'अनुपमां' फेम आशीष मेहरोत्रा के पिता का हुआ निधन, शेयर की इमोशनल पोस्ट

'अनुपमां' में रुपाली गांगूली के ऑनस्क्रीन बड़े बेटे का किरदार निभा रहे एक्टर आशीष मेहरोत्रा के पिता का निधन हो गया है. सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट के जरिए उन्होंने फैन्स को यह जानकारी दी.

Advertisement
आशीष मेहरोत्रा आशीष मेहरोत्रा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST

टीवी के पॉपुलर शो 'अनुपमां' में रुपाली गांगूली के ऑनस्क्रीन बड़े बेटे का किरदार निभा रहे एक्टर आशीष मेहरोत्रा के पिता का निधन हो गया है. सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट के जरिए उन्होंने फैन्स को यह जानकारी दी. आशीष की पोस्ट पर रुपाली गांगूली ने कॉमेंट करते हुए उनके को श्रद्धांजलि दी और परिवार के लिए संवेदनाएं व्यक्त कीं. 

शेयर किया इमोशनल वीडियो
पिता को गले लगाते हुए आशीष ने एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है. आशीष ने कैप्शन में लिखा, "मेरे अनकम्फर्टेबल चैंप, आपने भले ही मुझे बाहरी दुनिया में छोड़ दिया हो, लेकिन अंदर आप मेरे अभी भी बसे हैं, शायद पहले से भी कई ज्यादा पास हैं. हमारे दोनों का शरीर अलग जरूर हो गया हो, लेकिन हमारी आत्मा अभी भी एक है. माफ कीजिएगा मैं यहां स्वार्थी हो रहा हूं, आप सिर्फ मेरे पापा हो, यह लाइन मेरी आपके लिए है. मैं जानता हूं कि आप हमें छोड़कर नहीं गए हो. बस उम्मीद कर रहा हूं कि मैं आपको इसी तरह पकड़े हुए हूं और आपको जाने नहीं दे रहा हूं. आई लव यू पापा. मैं नहीं कह सकता, आप हमारे साथ हो, बहुत कुछ अनकहा रह गया है." वीडियो में आशीष मेहरोत्रा पिता को गले लगाते नजर आ रहे हैं. वहीं, पिता की आंखे नम दिखाई दे रही हैं. 

Advertisement

शेयर की फोटो
आशीष ने पिता संग स्टेज शेयर करते हुए की भी एक फोटो शेयर की है. उन्होंने लिखा, "मेरा हंसता हुआ चेहरा जो हर तरफ केवल खुशियां ही बांटता है. और आपका भांगड़ा पर कूदना, इसी तरह मैं आपको अपने पास रखना चाहता हूं, पापा."

गौरतलब है कि आशीष मेहरोत्रा टीवी इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम है. वह सीरियल 'अनुपमां' में रुपाली गांगूली के बड़े बेटे परितोश शाह का ऑनस्क्रीन रोल निभाते हैं. इनकी सोशल मीडिया पर काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है. फैन्स इनके पिता के निधन पर शोक जता रहे हैं, साथ ही उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement