कृष्णा अभिषेक और आरती सिंह टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर सिबलिंग्स हैं. वे जब भी साथ आते हैं एक दूसरे की टांग खिंचाई ही करते दिखते हैं. आरती सिंह और कृष्णा दोनों ही अच्छे डांसर हैं. अब क्योंकि कोरोना काल है, डिस्को नाइट्स नहीं हो सकती. ऐसे में भाई बहन की इस जोड़ी ने घर पर ही पार्टी की है.
आरती सिंह ने की भाई कृष्णा संग पार्टी
आरती सिंह ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वे अपने भाई कृष्णा संग बप्पी लहरी के सुपरहिट गाने तम्मा तम्मा पर डांस करती दिख रही हैं. कृष्णा और आरती शानदार डांस कर रहे हैं. वीडियो में कृष्णा का बेटा भी नजर आ रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए आरती सिंह ने लिखा- शनिवार... बाहर नहीं घर पर ही पार्टी करलो. कृष्णा जब भी डांस करता है मेरी आत्मा खुश हो जाती है.
इंडियन आइडल के सेट पर हिमेश रेशमिया को मिला पत्नी का मैसेज, सुनकर हुए भावुक
7 साल से कुमकुम भाग्य कर रहीं श्रीति झा, शो क्विट करने पर कही ये बात
वीडियो में कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह भी किचन में डांस करती दिख रही हैं. घर में फैमिली की फुलऑन पार्टी चल रही है. ब्लैक ड्रेस में आरती सिंह स्टनिंग लग रही हैं. वैसे ये पहली बार नहीं है कि आरती-कृष्णा ने घर पर पार्टी की हो. वे अक्सर पार्टी करते रहते हैं. दोनों एक-दूसरे की कंपनी काफी एंजॉय करते हैं.
आरती और कृष्णा आपस में जबरदस्त बॉन्ड शेयर करते हैं. बिग बॉस हाउस में भी आरती अपने भाई कृष्णा को मिस करती रहती थीं. फैमिली वीक में कृष्णा शो में आरती से मिलने भी आए थे.
aajtak.in