BB15: Weekend Ka Vaar में करण कुंद्रा पर भड़के सलमान खान, बताया 'इश्क में निकम्मा'

इस बार 'वीकेंड का वॉर' में सलमान घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते दिखाई देंगे. वैसे तो शो के होस्ट सबसे ही गुस्सा हैं, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा नाराजगी करण कुंद्रा से है. करण कुंद्रा टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना और लोकप्रिय चेहरा हैं. करण में वो सारी क्वालिटी हैं, जो एक विनर में होनी चाहिये.

Advertisement
सलमान खान करण कुंद्रा सलमान खान करण कुंद्रा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:19 AM IST
  • करण हुए इश्क में निकम्मे
  • करण पर निकला सलमान का गुस्सा

बिग बॉस 15 का आगाज काफी धमाकेदार स्टाइल में हुआ था. शो की शुरुआत होते ही ऐसा लगा ये सीजन बाकी सारे सीजन के रिकॉर्ड तोड़ देगा. आखिरकार शो में करण कुंद्रा, जय भानुशाली, तेजस्वी प्रकाश और शमिता शेट्टी जैसे बड़े चेहरे जो आये थे. पहला एपिसोड देखने के बाद लोगों ने करण कुंद्रा और जय भानुशाली को टॉप 2 कंटेस्टेंट्स बता दिया. पर खुलकर गेम न खेलने की वजह से जय तो चले गये और अब बचे हैं करण कुंद्रा, जिन्हें सलमान खान ने इश्क में निकम्मा बता दिया है. 

Advertisement

सलमान ने लगाई करण की क्लास
इस बार 'वीकेंड का वॉर' में सलमान घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते दिखाई देंगे. वैसे तो शो के होस्ट सबसे ही गुस्सा हैं, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा नाराजगी करण कुंद्रा से है. करण कुंद्रा टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना और लोकप्रिय चेहरा हैं. करण में वो सारी क्वालिटी हैं, जो एक विनर में होनी चाहिये. पर शो की बीच में करण कुंद्रा अपने ट्रैक से भटक चुके हैं. अब उनका ध्यान गेम से हटकर तेजस्वी प्रकाश पर लगा हुआ है. 

मनी लॉन्ड्रिंग केस में नया खुलासा, सुकेश चंद्रशेखर संग एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की फोटो आई सामने

करण कुंद्रा और तेजस्वी की बढ़ती नजदकियों से उनके गेम पर बुरा असर पड़ा रहा है. बस इन चीजों को देखते हुए सलमान, 'वीकेंड का वॉर' एपिसोड में करण पर गुस्सा करते दिखाई देंगे. प्रोमों में शो के होस्ट सलमान करण से कहते हैं कि 'करण ऐसा लगा रहा है कि तुम छुट्टी मना रहे हो. क्या हो गया है करण इश्क में निकम्मा. अगर आप दिखना चाहो दोनों, तो आपको अपनी वजह से दिखना होगा.' 

Advertisement

वाइल्ड कार्ड एंट्रीज भी करण पर उतरेंगी गुस्सा
सिर्फ सलमान खान ही नहीं, बल्कि घर की वाइल्ड कार्ड एंट्रीज भी करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश पर अपना गुस्सा निकालते दिखाई देंगे. रश्मि देसाई, राखी सावंत और देवोलीना भट्टाचार्य ने टास्क के दौरान करण को टारगेट करते हुए कहा कि शुरुआत में लगा था कि आप ही शो जीत कर आओगे, लेकिन फिर आपको ये सिला दिया मैडम (तेजस्वी) ने. 

Serial Gossip: शो 'अनुपमा' में आयेगा लीप, अनुज की होगी 'अनुपमा', वनराज लेगा बदला

इस 'वीकेंड का वॉर' घर में नेहा धूपिया और सुनील शेट्टी बतौर गेस्ट आने वाले हैं. नेहा और करण दोनों एक-दूसरे को अच्छे से जानते हैं. अब देखते हैं कि नेहा अपने दोस्त को क्या सलाह देकर जाती हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement