बादशाह से पहले अरिजीत सिंह ने गाया था इस टीवी शो के लिए सॉन्ग, हो गया था जबरदस्त हिट

बादशाह ने शो के लिए रैपिंग की है और पंजाबी सॉन्ग गाया है. वहीं सरगुन मेहता भी इस गाने में नजर आईं. सॉन्ग में बादशाह अपनी रैपिंग के जरिए सभी कैरेक्टर्स को इंट्रोड्यूस करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
बादशाह और अरिजीत बादशाह और अरिजीत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST

कलर्स चैनल पर नया शो उडारियां 15 मार्च से आने वाला है. इस शो का जबरदस्त प्रमोशन किया जा रहा है. बिग बॉस 14 के ग्रैंड फिनाले में भी शो को प्रमोट किया गया. अब बादशाह और सरगुन मेहता इस शो को अपनी स्टाइल में प्रमोट कर रहे हैं. 

बादशाह ने शो के लिए रैपिंग की है और पंजाबी सॉन्ग गाया है. वहीं सरगुन मेहता भी इस गाने में नजर आईं. सॉन्ग में बादशाह अपनी रैपिंग के जरिए सभी कैरेक्टर्स को इंट्रोड्यूस करते नजर आ रहे हैं. गाने के बोल हैं बारी बरसी...सीरियल को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. मालूम हो कि सरगुन मेहता और रवि दुबे इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं. शो में अंकित गुप्ता, प्रियंका चौधरी और इशा मालविया लीड रोल में हैं. 

Advertisement

अरिजीत ने गाया था ये सॉन्ग
बता दें कि इससे पहले अरिजीत सिंह भी टीवी शो के लिए गाना गा चुके हैं. उन्होंने शो मधुबाला एक इश्क एक जुनून के सॉन्ग को अपनी आवाज दी थी. हम है दीवाने सॉन्ग अरिजीत सिंह ने गाया था. इस गाने को काफी पसंद किया गया था. इस शो में दृष्टि धामी और विवियन डीसेना लीड रोल में थे. शो का ये गाना बेहद हिट हुआ था. अरिजीत की आवाज ने गाने में जादू डाल दिया था.

शो उडारिया की कहानी की बात करें तो वो फतेह, जैस्मिन और तेजो के इर्द-गिर्द घूमेगी. उनके सपनों की कहानी को दर्शाया जाएगा. फतेह शो में बॉक्सर है, जिसका दिल जैस्मिन के लिए धड़कता है. वहीं जैस्मिन को कनाडा जाकर सैटल होना है. कहानी पंजाब का बैकड्रॉप दिखाया जाएगा. 

Advertisement


  
 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement