Bigg Boss 11: घर से बाहर हुआ ये कंटेस्टेंट लेगा Wild Card एंट्री, बढ़ेगी मुसीबत

सलमान की वॉर्निंग और दो कंटेस्टेंट के बाहर जाने के बाद भी बिग बॉस का घर जंग का मैदान बना हुआ है. अब इस शो में और भी मसाला डालने के लिए एक वाइल्ड कार्ड एंट्री भी होने वाली है...

Advertisement
प्रियांक शर्मा प्रियांक शर्मा

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 9:12 PM IST

बिग बॉस के घर में लड़ाई-झगड़े के बाद घर से बेघर हुए जुबैर खान और प्रियंका शर्मा लगातार खबरों में बने हुए हैं. इन दोनों के घर से बाहर जाने के बाद से वाइल्ड कार्ड एंट्री की बात चल रही है. खबरें आ रही हैं कि इस शो में प्रियांक एक बार फिर से नजर आ सकते हैं.

रिपोटर्स के मुताबिक प्रियांक फिलहाल मुंबई वापस आ गए हैं. कहा जा रहा है कि अगर प्रियांक को फिर से बिग बॉस के घर में एंट्री मिलती है तो वो इस बार पड़ोसी बनकर घर में वापसी कर सकते हैं.

Advertisement

Bigg Boss 11: वीकेंड वार में सलमान ने ली जुबैर की क्लास, कहा - दिखा दी अपनी औकात

पिछले हफ्ते विकास और आकाश की लड़ाई में प्रियांक भी कूद गए थे और प्रियांक ने गुस्से में आकर आकाश को थप्पड़ मार दिया था. प्रियांक इतने गुस्से में थे कि उन्होंने आकाश को एक नहीं बल्कि दो थप्पड़ जड़ दिए थे. बिग बॉस के घर के रूल के मुताबिक घर में हाथापाई की इजाजत बिलुकल भी नहीं है. खबरों की मानें तो प्रियांक की इस हरकत पर शो के निर्माताओं ने उन्हें शो से बाहर कर दिया गया था.

Bigg Boss 11: हाथापाई तक पहुंचा शि‍ल्पा शिंदे-विकास का झगड़ा, हिना ने भी दि‍खाए अपने रंग

बता दें कि सलमान ने शो के लॉन्च इवेंट में कहा था कि इस बार अगर घर में लोगों ने नियमों को तोड़ा तो उनके खिलाफ तुरंत कार्यवाही की जाएगी. अब देखना ये है कि क्या प्रियांक की घर में वापसी होगी या फिर उन्हें शो ने फाइनल बाय बोल दिया है. खैर इससे भी कुशाल टंडन और पुनीत इस्सर को घर से निकालने के बाद दोबारा एंट्री मिली थी.

Advertisement

Bigg Boss 11: सपना चौधरी ने दी शो छोड़ने की धमकी, जानें क्यों हुईं नाराज

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement