Bigg Boss: पड़ोसी बनकर शो में हुई कंटेस्टेंटस के घरवालों की एंट्री

बिग बॉस 11 में एक बार फिर से पड़ोसी एंट्री करने वाले हैं लेकिन इस बार कोई सेलि‍ब्रेटी या कॉमनर नहीं बल्कि कंटेस्टेंट्स के घरवाले पड़ोसी बनकर आने वाले हैं...

Advertisement
शो में विकास गुप्ता और लव त्यागी शो में विकास गुप्ता और लव त्यागी

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:02 PM IST

बिग बॉस 11 में कंटेस्टेंट के लिए एक ट्विस्ट रखा गया है. शो में एक बार फिर से पड़ोसी एंट्री करने वाले हैं लेकिन इस बार कोई सेलि‍ब्रेटी या कॉमनर नहीं बल्कि कंटेस्टेंट्स के घरवाले पड़ोसी बनकर आने वाले हैं.

बिग बॉस के ट्विटर हैंडल में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें सभी कंटेस्टेंट के घरवाले पड़ोसी बनकर एंट्री ले रहे हैं.

Advertisement

सबसे पहले घर में एंट्री होती है बंदगी की जिसे देखकर पुनीश कहते हैं कि मैं आज ही इसे याद कर रहा था. घर में एक और एंट्री होती है सबको ऐसा लगता है कि ये हितेन हैं लेकिन जैसा ही चेहरा सामने आता है वो शिल्पा के ब्रदर निकलते हैं.

Bigg boss से बाहर अर्शी ने नहीं छोड़ा हितेन का पीछा, डिनर का प्‍लान

उसके बाद लव, प्रियांक, आकाश और विकास की मम्मी पड़ोसी बनकर घर में एंट्री लेते हैं. वहीं हिना के ब्रायफ्रेंड रॉकी भी शो में फिर एकबार नजर आने वाले हैं.

Bigg Boss: नॉमिनेट हुए ये दो कंटस्टेंट, कौन होगा घर से बेघर?

बता दें कि घर में वीकेंड वार के बाद घर में लग्जरी बजट का टास्क रखा गया है. घर के गॉर्डन एरिया को एक नए टास्क के लिए तैयार किया गया है जिसमें में एक छोटे से बॉक्स में हर सदस्य को 42 मिनट तक का टाइम स्पेंड करना है और जो इस टास्क को बेहतर तरीके से करेगा वो नॉमिनेशन से बच जाएगा.

Advertisement

खबरों कि मानें तो इस लग्जरी बजट टास्क में लव त्यागी और प्रियांक शर्मा नॉमिनेशन में आ गए हैं.

हिना के फैन्स ने सपोर्ट के लिए अपनाया ये हथियार, SRK का साथ

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement