बिग बॉस 11 में कंटेस्टेंट के लिए एक ट्विस्ट रखा गया है. शो में एक बार फिर से पड़ोसी एंट्री करने वाले हैं लेकिन इस बार कोई सेलिब्रेटी या कॉमनर नहीं बल्कि कंटेस्टेंट्स के घरवाले पड़ोसी बनकर आने वाले हैं.
बिग बॉस के ट्विटर हैंडल में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें सभी कंटेस्टेंट के घरवाले पड़ोसी बनकर एंट्री ले रहे हैं.
सबसे पहले घर में एंट्री होती है बंदगी की जिसे देखकर पुनीश कहते हैं कि मैं आज ही इसे याद कर रहा था. घर में एक और एंट्री होती है सबको ऐसा लगता है कि ये हितेन हैं लेकिन जैसा ही चेहरा सामने आता है वो शिल्पा के ब्रदर निकलते हैं.
Bigg boss से बाहर अर्शी ने नहीं छोड़ा हितेन का पीछा, डिनर का प्लान
उसके बाद लव, प्रियांक, आकाश और विकास की मम्मी पड़ोसी बनकर घर में एंट्री लेते हैं. वहीं हिना के ब्रायफ्रेंड रॉकी भी शो में फिर एकबार नजर आने वाले हैं.
Bigg Boss: नॉमिनेट हुए ये दो कंटस्टेंट, कौन होगा घर से बेघर?
बता दें कि घर में वीकेंड वार के बाद घर में लग्जरी बजट का टास्क रखा गया है. घर के गॉर्डन एरिया को एक नए टास्क के लिए तैयार किया गया है जिसमें में एक छोटे से बॉक्स में हर सदस्य को 42 मिनट तक का टाइम स्पेंड करना है और जो इस टास्क को बेहतर तरीके से करेगा वो नॉमिनेशन से बच जाएगा.
खबरों कि मानें तो इस लग्जरी बजट टास्क में लव त्यागी और प्रियांक शर्मा नॉमिनेशन में आ गए हैं.
हिना के फैन्स ने सपोर्ट के लिए अपनाया ये हथियार, SRK का साथ
वन्दना यादव