Sara Ali Khan के गाने Chaka Chak पर Anupamaa ने किया जबरदस्त डांस, फैंस को दिया चैलेंज

रुपाली इसकी लीड एक्ट्रेस हैं और उन्होंने इस शो में अनुपमा का रोल प्ले कर एक तगड़ा फैन फॉलोइंग बेस बना लिया है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं औप अपने फोटोज-वीडियोज से फैंस को एंटरटेन करती नजर आती हैं. हाल ही में रुपाली ने सारा अली खान के सुपरहिट गाने पर परफॉर्म किया है.

Advertisement
रुपाली गांगुली रुपाली गांगुली

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST
  • सारा अली खान के गाने पर अनुपमा का डांस
  • भाई के गाने को कर रही हैं प्रमोट

टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली आज हर घर-घर में लोगों की चहेती बन चुकी हैं. एक्ट्रेस के लिए ये शो वरदान साबित हुआ है और जो पॉपुलैरिटी उन्हें अभी तक किसी शो से नहीं मिली वो अनुपमां से मिल रही है. ये टीवी शो टीआरपी के मामले में सबसे आगे चलता है. रुपाली इसकी लीड एक्ट्रेस हैं और उन्होंने इस शो में अनुपमा का रोल प्ले कर एक तगड़ा फैन फॉलोइंग बेस बना लिया है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं औप अपने फोटोज-वीडियोज से फैंस को एंटरटेन करती नजर आती हैं. हाल ही में रुपाली ने सारा अली खान के सुपरहिट गाने पर परफॉर्म किया है.

Advertisement

चकाचक सॉन्ग पर अनुपमा का डांस 

भले ही अनुपमा का कैरेक्टर थोड़ा सीरियस है मगर रियल लाइफ में फैंस को रुपाली गांगुली का एक अलग ही बिंदास अंदाज देखने को मिलता है. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे सारा की फिल्म अतरंगी रे के सुपरहिट सॉन्ग चका चक पर डांस करती नजर आ रही हैं. रुपाली की ये डांस परफॉर्मेंस फैंस को काफी पसंद भी आ रही है. यही नहीं खुद रुपाली ने भी फैंस को ये हूक स्टेप रिक्रिएट करने का चैलेंज दिया है. 

 

एक्ट्रेस हमेशा की तरह अपने स्वीट आउटफिट में नजर आ रही हैं. उन्होंने व्हाइट फ्लोरल प्रिंटेड लेहंगा पहना है. उसके ऊपर उन्होंने पिंक चोली पहनी है. साथ ही डुपट्टे को उन्होंने साड़ी स्टाइल में रैप किया हुआ है. बेहद ही खूबसरत लग रहीं रुपाली का डांस भी कम खूबसूरत नहीं है. वीडियो शेयर करने के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि- मेरे भाई का गाना है. डांस तो बनता है. आइये हम लोग भी चकाचक हूक स्टेप रिक्रिएट करते हैं. @vijayganguly😘 मुझे तुमपर गर्व है. 

Advertisement

Katrina Kaif-Vicky Kaushal Wedding: विक्की संग दो तरह से शादी करेंगी कटरीना, ट्रेडिशनल के बाद होगी व्हाइट वेडिंग!

रुपाली के भाई ने किया है कोरियोग्राफ

बता दें कि अतरंगी रे का ये गाना सारा अली खान पर फिल्माया गया है. वे कई बार इसपर परफॉर्म भी कर चुकी हैं. इसके अलावा इसे श्रेया घोषाल ने गाया है और ए आर रहमान ने इसका म्यूजिक रचा है. वहीं रुपाली गांगुली के ही सगे भाई विजय गांगुली ने 'चकाचक' सॉन्ग को कोरियोग्राफ किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement