BIgg Boss 15: Salman Khan ने वीकेंड पर लगाई करण की क्लास, बोले दिखावे में टूट जायेगा रिश्ता

वीकेंड का वार पर सलमान ने करण कुंद्रा के बर्ताव के लिये उनकी जमकर क्लास ली. टिकट टू फिनाले टास्क में जिस तरह करण-तेजस्वी आपस में लड़ते दिखे, उससे सलमान खान काफी नाराज नजर आये. मुद्दे पर बात करते हुए सलमान ने तेजस्वी से कहा कि जब करण कुंद्रा खुद के लिये लड़ सकते हैं, तो तेजस्वी आप क्यों नहीं?

Advertisement
करण कुंद्रा, सलमान खान, तेजस्वी प्रकाश करण कुंद्रा, सलमान खान, तेजस्वी प्रकाश

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST
  • सलमान ने लगाई करण-तेजस्वी की क्लास
  • शो पर दी रिलेशनशिप एडवाइस

इस हफ्ते वीकेंड का वार में खूब सारी मस्ती और धमाल देखने को मिला. आलिया भट्ट टीम आरआरआर के साथ शो पर फिल्म का प्रमोशन करने पहुंची. इसके साथ ही उन्होंने सलमान खान का बर्थडे भी सेलिब्रेट किया. सलमान ने आरआरआर टीम ने साथ मिल कर डांस भी किया. शो के होस्ट के बर्थडे पर घरवालों ने भी उन्हें डांसिंग ट्रिब्यूट दिया. मस्ती-मजाक का सिलसिला खत्म होने के बाद सलमान ने करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के रिलेशनशिप पर भी बात की. 

Advertisement

करण-तेजस्वी को सलमान की राय
वीकेंड का वार पर सलमान ने करण कुंद्रा के बर्ताव के लिये उनकी जमकर क्लास ली. टिकट टू फिनाले टास्क में जिस तरह करण-तेजस्वी आपस में लड़ते दिखे, उससे सलमान खान काफी नाराज नजर आये. मुद्दे पर बात करते हुए सलमान ने तेजस्वी से कहा कि जब करण कुंद्रा खुद के लिये लड़ सकते हैं, तो तेजस्वी आप क्यों नहीं? इसके बाद सलमान कहते हैं कि जब करण अपने लिये कुछ करे, तो ठीक है. पर वही काम जब तेजस्वी अपने लिये करती है, तो मुद्दा बन जाता है. 

बेटी की सगाई पर Smriti Irani ने दिखाया 'सास' वाला रूप, होने वाले दामाद का 'वॉर्निंग' के साथ किया स्वागत

इस दौरान करण कुंद्रा ने अपनी सफाई में कहा कि उन्हें तेजस्वी के टास्क जीतने या फिर फाइनलिस्ट बनने से कोई दिक्कत नहीं थी. करण की इस बात से देवोलीना, राखी और सलमान असहमत नजर आये. यही नहीं, शो पर सलमान खान ने BB लव बर्ड्स को एक बड़ी और सुलझी हुई एडवाइस भी दी. सलमान ने दोनों से कहा कि एक-दूसरे को बेहतर दिखाने की कोशिश मत करो. 

Advertisement

सलमान ने बताया क्यों हो सकता है ब्रेकअप
सलमान खान ने करण-तेजस्वी को समझाते हुए कहा कि दिखावा मत करो. आप दोनों जब शो से बाहर जाओगे, तो यही साबित करते रहोगे कि कौन अच्छा बॉयफ्रेंड है या कौन अच्छी गर्लफ्रेंड. इसी चक्कर में वो एक-दूसरे से ब्रेकअप भी कर लेंगे. सलमान कहते हैं कि 'उसी चक्कर में ये रिश्ता भी टूट जायेगा'. उन्होंने दोनों को ये भी समझाया कि दिखावे से अच्छा है कि वो समय पर एक-दूसरे के लिये मौजूद रहें. 

अफ्रीकी डांसर ने 'डांस मेरी रानी' पर किया जबरदस्त डांस, Nora Fatehi-Guru Randhawa हुए फैन

सलमान कहते हैं जरूरत पड़ने पर एक-दूसरे की मदद करो, सही रास्ता दिखाओ. दिखावे के लिये ये साबित करने की कोशिश मत करो कि कौन बेहतर है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement