बी ग्रेड फिल्मों की एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ पिछले कुछ समय से मीडिया की सुर्खियों में हैं. पोर्न केस मामले में राज कुंद्रा के साथ-साथ गहना भी काफी लाइमलाइट में रहीं.
गहना ने लगातार राज कुंद्रा के सपोर्ट में कई सारे इंटरव्यूज भी दिए. इन दिनों भी वे अपने बयानों को लेकर चर्चा में रही हैं. आपको बता दें बिग बॉस की ओर से गहना को इस बार भी बिग बॉस का ऑफर मिल रहा है.
आजतक डॉट इन से बातचीत के दौरान गहना ने बताया, ऑफर मिला है, लेकिन मुझे जाना नहीं है. हालांकि जिन लोगों ने मुझे अप्रोच किया है, वो वाकई बिग बॉस की टीम से हैं या नहीं. मैं इस साल तो उनके ऑफिस नहीं गई.
लोगों को मेरी कॉन्ट्रोवर्सी झूठ लगने लगेगी
इस साल बिग बॉस को न कहने की यही वजह है कि इस साल मेरे संग जो भी कॉन्ट्रोवर्सी हुई है, लोग उसे प्लान्ड समझने लगेंगे. कहेंगे कि जानबूझकर मैंने सबकुछ किया है. फिर लोगों को मेरी सच्चाई पर यकीन नहीं होगा. दरअसल बिग बॉस के साथ हमेशा से यह बात जुड़ी है कि कॉन्ट्रोवर्सी के बाद ही लोग इससे जुड़ते हैं. पिछले कुछ सालों से मैं कॉन्ट्रोवर्सी में नहीं था. सबकुछ फरवरी से स्टार्ट हुआ है. तो लोगों को मेरे केस भी फेक लगने लगेंगे. जो मैं नहीं चाहती हूं.
जेल में झेल ली बिग बॉस वाली
दूसरी बात मैं जेल में .खुद 133 दिन रही थी, जो कि किसी बिग बॉस हाउस से कम नहीं है. वहां भी फोन नहीं होता है और स्थिती दयनीय होती है. यहां तो बिग बॉस से भी गंदी सिचुएशन है. मैंने अपनी जिंदगी में बहुत ही वाहियात स्टेज देख लिया है. तो इसलिए बिग बॉस में अभी कुछ सालों तक नहीं जाना है.
पिछले साल पेमेंट को लेकर अटक गई थी बात
गहना ने यह भी बताया कि पिछले साल भी उन्हें बिग बॉस से ऑफर आया था. लेकिन पेमेंट पर बात आकर रुक गई थी. गहना के अनुसार, मुझे पिछले कुछ साल से बिग बॉस से ऑफर मिलते रहे हैं. पिछले साल मैंने मन भी बना लिया था लेकिन पेमेंट को लेकर मामला अटक गया था.
नेहा वर्मा