सुपरनैचुरल शो नागिन 6 का इंतजार करने वाले फैंस दिल थाम कर बैठ जाइए. 12 फरवरी यानी आज शो टेलीकास्ट होने जा रहा है. शो के ग्रैंड प्रीमियर से पहले नागिन 6 की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने इसकी कुछ झलकियां शेयर की हैं.
एकता कपूर ने शेयर की नागिन 6 की क्लिप
इससे पहले कि आप ये शो देखें, एकता कपूर ने बड़े पर्दे पर नागिन 6 देखा. एकता ने इंस्टा पर शो के कुछ मजेदार विजुअल्स को शेयर किया है. जिसमें एक्टर मनित जौरा नजर आ रहे हैं. वे नागिन के आने का ऐलान करते दिख रहे हैं. वीडियो में मनित जौरा पंडितों को भरोसा दिला रहे हैं कि देश को बचाने के लिए सर्वश्रेष्ठ नागिन जरूर आएगी.
तलाक के बाद नहीं टूटी ये एक्ट्रेसेस, ना ही लगा करियर पर ब्रेक, फैन्स को किया जमकर एंटरटेन
नागिन के आने का हुआ ऐलान
वो कहते हैं- अपनी इच्छा के बगैर उस इच्छाधारी को आना होगा. नागिन को आना होगा. वो है शिव वरदानी, उसका काटा मांगे ना पानी, हर प्रकोप का कोप, हर विश पर भारी, वो इच्छाधारी हर रूप बदल सकती है. वो इस देश को महामारी से बचाएगी. इस बार वो अपना नहीं देश का बदला लेने के लिए जरूर आएगी. शेष नागिन जरूर आएगी.
फ्लोरल प्रिंट ड्रेस पहनकर इतराती नजर आईं Monalisa, नो-मेकअप लुक में दिखी रियल ब्यूटी
एकता कपूर ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें स्क्रीन के पास उनके बेटे रवि को भी देखा जा सकता है. नागिन 6 की ये तो सिर्फ झलक है, जहां नागिन के आने का बस ऐलान किया गया है. पूरी पिक्चर तो अभी बाकी है. नागिन 6 ट्रोलिंग के बीच खूब बज बनाए हुए हैं. सीजन 6 में नागिन बनी हैं तेजस्वी प्रकाश और महक चहल. सिंबा नागपाल, उर्वशी ढोलकिया, आम्रपाली गुप्ता और सुधा चंद्रन भी अहम रोल में दिखेंगे.
तो आपको कैसी लगी नागिन 6 की ये झलक?
aajtak.in