बिग बॉस 13 के कंस्टेंट आसिम रियाज के अगर आप फैन हैं तो ये खबर आपके लिए हैं. आपके चहेते स्टार के हाथ जैकपॉट लग गया है. जी हां, खबरें हैं कि आसिम रियाज ने सुपरस्टार सलमान खाान की अगली फिल्म साइन की है.
सलमान संग स्क्रीन शेयर करेंगे आसिम रियाज!
इससे भी खास बात ये है कि आसिम रियाज फिल्म में सलमान खान के छोटे भाई का रोल प्ले करेंगे. सलमान खान ने पिछले दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'कभी ईद कभी दीवाली' का ऐलान किया था. जो कि 2023 में रिलीज होगी. खबरों के मुताबिक, सलमान खान की इसी फिल्म के लिए आसिम रियाज को साइन किया गया है. 'कभी ईद कभी दीवाली' की शूटिंग इस साल नवंबर के अंत मे शुरू होगी. सलमान खान के अपोजिट फिल्म में पूजा हेगड़े नजर आएंगी.
वैसे सलमान खान और आसिम रियाज के साथ काम करने की खबरों में कितनी सच्चाई है. इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. मेकर्स और दोनों एक्टर्स की तरफ से कोई कंफर्मेशन नहीं किया गया है. ये खबर मालूम पड़ने के बाद आसिम के फैंस इसके सही होने की दुआ कर रहे हैं. आसिम को बड़े पर्दे पर वो भी सलमान खान के छोटे भाई के रोल में देखना उनके लिए बड़ी ट्रीट होगी. साथ ही आसिम के करियर में ये रोल गेमचेंजर होगा.
आसिम के वर्कफ्रंट की बात करें तो बिग बॉस 13 खत्म होने के बाद से आसिम रियाज अपने करियर में लगाता ग्रो कर रहे हैं. उनके बैक टू बैक कई म्यूजिक वीडियोज आए हैं. कुछ में तो वो अपनी गर्लफ्रेंड हिमांशी खुराना संग नजर आए हैं.
आसिम रियाज को हमारी तरफ से ऑल द बेस्ट.
aajtak.in