जैसे मैं सोच रहा हूं कि मैं ऐसे करुंगा लेकिन फिर मुझे लगता है कि एजाज तू बोल तो रहा है लेकिन क्या तू ये कर पाएगा? जो भी हम प्लान करते हैं वो बिग बॉस के घर में जाकर सब खत्म हो जाता है. तो मैं बस यही चाहता हूं कि जो मेरी असलियत है, मैं लोगों को वो दिखा पाऊं और वो भी इतने बड़े प्लेटफॉर्म पर. पिछले सीजन में मैं सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज के साथ जुड़ा था और शहनाज भी मुझे काफी क्यूट लगी.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement