TV में काम करने पर भाबीजी फेम आसिफ शेख बोले- सभी नहीं बन सकते अमिताभ-शाहरुख

'भाबीजी घर पर है' फेम आसिफ शेख को इंडस्ट्री में 25 साल से ज्यादा समय हो चुका है. इन्होंने अलग-अलग तरह के रोल्स निभाने से लेकर फिल्मों में भी एक्टिंग की है. आसिफ का कहना है कि उन्होंने जो नाम कमाया है वह टीवी की दुनिया से ही कमाया है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आसिफ शेख ने अपनी जर्नी के बारे में खुलकर बात की.

Advertisement
आसिफ शेख आसिफ शेख

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2021,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

टीवी के पॉपुलर शो 'भाबीजी घर पर है' फेम आसिफ शेख को इंडस्ट्री में 25 साल से ज्यादा का समय हो चुका है. इन्होंने अलग-अलग तरह के रोल्स निभाने से लेकर फिल्मों में भी एक्टिंग की है. आसिफ का कहना है कि उन्होंने जो नाम कमाया है वह टीवी की दुनिया से ही कमाया है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आसिफ शेख ने अपनी जर्नी के बारे में खुलकर बात की. 

Advertisement

निभाए 300 से अधिक किरदार
ईटाइम्स संग बातचीत में आसिफ शेख ने कहा कि मैं खुद को खुशनसीब मानता हूं कि मैंने भाबीजी शो में 300 के करीब अलग किरादर निभाए हैं. हर दिन शो में मैं एक अलग किरदार निभाता आया हूं. मैं नए रोल्स को करने के लिए भी ओपन हूं. जब भी मैं बिभूति नारायण का किरदार कुछ समय लगातार निभाता हूं तो मैं अपने डायरेक्टर से कुछ दिलचस्प रोल देने की अपील करता हूं. मैं कई बार एक ही चीज को करते हुए अजीब महसूस करता हूं. जब मैं डायरेक्टर के सामने अपनी बात रखता हूं तो वह मेरे किरदार में कुछ नयापन देते हैं. एक्टर्स को कभी ऑटो-पायलट मोड में नहीं जाना चाहिए. हर दिन नया होता है और मैं उन चीजों पर नहीं बैठा रह सकता जो मैंने भूतकाल में की हैं. मैंने काफी काम कर लिया है. 28 सालों में मैंने 125 फिल्में की हैं. मैंने कुछ बहुत बड़ा हासिल नहीं किया है. मुझे लगता है कि अभी भी समय है मेरे पास कुछ बड़ा हासिल करने के लिए. मैं अपने काम पर गर्व महसूस करना चाहता हूं. जब तक आप फिट, हेल्दी और काम करने के योग्य हैं तो क्यों न अपना बेस्ट शॉट देते रहें. 

Advertisement

टीवी ने दिया सबकुछ
आसिफ कहते हैं कि टेलीविजन ने मुझे पॉपुलैरिटी, फेम दिया, जोकि सिनेमा नहीं दे सका. हालांकि, मैंने करीब 125 फिल्में की हैं और उनमें से कुछ ब्लॉकबस्टर रही हैं लेकिन मुझे कोई क्रेडिट नहीं मिला. इसे करते समय मुझे अपने काम का श्रेय, दर्शकों से प्यार और वाहवाही भी मिली. जब आप एक फिल्म कर रहे होते हैं तो आपके पास एक हीरो, हीरोइन और कई अन्य क्रेडिट लेने के लिए होते हैं, लेकिन जब आप एक टीवी शो कर रहे होते हैं और वह भी मुख्य किरदार होते हैं तो उसमें कई तरह की भूमिकाएं निभाने को मिलती हैं. यह बहुत दिलचस्प होता है. मैं हमेशा ही टेलीविजन को प्राथमिकता देता हूं और भाबीजी हमेशा मेरी प्राथमिकता रहेगी, जब तक की यह चलता रहेगा, क्योंकि इस शो ने मुझे बहुत कुछ दिया है. मैं कहूंगा कि मैं इतने लंबे समय से इंडस्ट्री में हूं, लेकिन आज लोग मुझे विभूति के नाम से जानते हैं. जैसा कि मैंने पहले कहा कि मैं कई फिल्मों का हिस्सा रहा हूं, लेकिन विभूति दर्शकों के बीच काफी मशहूर हो गया है.

भाबीजी घर पर हैं फेम आसिफ शेख बोले- मैं नेचुरल कॉमेडियन हूं

नहीं किसी चीज का मलाल
आसिफ आगे कहते हैं कि मुझे किसी भी चीज का मलाल नहीं है. मैं भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं उन सभी चीजों के लिए जो आज मेरे पास हैं. मुझे हमेशा लगता रहा है कि आप जो होते हैं, वही आपको मिलता है. मैं इन चीजों के काबिल था जो मुझे मिली हैं. जब आप यह सोचने लगेंगे कि आप जो चाहते हैं वह जिंदगी में नहीं मिल रहा है तो उससे आप खुश नहीं रह सकते. कई एक्टर्स ऐसे हैं, जिन्होंने मेरे साथ इंडस्ट्री में काम शुरू किया और आज जब मैं इसमें एक्टिव हूं तो अपने अच्छे काम और सराहना के कारण, मैं खुशनसीब हूं. हर कोई अमिताभ बच्चन, सलमान खान या शाहरुख खान नहीं बन सकता. आपके पास जो है उसमें खुश रहिए.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement