बिग बॉस 14: एजाज ने जैस्मिन को किया सुरक्षित, फूट-फूटकर रोईं पवित्रा

घर में नॉमिनेशन की प्रक्रिया हुई. बिग बॉस ने एजाज को कैप्टन होने के नाते किसी एक सदस्य को नॉमिनेशनल से सुरक्षित करने की पावर दी. एजाज ने जैस्मिन को नॉमिनेशन से बचाया. एजाज ने कहा कि जैस्मिन अभी-अभी रेड जोन से आई हैं मैं उन्हें दोबारा वहां नहीं डालना चाहता.

Advertisement
एजाज और पवित्रा एजाज और पवित्रा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:58 PM IST
  • राहुल सहित चार सदस्य हुए नॉमिनेट
  • एजाज से नाराज हुईं पवित्रा

बिग बॉस 14 में मंगलवार के एपिसोड की शुरुआत 'मैं घर नहीं जाना' गाने से हुई. आज का दिन काफी हंगामे से भरा रहा. एपिसोड की शुरुआत में दिखाया गया कि कैप्टन एजाज BB मॉल से निक्की तंबोली को सामान देते हैं. वहीं जान कुमार भी बीबी मॉल की एक्सेस मांगते हैं. लेकिन एजाज मना कर देते हैं. जिसकी वजह से जान और एजाज में बहस हो जाती है. 
 
एजाज ने जैस्मिन को किया सुरक्षित
घर में नॉमिनेशन की प्रक्रिया हुई. बिग बॉस ने एजाज को कैप्टन होने के नाते किसी एक सदस्य को नॉमिनेशन से सुरक्षित करने की पावर दी. एजाज ने जैस्मिन को नॉमिनेशन से बचाया. एजाज ने कहा कि जैस्मिन अभी-अभी रेड जोन से आई हैं मैं उन्हें दोबारा वहां नहीं डालना चाहता. एजाज ने कहा जैस्मिन एक महीने से मेहनत कर रही हैं और उन्होंने आज हलवा भी बनाया तो मैं जैस्मिन को सुरक्षित करता हूं.

Advertisement

एजाज से नाराज हुईं पवित्रा, फूट-फूटकर रोईं
एजाज खान का नॉमिनेशन प्रॉसेस में जैस्मिन भसीन को बचाने से पवित्रा काफी नाराज हुईं. एजाज ने जैस्मिन को सुरक्षित करने का जो कारण दिया, उससे पवित्रा बहुत हर्ट हुईं. और बहुत रोई. निक्की तंबोली ने पवित्रा को काफी समझाया और चुप कराया.


देखें: आजतक LIVE TV

ये था नॉमिनेशन प्रॉसेस
बिग बॉस को समय-समय पर दो सदस्यों का नाम लेने थे, जिसके बाद उन दोनों सदस्यों को स्पेसशिप में बैठना था. इसके बाद दोनों सदस्यों को बातचीत और सूझ-बूझ से वहां रखे ऑक्सीजन मास्क को हासिल करना था. टास्क की शुरुआत में वहां ग्रीन लाइट (वक्त शुरू हो गया) जलनी थी. फिर आधे टास्क में येलो लाइट (आपके पास कुछ वक्त बचा है) और अंत में क्रैश लैंडिग की आवाज, इसका मतलब अवधि समाप्त होती है. अवधि समाप्ति पर जिसके पास वो ऑक्सीजन मास्क होगा वो सुरक्षित हो जाएगा. और दूसरा सदस्य नॉमिनेट हो जाएगा. दूसरा सदस्य उसी वक्त रेड जोन में चला जाएगा. 

Advertisement

अगर ऑक्सीजन मास्क क्रैश लैंडिग के वक्त दोनों में से किसी सदस्य के पास नहीं होता तो दोनों सदस्य नॉमिनेट हो जाएंगे. और चार सदस्यों के नॉमिनेट होने पर ही ये कार्य समाप्त हो गया.

निक्की की वजह से रोए राहुल वैद्य
निक्की और राहुल के नॉमिनेशन से बचने के लिए काफी बहस होती है. निक्की टास्क शुरू होते ही नॉमिनेशन से बचने के लिए निक्की ने ऑक्सीजन मास्क को अपने ट्राउजर में रख लिया था. जिसकी वजह से राहुल और निक्की के बीच काफी बहस होती है. राहुल काफी इमोशनल भी हो जाते हैं. घरवाले सभी निक्की पर काफी गर्म होते हैं और राहुल का सपोर्ट करते हैं.


दिखा रुबीना और अभिनव का प्यार
शो में रुबीना और अभिनव के बीच का प्यार देखने को मिला. दोनों एक-दूसरे को बचाने के लिए ऑक्सीजन मास्क एक-दूसरे को देने की कोशिश करते हैं. आखिर में रुबीना अभिनव को मना लेती हैं और नॉमिनेट हो जाती हैं. वहीं अभिनव सुरक्षित हो जाते हैं.

बता दें कि राहुल वैद्य, शार्दुल पंडित, नैना सिंह और रुबीना दिलैक इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हैं. बाकी सदस्य सुरक्षित हैं.


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement