बिग बॉस 14 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. शुरू होते ही शो में इस बार कंटेस्टेंट के बीच आपसी खींचतान देखने को मिल रही है. वहीं इस बार शो में एक क्यूट से कपल ने एंट्री ली है. रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने शो में साथ में एंट्री ली है. फिलहाल रुबीना घर के बाहर गार्डन एरिया में रह रही हैं. और वहीं अभिनव घर के अंदर रह रहे हैं.
दरअसल, शो की शुरुआत में स्पेशल ऑडियंस यानी सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान के पास ये पावर थी कि वो किसी भी सदस्य को रिजेक्ट जोन में डाल सकते हैं. उन्होंने अभिनव को सिलेक्ट किया था और रुबीना को रिजेक्ट. इस वजह से रुबीना को गार्डन एरिया में रहना पड़ रहा है.
रुबीना के लिए त्याग करेंगे पति अभिनव?
कलर्स ने प्रोमो शेयर करते हुए लिखा- रुबीना के लिए अभिनव करेंगे अपनी इम्यूनिटी का त्याग? वीडियो में बिग बॉस अभिनव से कहते हैं कि अगर अभिनव चाहें तो नॉमिनेशन से मिली इम्यूनिटी के बदले वो अपनी पत्नी रुबीना को घर के अंदर जगह दिलवा सकते हैं. ये सुनने के बाद रुबीना और अभिनव दोनों ही इमोशनल हो जाते हैं. रुबीना की आखें भी भर आती हैं. अब ये देखना होगा कि अभिनव रुबीना के लिए अपनी इम्यूनिटी कुर्बान करेंगे या नहीं.
नॉमिनेशन से सुरक्षित हुए अभिनव
बता दें कि हाल में खुद को नॉमिनेशन से बचाने के लिए एक टास्क हुआ था, जिसमें अभिनव शुक्ला ने इम्यूनिटी हासिल की थी. इससे अभिनव इस हफ्ते की नॉमिनेशन प्रक्रिया से सेफ हो गए.
aajtak.in