Lock Upp: Babita Phogat ने सिखाई कंटेस्टेंट्स को पहलवानी, कंगना की 'जेल' को बनाया अखाड़ा, फैन्स बोले- 1 नंबर

बबीता जब यह सब सिखा रही होती हैं तो पूनम पांडे भी इसका हिस्सा बनने के लिए आती हैं. बबीता, पूनम को पहलवानी सिखाते हुए पटक देती हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement
बबीता फोगाट बबीता फोगाट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:09 PM IST
  • जेल को बनाया बबीता ने अखाड़ा
  • कंटेस्टेंट्स को सिखाई पहलवानी
  • 27 फरवरी से शुरू हुआ शो 'लॉक अप'

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का शो 'लॉक अप' खूब सुर्खियां बटोर रहा है. मेकर्स भी फैन्स का लगातार एक्साइटमेंट लेवल बढ़ा रहे हैं. एक के बाद एक नए प्रोमो रिलीज कर रहे हैं. हाल ही में एकता कपूर के इस शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें बबीता फोगाट कंगना रनौत की 'जेल' को अखाड़े में तबदील करती नजर आ रही हैं. दरअसल, तहसीन पूनावाला पहलवान बबीता फोगाट से कहते हैं कि उन्हें कुछ टिप्स दें. ऐसे में बबीता ऑरेंज और टीम ब्लू के कुछ सदस्यों को इसके बारे में बताती हैं. 

Advertisement

बबीता ने सिखाई कंटेस्टेंट्स को पहलवानी
बबीता जब यह सब सिखा रही होती हैं तो पूनम पांडे भी इसका हिस्सा बनने के लिए आती हैं. बबीता, पूनम को पहलवानी सिखाते हुए पटक देती हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. शो 'लॉक अप' की चर्चा इस समय हर तरफ देखने को मिल रही है. जब बबीता फोगाट, कंगना के शो का हिस्सा बनने के लिए आई थीं तो एक्ट्रेस ने उनसे फरमाइश की थी कि बबीता अपने अंदाज में किसी को धमकी कैसे देती हैं?  

इसपर बबीता ने जवाब दिया था कि थोड़ा सा दूर रहिए मुझसे. नहीं तो धोबी पछाड़ लगाते हुए देर नहीं लगाऊंगी. बबीता के मुंह से ये जवाब सुनकर कंगना भी थोड़ी उखड़ी नजर आई थीं. अब देखने वाली बात होगी कि यह बहस आखिर क्या मोड़ लेगी. 

Advertisement

Lock Upp: आसान नहीं कंगना रनौत की 'जेल', दूसरे ही दिन फूट-फूटकर रोईं पहलवान Babita Phogat

एकता कपूर के ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर 'लॉक अप' रात 10 बजे प्रसारित होता है. इसे हर कोई फ्री में देख सकता है. शो में मुनव्वर फारूकी, निशा रावल, सिद्धार्थ निगम, पूनम पांडे, बबीता फोगाट और करणवीर बोहरा समेत कई कॉन्ट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट्स नजर आ रहे हैं. शो में नामी कंटेस्टेंट्स शिरकत कर रहे हैं ऐसे में इसकी टीआरपी कितनी रहती है इसपर भी सभी की नजर होगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement