बिग बॉस घर में भी पद्मावती की चर्चा, विकास और प्रियांक को नहीं देख पाने का मलाल

संजयलीला भंसाली के ड्रीम प्रोजेक्‍ट पद्मावती की रिलीज का सबको इंतजार है. इस मूवी के इंतजार में बिग बॉस के घर में मौजूद कई सदस्‍य हैं.

Advertisement
विकास, प्रियांक विकास, प्रियांक

पूजा बजाज

  • नई दिल्‍ली,
  • 24 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST

संजयलीला भंसाली के ड्रीम प्रोजेक्‍ट पद्मावती की रिलीज का सबको इंतजार है. इस मूवी के इंतजार में बिग बॉस के घर में मौजूद कई सदस्‍य हैं.

बिग बॉस के ऑन एयर नहीं हुए एक अनसीन वीडियो में विकास गुप्‍ता और प्रियांक शर्मा पद्मावती को लेकर बात करते नजर आए. Voot पर शेयर की गई इस वीडियो में देखा गया दोनों घर में रहते हुए हाल ही में रिलीज हुई फिल्‍मों को नहीं देख पाने के चलते अपसेट थे. इसमें सबसे पहले नाम था पद्मावती का और गोलमाल रिटर्न्‍स.

Advertisement

सलमान ने दिया टास्क तो मीका बोले- भाई तो भाई है

Voot पर दिखाए गए बिग बॉस 11 के अनकट सीन में प्रियांक कहते हैं कि वो पद्मावती देखने का इंतजार इतनी बेसब्री कर रहे हैं कि वो शो को पूरा करने के बाद सबसे पहले मूवी देखेंगे. फिर वो चाहे किसी एक थियेटर में ही क्‍यों न लगी हो. इन दोनों को अब कौन बताए कि घर से निकलने पर दोनों ही सेलेब्‍स को जोर का झटका लगने वाला है. जिस फिल्‍म को नहीं देख पाने का दोनों को दुख है. उसे देखने का इंतजार पूरा देश कर रहा है.

हिना के फैन्स ने सपोर्ट के लिए अपनाया ये हथियार, SRK का साथ

बता दें इन दिनों विकास गुप्‍ता हितेन और अर्शी खान के चले जाने से काफी दुखी हैं. लेकिन इस बीच एक बात की खुशी है कि विकास को अर्शी ने अपने स्‍पेशल पावर से सेमीफाइनल में एंट्री दिला दी है.

Advertisement

दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म पद्मावती की रिलीज को लेकर नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं. अाज तक को मिली जानकारी के मुताबिक, सेंसर बोर्ड (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टीफिकेशन) फिल्म रिव्यू के लिए एक कमेटी का गठन कर रहा है. सेंसर बोर्ड ने राजस्थान के पूर्व राज परिवार को भी शामिल होने का न्यौता भेजा है. विवादों की वजह से दिसंबर में फिल्म की रिलीज टाल दी गई थी. अब कुछ रिपोर्ट्स में मार्च अंत तक फिल्म रिलीज करने की बात सामने आ रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement