Bharti Singh ने Neetu Kapoor को गिफ्ट किया प्रेशर कुकर, बोलीं- बहूरानी Alia Bhatt के लिए

भारती, नीतू सिंह से कहती हैं कि सॉरी मैं शादी में नहीं आ पाई. भारती कहती हैं कि नीतू जी ने मुझे कहा था कि भारती अगर तुम नहीं आईं तो रणबीर की शादी अधूरी रह जाएगी. मेरा बेबी हुआ था तो मैं नहीं जा पाई. लेकिन मैंने करण सर को गिफ्ट दिया था आपको देने के लिए. करण सर वो शादी में दे नहीं पाए. तो मैंने सोचा मैं अभी दे देती हूं. 

Advertisement
भारती सिंह, नीतू कपूर भारती सिंह, नीतू कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:00 AM IST
  • भारती ने दिया अनोखा गिफ्ट
  • गिफ्ट देखकर नीतू की छूटी हंसी

भारती सिंह को यूं ही लाफ्टर क्वीन नहीं कहा जाता है. भारती का अंदाज और उनकी बातें किसी को भी हंसाने में कभी नाकाम नहीं होती है. अब भारती सिंह ने अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ मिलकर नीतू कपूर को एक बढ़िया गिफ्ट दे दिया है. नीतू कपूर जल्द ही रियलिटी शो हुनरबाज में नजर आने वाली हैं. इस शो में नीतू, बेटे रणबीर कपूर और बहू आलिया भट्ट की शादी का जश्न मनाती दिखेंगी.

Advertisement

भारती ने नीतू को दिया मजेदार गिफ्ट

शो के प्रोमो में नीतू कपूर और करण जौहर को साथ में डांस करते देखा गया था. अब शो का एक और प्रोमो सामने आया है. इस प्रोमो में नीतू सिंह, नोरा फतेही और कोरियोग्राफर मर्जी पेस्तोंजी रियलिटी शो हुनरबार के मंच पर नजर आ रहे हैं. उनके साथ शो के होस्ट भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया खड़े हैं. 

भारती, नीतू सिंह से कहती हैं कि सॉरी मैं शादी में नहीं आ पाई. भारती कहती हैं कि नीतू जी ने मुझे कहा था कि भारती अगर तुम नहीं आईं तो रणबीर की शादी अधूरी रह जाएगी. मेरा बेबी हुआ था तो मैं नहीं जा पाई. लेकिन मैंने करण सर को गिफ्ट दिया था आपको देने के लिए. करण सर वो शादी में दे नहीं पाए. तो मैंने सोचा मैं अभी दे देती हूं. 

Advertisement

Neetu ji ko mila Haarsh aur Bharti se ek anokha gift. Comments mein bataiye humein, aap kya dena chaahenge #RanLia ko as wedding gift?

Dekhiyega zaroor, #Hunarbaaz Desh Ki Shaan #GrandFinale, aaj raat 9 baje sirf #Colors par. Anytime on @justvoot pic.twitter.com/DKMZXqaCAR

— ColorsTV (@ColorsTV) April 16, 2022

Ranbir Kapoor को सास Soni Razdan ने दिया 2.5 करोड़ का गिफ्ट, जूते चुराई में सालियों ने मांगे 11.5 करोड़, फिर...

इसके बाद भारती गिफ्ट मंगवाती हैं. गिफ्ट में भारती, नीतू को प्रेशर कुकर देती हैं. नीतू कपूर कुकर देखकर हंसती हैं और कहती हैं कि इसे मैं अपनी बहूरानी को दे दूंगी. उसके यह बहुत काम आएगा. इस पर भारती कहती हैं कि शादी की फोटोज में रणबीर बहुत दुबले लग रहे थे. यह आप आलिया को देना और कहना कि उन्हें अच्छी अच्छी चीजें बनाकर खिलाएं.

डिलीवरी के 13 दिन बाद काम पर लौटीं भारती

भारती सिंह और नीतू कपूर की इन बातों को सुनकर सभी हंसने लगते हैं. वैसे भारती सिंह अपने बच्चे को जन्म देने के 13 दिनों में ही काम पर लौट आई हैं. इस बात के लिए उनकी काफी तारीफ सोशल मीडिया पर हो रही है. भारती का कहना है कि वह बच्चे को अकेला छोड़ने से खुश नहीं हैं. लेकिन द शो मस्ट जो ऑन.

Advertisement

Ranbir Kapoor ने शादी पर अपनी Ex Katrina Kaif को किया कॉपी, आपने नोटिस किया?

रणबीर-आलिया के रिसेप्शन में स्टार्स की धूम

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की बात करें तो उन्होंने 14 अप्रैल को शादी रचाई थी. इस जश्न में कपूर और भट्ट परिवार शामिल हुआ था. साथ ही इंडस्ट्री से कुछ करीबी और कपल के बेस्ट फ्रेंड्स भी शादी में आए थे. 16 अप्रैल को रणबीर और आलिया ने अपने घर वास्तु में ही सेलेब्स को रिसेप्शन पार्टी दी थी. इसमें मलाइका अरोड़ा के साथ-साथ शाहरुख खान, करण जौहर और श्वेता बच्चन संग अन्य शामिल हुए थे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement