कभी बिग बॉस के होस्ट रहे अरशद वारसी, खास वजह से नहीं देखते शो

अरशद वारसी ने कहा- नहीं, मैं शो नहीं देखता. मैं इसके कोई भी एपिसोड नहीं देखे. मैं ज्यादा कुछ नहीं देखता. और ईमानदारी से कहूं तो बिग बॉस मुझे ज्यादा इंटरेस्टिंग नहीं लगता. मुझे लगता है, ये उन में से एक है कि एक बार जब आप इसे देखना शुरू करते हैं तो आप इससे चिपक जाते हैं. मैं दूसरों के कष्टों और उस तरह की चीजों को देख एंजॉय नहीं कर सकता.

Advertisement
अरशद वारसी अरशद वारसी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST

बिग बॉस सीजन दर सीजन आगे बढ़ रहा है. शो के अब तक 13 सीजन आ चुके हैं और 14 वां सीजन फिलहाल चल रहा है. सलमान खान 11 सालों से शो को होस्ट कर रहे हैं. बिग बॉस के पहले सीजन को एक्टर अरशद वारसी ने होस्ट किया था. अब अरशद वारसी ने बताया कि उन्होंने होस्टिंग के बाद से ये शो कभी नहीं देखा.

Advertisement

अरशद ने नहीं देखा बिग बॉस
बॉलीवुड लाइफ से बात करते हुए अरशद वारसी ने कहा- नहीं, मैं शो नहीं देखता. मैं इसके कोई भी एपिसोड नहीं देखे. मैं ज्यादा कुछ नहीं देखता. और ईमानदारी से कहूं तो बिग बॉस मुझे ज्यादा इंटरेस्टिंग नहीं लगता. मुझे लगता है, ये उन में से एक है कि एक बार जब आप इसे देखना शुरू करते हैं तो आप इससे चिपक जाते हैं. इसलिए, हो सकता है, जिस दिन मैं इसे देखना शुरू करूंगा, मैं इस पर गौर करूंगा. मैं दूसरों के कष्टों और उस तरह की चीजों को देख एंजॉय नहीं कर सकता. 
 


देखें: आजतक LIVE TV 


बता दें कि शो में इन दिनों अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट आया है. शो में मिड वीक फिनाले हुआ. उसके बाद शो में 6 चैलेंजर्स ने एंट्री ली. शो में पिछले सीजन के कंटेस्टेंट्स रहे विकास गुप्ता, राखी सावंत, कशमीरा शाह, अर्शी खान, मनु पंजाबी और राहुल महाजन जैसे सितारों ने एंट्री ली है. शो में एंट्री के साथ ही वो काफी कॉन्फिडेंट नजर आए थे. एंट्री पर ही चैलेंजर्स ने कंटेस्टेंट्स रुबीना दिलैक, एजाज खान, जैस्मिन भसीन और अभिनव शुक्ला को रियलिटी चेक दिया.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement