Bigg Boss के बाद इस टीवी सीरियल में नजर आएंगी अर्शी खान

बिग बॉस 11 के बाद टीवी पर फिर नजर आएंगी अर्शी खान. इस टीवी सीरियल में आइटम नंबर पर थि‍रकती आ सकती हैं नजर.

Advertisement
अर्शी खान अर्शी खान

पूजा बजाज

  • दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:24 PM IST

बिग बॉस 11 में धमाल मचाने के बाद अब अर्शी खान एक बार फिर टीवी स्क्रीन पर दिखने वाली हैं. रियलिटी शो एंटरटेनमेंट की रात के बाद अर्शी टीवी सीरियल मेरी हानिकारक बीवी में नजर आएंगी.

BIGG BOSS: अर्शी ने की सलमान से बदतमीजी, लगाया ये आरोप

Spotboye.com को दिए इंटरव्यू में अर्शी ने कहा, वो जल्द ही 'मेरी हानिकारक बीवी' में गेस्ट अपियरेंस देंगी. उन्होंने ये भी कहा अभी ये कन्फर्म नहीं हुआ है, लेकिन अगर सबकुछ ठीक हुआ तो वो इस सीरियल में एक आइटम नंबर करती नजर आएंगी.

Advertisement

अर्शी ने बिग बॉस में अपने सफर के बारे में भी बात की और बिग बॉस के जजमेंट पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा, 'मेरे साथ गलत हुआ है, मैं बिग बॉस में टॉप 4 की दावेदार थीं और इतनी जल्दी बाहर जाना डिजर्व नहीं करती थीं.' अर्शी बोलीं कि बिग बॉस में उनकी परफॉर्मेंस पुनीश, लव और प्रियांक से ज्यादा अच्छी थीं. अर्शी ने दावा किया कि उन्होंने 24 घंटे लोगों को इन तीनों कंटेस्टेंट से ज्यादा इंटरटेन किया है.

बिग बॉस से बाहर विकास के लिए यूं उमड़ा अर्शी का प्यार, रो पड़ीं सपोर्ट मांगते

अर्शी खान फिलहाल बिग बॉस का विनर बनते किसी को देखना चाहती हैं तो वो हैं विकास गुप्ता. इसलिए अर्शी अपने हर इंटरव्यू और सोशल प्लेटफॉर्म पर फैन्स से विकास को सपोर्ट करने की गुजारिश करती नजर आ रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement