Bigg Boss 11: ढिंचैक पूजा को हुआ प्यार, आकाश नहीं चर्चा में है इनका नाम

बिग बॉस 11 में लड़ाई-झगड़े के बाद अब प्यार के फूल खि‍लते भी दिख रहे हैं. घर में आते ही मजाक बनीं ढिंचैक पूजा को एक कंटेस्टेंट से प्यार हो गया है. जानें, कौन हैं वो...

Advertisement
ढिंचैक पूजा ढिंचैक पूजा

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

बिग बॉस के सीजन 11 में काफी कुछ मजेदार हो रहा है. ढिंचैक पूजा के घर में एंट्री लेने के बाद से शो का माहौल और भी मसालेदार हो गया है. घर में अब दूसरे कंटेस्टेंट के बीच जगह बनाने लगीं पूजा को प्यार हो गया है. बंदिगी और पुनीश के बाद अब पूजा के दिल में भी घंटी बज चुकी है.

Advertisement

सोमवार के एपिसोड में पूजा ने करीबी दोस्तों को बताया कि शिल्पा और हिना ने उन्हें बताया है कि लव उन्हें पसंद करता है. इसके बाद आगे पूजा कहती हुई नजर आईं कि अब वह भी लव को प्यार करने लगी हैं. पूजा का इतना बोलना था कि प्रियांक ने इस बात को घर में सबको जा जाकर बता दिया. बता दें कि पूजा के खास दोस्त आकाश और अर्शी हैं.

BIGG BOSS के घर में रोईं ढिंचैक पूजा, घरवालों के तानों से हुईं परेशान

बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड के जरिए एंट्री मारने वाली ढिंचैक पूजा के आने पर लोगों को थोड़ी हैरानी हुई थी. घर में उनके आने पर हिना खान ने जैसे रिएक्ट किया, उस पर ट्विटर पर लोग उन्हें ट्रोल भी किया था. यहां तक कि ढिंचैक पूजा के आने पर सलमान खान भी शॉक्ड दिखे थे. उन्होंने पूजा का मजाक भी उड़ाया.

Advertisement

सलमान ने क्यों कहा- बिग बॉस में उनका आखिरी सीजन, ढिंचैक पूजा हैं वजह!

कुछ दिन पहले एक टास्क छोड़ने के बाद जब पूजा घर के अंदर आईं तो उन्हें शिल्पा शिंदे दिखीं. उनसे बात करते ही पूजा इमोशनल हो गई और उनके आंखों से आंसू निकल गए. पूजा ने कहा कि उनकी तबियत अच्छी नहीं थी. लेकिन अब घरवाले उन्हें टास्क छोड़ने पर ताना मार रहे हैं. पूजा का कहना है कि लोग उन्हें काफी जज कर रहे हैं. इस बात से वह काफी अपसेट हैं. जिसके बाद शिल्पा ने पूजा को काफी समझाया.

TRP रेस में फिसड्डी है सलमान का शो बिग बॉस, ये है टॉप 10 लिस्ट

खैर अब पूजा घर में सभी से तालमेल बैठा रही हैं और सभी उनके साथ एडजेस्ट करने लगे हैं. देखना मजेदार होगा कि उनकी इस लव स्टोरी का क्या होने वाला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement